Fact Check: बांग्लादेश में हुए धर्मांतरण की तस्वीर को राजस्थान के नाम पर भ्रामक दावे से किया जा रहा वायरल

विश्वास न्यूज ने वायरल पोस्ट की विस्तार से जांच की। हमें पता चला कि वायरल पोस्ट फर्जी है। वायरल तस्वीर का राजस्थान से कोई संबंध है। वायरल तस्वीर बांग्लादेश के नरसिंगडी शहर की है।

नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। तस्वीर में कुछ लोग बैठे हुए नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि यह तस्वीर राजस्थान की है। जहां पर एक हिंदू परिवार के 5 लोगों ने इस्लाम धर्म अपना लिया है। विश्वास न्यूज ने वायरल पोस्ट की विस्तार से जांच की। हमें पता चला कि वायरल पोस्ट फर्जी है। वायरल तस्वीर का राजस्थान से कोई संबंध है। वायरल तस्वीर बांग्लादेश के नरसिंगडी शहर की है।

क्या है वायरल पोस्ट में?

ट्विटर यूजर Faisal Hussain ने वायरल तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा राजस्थान में आज एक ही परिवार के पाँच हिन्दू लोगो ने हिन्दू धर्म छोड कर इस्लाम धर्म अपना लिया ,,अल्लाह इनके परिवार में बरकत अता फरमां.!

वायरल पोस्‍ट के कंटेंट को यहां ज्‍यों का त्‍यों लिखा गया है। पोस्ट के आर्काइव्‍ड वर्जन को यहां देखें। फेसबुक पर भी यूजर्स इस दावे को शेयर कर रहे हैं।

https://twitter.com/faisalhussain9s/status/1470947653970120705

पड़ताल –

वायरल दावे का सच जानने के लिए हमने फोटो को गूगल रिवर्स इमेज के जरिए सर्च किया। इस दौरान हमें वायरल तस्वीर Hasan Aiob नामक बांग्लादेशी फेसबुक यूजर के अकाउंट पर प्राप्त हुई। पोस्ट को 8 दिसंबर 2021 को अपलोड किया गया था। पोस्ट में दी गई जानकारी के मुताबिक, वायरल तस्वीर बांग्लादेश के नरसिंगडी शहर की है।

प्राप्त जानकारी के आधार पर हमने गूगल पर कुछ कीवर्ड्स के जरिए सर्च किया। इस दौरान हमें वायरल तस्वीर से जुड़ी एक रिपोर्ट Narsingdi Times नाम बांग्लादेशी न्यूज वेबसाइट पर प्राप्त हुई। रिपोर्ट में दी गई जानकारी के अनुसार, नरसिंगडी के माधबड़ी में रहने वाले एक परिवार के 5 लोगों ने हिंदू धर्म छोड़कर इस्लाम अपना लिया था। यह तस्वीर उसी दौरान की है।

अधिक जानकारी के लिए विश्वास न्यूज ने दैनिक जागरण, जयपुर के प्रभारी नरेंद्र शर्मा से संपर्क किया। हमने वायरल दावे को वॉट्सऐप के जरिए उनके साथ शेयर किया। उन्होंने हमें बताया कि वायरल दावा गलत है। ऐसी कोई घटना हाल-फिलहाल में यहां पर नहीं हुई है। वायरल तस्वीर का राजस्थान से कोई संबंध नहीं है। लोग भ्रम फैलाने के लिए गलत दावे को शेयर कर रहे हैं।

पड़ताल के अंत में हमने इस पोस्ट को शेयर करने वाले ट्विटर यूजर Faisal Hussain की सोशल स्कैनिंग की। स्कैनिंग से हमें पता चला कि यूजर एक खास विचारधारा से प्रभावित है। यूजर के ट्विटर पर 7 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स है और यह अकाउंट अप्रैल 2021 से सक्रिय है।

निष्कर्ष: विश्वास न्यूज ने वायरल पोस्ट की विस्तार से जांच की। हमें पता चला कि वायरल पोस्ट फर्जी है। वायरल तस्वीर का राजस्थान से कोई संबंध है। वायरल तस्वीर बांग्लादेश के नरसिंगडी शहर की है।

Misleading
Symbols that define nature of fake news
पूरा सच जानें...

सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्‍यम से भी सूचना दे सकते हैं।

Related Posts
नवीनतम पोस्ट