आलिया भट्ट की बेटी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर विश्वास न्यूज़ की पड़ताल में फर्जी निकली। वायरल तस्वीर एडिटेड है। असली तस्वीर को एडिट कर आलिया भट्ट का चेहरा लगा दिया गया है। आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की तरफ से अभी तक बच्चे की तस्वीर शेयर नहीं की गई है
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट हाल में मां बनी हैं। सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस मदरहुड को एन्जॉय करते हुए कई तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक न्यूज़ वेबसाइट की खबर वायरल की जा रही जिसमें आलिया भट्ट और उनके बच्चे के नाम पर एक तस्वीर को अपलोड किया गया है। अब कुछ यूजर्स इसे आलिया भट्ट और उनकी बेटी राहा की असली तस्वीर समझकर शेयर कर रहे हैं।
विश्वास न्यूज की पड़ताल में वायरल दावा गलत साबित हुआ। आलिया भट्ट की बच्चे के साथ वायरल तस्वीर एडिटेड है। असली तस्वीर आलिया भट्ट कि नहीं, बल्कि किसी अन्य महिला की है। जिसके चेहरे को एडिट कर आलिया भट्ट का चेहरा लगा दिया गया है। आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की तरफ से अभी तक बच्चे की तस्वीर शेयर नहीं की गई है।
फेसबुक पेज Bollywood Dhamaka ने 22 जनवरी 2023 को वायरल तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, “आलिया भट्ट अपनी बच्ची को दूध पिलाते हुए सोशल मीडिया पर फोटो डाली, हो गई वायरल।”
सोशल मीडिया पर अन्य यूजर इस पोस्ट से मिलते-जुलते दावों को शेयर कर रहे हैं। पोस्ट के आर्काइव वर्जन को यहां देखा जा सकता है।
वायरल तस्वीर की सच्चाई जानने के लिए हमने गूगल पर संबंधित कीवर्ड्स से सर्च करना शुरू किया, लेकिन हमें वायरल दावे से जुड़ी कोई विश्वसनीय मीडिया रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई। हमने आलिया भट्ट के सोशल मीडिया अकाउंट्स को भी खंगाला। हालांकि, हमें वहां पर भी बच्चे की कोई तस्वीर पोस्ट नहीं मिली।
पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए हमने वायरल तस्वीर को गूगल लेंस के ज़रिए सर्च किया। mangalorean.com की वेबसाइट पर 31 जुलाई 2020 को प्रकाशित आर्टिकल में वायरल तस्वीर मिली, पर ये तस्वीर आलिया भट्ट और उनकी बेटी की नहीं , बल्कि किसी अन्य महिला की है।
कई अन्य वेबसाइट पर तस्वीर के साथ प्रकाशित आर्टिकल को पढ़ा जा सकता है। नीचे दर्शाए गए कोलाज में ओरिजिनल तस्वीर और उसके साथ की गई छेड़छाड़ के बाद बनाई गई फेक तस्वीर के बीच के अंतर को स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है।
विश्वास न्यूज ने दैनिक जागरण, मुंबई की वरिष्ठ संवाददाता स्मिता श्रीवास्तव से संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया कि वायरल दावा गलत है। आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की तरफ से अभी तक बच्चे की तस्वीर को शेयर नहीं किया गया है।
विश्वास न्यूज ने पड़ताल के अंत में फर्जी पोस्ट को शेयर करने वाले पेज की सोशल स्कैनिंग की। प्रोफाइल पर दी गई जानकारी के मुताबिक, पेज को 31 हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। फेसबुक पर इस पेज को 10 मई 2014 को बनाया गया था।
निष्कर्ष: आलिया भट्ट की बेटी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर विश्वास न्यूज़ की पड़ताल में फर्जी निकली। वायरल तस्वीर एडिटेड है। असली तस्वीर को एडिट कर आलिया भट्ट का चेहरा लगा दिया गया है। आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की तरफ से अभी तक बच्चे की तस्वीर शेयर नहीं की गई है
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।