Fact Check : प्याज खरीदने के दावे के साथ वायरल वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की यह तस्वीर फेक है
विश्वास न्यूज की पड़ताल में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की वायरल तस्वीर को लेकर किया जा रहा वायरल दावा गलत साबित हुआ। वायरल तस्वीर एडिटेड हैं। असली तस्वीर में वो प्याज नहीं, बल्कि अरबी खरीदती हुई नजर आ रही है।
- By: Pragya Shukla
- Published: Oct 14, 2022 at 03:37 PM
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। फोटो में वो प्याज खरीदती हुई नजर आ रही है। तस्वीर को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि इन्होंने संसद में कहा था कि वे प्याज नहीं खाती हैं, लेकिन आज ये प्याज ही खरीद रही हैं।
विश्वास न्यूज की पड़ताल में तस्वीर को लेकर किया जा रहा वायरल दावा गलत साबित हुआ। वायरल तस्वीर एडिटेड हैं। असली तस्वीर में वो प्याज नहीं, बल्कि अरबी खरीदती हुई नजर आ रही है।
क्या है वायरल पोस्ट ?
फेसबुक यूजर Joshua Erpa ने वायरल तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा है, “ये तो झूठी निकली! बोलती थी मैं प्याज नही खाती और पूरे मोहल्ले की प्याज अकेली खरीद रही।”
पोस्ट के आर्काइव लिंक को यहां पर देखा जा सकता है।
पड़ताल
वायरल तस्वीर की सच्चाई जानने के लिए हमने फोटो को गूगल रिवर्स इमेज के जरिए सर्च किया। इस दौरान हमें वायरल तस्वीर से मिलती-जुलती तस्वीरें वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ऑफिस के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट मिली। तस्वीर को 8 अक्टूबर 2022 को शेयर किया गया है। दी गई जानकारी के मुताबिक, निर्मला सीतारमण ने चेन्नई के मयलापुर बाजार में सब्जियां खरीदी थी।
पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए हमने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट को खंगालना शुरू किया। इस दौरान हमें वायरल दावे से जुड़ा एक वीडियो 8 अक्टूबर 2022 को शेयर हुआ मिला। वीडियो को पूरा देखने पर हमने पाया कि निर्मला सीतारमण अरबी खरीदने के लिए उन्हें चुन रही होती हैं, फिर दुकान पर मौजूद महिला उन्हें अरबी रखने के लिए स्टील की टोकरी उठाकर देती हैं। वो अरबी उठाकर उसमें रखती हैं और महिला को पकड़ाती हैं। इसी दृश्य के स्क्रीनशॉट को एडिट कर गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है। वीडियो में 50 सेकेंड से इस दृश्य को देखा जा सकता है।
अधिक जानकारी के लिए हमने ग्राफिक डिजाइन एक्सपर्ट ओम प्रकाश से संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया कि वायरल दावा गलत है। यह तस्वीर एडिटेड है। प्याज को एडिट कर अलग से जोड़ा गया है।
गलत दावे को शेयर करने वाले फेसबुक यूजर Joshua Erpa की प्रोफाइल को हमने स्कैन किया। प्रोफाइल पर दी गई जानकारी के मुताबिक, यूजर जगदलपुर का रहने वाला है। फेसबुक पर यूजर को 304 लोग फॉलो करते हैं और 77 मित्र मौजूद हैं। नवंबर 2012 से यूजर फेसबुक पर सक्रिय है।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज की पड़ताल में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की वायरल तस्वीर को लेकर किया जा रहा वायरल दावा गलत साबित हुआ। वायरल तस्वीर एडिटेड हैं। असली तस्वीर में वो प्याज नहीं, बल्कि अरबी खरीदती हुई नजर आ रही है।
- Claim Review : निर्मला सीतारमण ने खरीदा प्याज।
- Claimed By : Joshua Erpa
- Fact Check : झूठ
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...