विश्वास न्यूज की पड़ताल में तनिष्क के ऑफर को लेकर वायरल दावा गलत साबित हुआ। तनिष्क की तरफ से ऐसा कोई ऑफर नहीं दिया गया है। इसके साथ में फिशिंग लिंक वायरल हो रहा है। विश्वास न्यूज पहले भी इस तरह के मैसेज का फैक्ट चेक कर चुका है।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। भारत में फेस्टिव सीजन की शुरुआत हो चुकी है और इसी के साथ ही कंपनियों ने ग्राहकों को अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए की स्पेशल ऑफर्स की भी शुरुआत कर दी है। इसी बीच ज्वेलरी ब्रांड तनिष्क के नाम से एक लिंक तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लिंक को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि तनिष्क ने एक स्पेशल ऑफर जारी किया है, जिसके जरिए कुछ आसान से सवालों के जवाब देकर 6000 रुपये जीते जा सकते हैं।
विश्वास न्यूज की पड़ताल में वायरल दावा गलत साबित हुआ। तनिष्क की तरफ से ऐसा कोई ऑफर नहीं दिया गया है। फिशिंग लिंक गलत दावे के साथ वायरल हो रहा है। विश्वास न्यूज पहले भी इस तरह के मैसेज का फैक्ट चेक कर चुका है।
फेसबुक यूजर Chunuram Singh ने वायरल लिंक को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, “दिवाली का तोहफा।”
पोस्ट के आर्काइव लिंक को यहां पर देखा जा सकता है।
वायरल दावे की सच्चाई जानने के लिए हमने सबसे पहले तनिष्क की वेबसाइट और सोशल मीडिया अकाउंट्स को खंगालना शुरू किया, लेकिन हमें वायरल वायरल पोस्ट जैसा कोई ऑफर वहां पर नहीं मिला। हमें तनिष्क के फेसबुक पेज पर हालिया ऑफर से जुड़ी एक पोस्ट मिली। पोस्ट के अनुसार, तनिष्क सोने और डायमंड की ज्वेलरी के मेकिंग चार्जेज पर 20 प्रतिशत की छूट दे रहा है।
सर्च के दौरान हमने पाया कि कई सोशल मीडिया यूजर्स ने वायरल पोस्ट के बारे में जागरूकता पोस्ट भी साझा की है। एक ट्विटर यूजर ने तनिष्क को टैग करते हुए इस ऑफर की सच्चाई के बारे में पूछा। जिसका जवाब देते हुए तनिष्क ने रिप्लाई किया कि कंपनी की तरफ से ऐसा कोई भी ऑफर नहीं चलाया जा रहा है।
हमें तनिष्क की आधिकारिक वेबसाइट के चैटबॉक्स पर जाकर एक विशेषज्ञ (रक्षिता) से इस ऑफर के बारे में बातचीत की। उन्होंने भी हमें यही बताया कि यह दावा और लिंक दोनों ही फर्जी हैं।
हमारी अब तक की पड़ताल में ये साबित होता है कि तनिष्क द्वारा इस तरह का कोई ऑफर नहीं दिया जा रहा है। इसलिए हमने पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए लिंक की सच्चाई के बारे में जानना शुरू किया।
सबसे पहले हमने यूआरएल को गौर से देखा। इस दौरान हमने पाया कि वायरल लिंक पर क्लिक करने पर जो वेबसाइट खुलकर सामने आती है, वो असली वेबसाइट से काफी अलग है। असली वेबसाइट का यूआरएल tanishq.co.in है, जबकि फर्जी वेबसाइट के लिंक alentll.top और ‘adidasiwang.xyz‘ हैं। इतना ही नहीं, जब हम लिंक पर क्लिक करते हैं, तो हमारा सिस्टम हमें सावधान रहने की सलाह देता है और बताता है कि ये वेबसाइट आपकी निजी जानकारियां चुरा सकती है।
दूसरी गौर करने वाली बात हमने ये पाई कि URL का डोमेन .cn है, जो कि अधिकतर चीन की वेबसाइट के डोमेन का होता है।
तीसरी गौर करने वाली बात ये है कि लिंक में इस्तेमाल किए गए मॉडलों की तस्वीरें धुंधली हैं और ठीक वैसी ही हैं जैसी कि तनिष्क की मूल वेबसाइट पर इस्तेमाल की गई हैं, ताकि यूजर्स को आसानी से ठगा जा सके।
गो डैडी वेबसाइट पर ‘WHOIS डेटाबेस’ की जांच करने पर, हमने पाया कि वेबसाइट का एरिज़ोना, यूएस में पंजीकृत है।
अधिक जानकारी के लिए हमने साइबर एक्सपर्ट अनुज अग्रवाल से संपर्क किया। हमने वायरल पोस्ट को उनके साथ शेयर किया। उन्होंने हमें बताया, ‘यह एक फिशिंग मैसेज है। जैसे-जैसे आप इस पर क्लिक करते जाएंगे, आपकी पर्सनल जानकारी साइबर ठग को मिलती जाएगी। इस तरह का मैसेज मिलने पर सबसे पहले उसका लिंक ध्यान से देखें, क्योंकि इस तरह की जानकारी कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और उसके सोशल मीडिया हैंडल्स से शेयर की जाती है।‘
पोस्ट को गलत दावे के साथ शेयर करने वाली यूजर Chunuram Singh की प्रोफाइल को हमने स्कैन किया। यूजर के 43 मित्र हैं। इसके अलावा कोई भी जानकारी यूजर ने अपनी प्रोफाइल पर नहीं दी हुई है।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज की पड़ताल में तनिष्क के ऑफर को लेकर वायरल दावा गलत साबित हुआ। तनिष्क की तरफ से ऐसा कोई ऑफर नहीं दिया गया है। इसके साथ में फिशिंग लिंक वायरल हो रहा है। विश्वास न्यूज पहले भी इस तरह के मैसेज का फैक्ट चेक कर चुका है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।