Fact Check : वीडियो में जिस व्यक्ति पर हमला हुआ, वे मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू नहीं हैं

विश्‍वास न्‍यूज की जांच में पोस्ट फर्जी साबित हुई। वीडियो में जिस व्यक्ति पर हमला किया गया, वह मालदीव के सांसद अब्दुल्ला शहीम अब्दुल हकीम हैं, न कि मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू।

नई दिल्‍ली (विश्‍वास न्‍यूज)। सोशल मीडिया पर मारपीट के एक वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि यह मालदीव की संसद में हुए विवाद का एक वीडियो है, जिसमें मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू की पिटाई होती दिख रही है।

विश्‍वास न्‍यूज ने इस पोस्ट की जांच की तो पता चला कि वीडियो में जिस व्यक्ति पर हमला किया गया, वह मालदीव के सांसद अब्दुल्ला शहीम अब्दुल हकीम हैं, न कि मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू।

क्‍या हो रहा है वायरल

 फेसबुक यूजर ज्योति कुमार लाठ  ने 1 फरवरी को 15  सेकंड का ये वीडियो पोस्‍ट करते हुए लिखा, “आज मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुझ्झू की संसद मे कुटाई हो गई……. हिन्दूओं से नफ़रत करना और भारत के बहिष्कार के कारण मालदीव की अर्थव्यवस्था डगमगा गई हैं………… ”

पोस्‍ट का आर्काइव वर्जन यहां देखें।

पड़ताल

विश्‍वास न्‍यूज ने वायरल वीडियो की जांच के लिए सबसे पहले इस वीडियो के स्क्रीनग्रैब्स को गूगल रिवर्स इमेज सर्च कर ढूंढा। हमें वीडियो के स्क्रीनशॉट के साथ एक खबर लाइवमिंत डॉट कॉम की वेबसाइट पर मिली। फोटो के साथ कैप्शन लिखा था “Maldives’s MDP MP Isa and PNC MP Abdullah Shaheem Abdul Hakeem fight inside the parliament. (Screengrab) (X/@AdhadhuMV) (मालदीव के एमडीपी सांसद ईसा और पीएनसी सांसद अब्दुल्ला शाहीम अब्दुल हकीम के बीच संसद के अंदर लड़ाई हो गई। (स्क्रीनग्रैब) (X/@AdhadhuMV))”

यहाँ से हिंट लेकर हमने कीवर्ड सर्च किया तो हमें यही वीडियो मालदीव के मंत्री मालशा शरीफ द्वारा 28 जनवरी, 2024 को ट्वीट किया मिला। शरीफ ने वीडियो पोस्ट किया और लिखा, “अनुवादित: एमडीपी के संसद सदस्य अहमद ईसा सांसद शहीम की गर्दन पर घुटने के बल बैठे दिखाई दे रहे हैं, जबकि शहीम सांस लेने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। यह एक जानबूझकर किया गया प्रयास था।” शहीम को चोट पहुँचाई गयी है। उसकी मृत्यु हो सकती थी। सांसद ईसा का हिंसा का एक लंबा इतिहास है। उनकी पूर्व पत्नी ने उनके खिलाफ घरेलू दुर्व्यवहार के लिए शिकायत भी दर्ज कराई थी और यह भी कहा गया है कि उन्होंने अपने बच्चे को चोट पहुँचाने की कोशिश की थी। किसी को इतना हिंसक नहीं होना चाहिए।’ स्वतंत्र रूप से जीने में सक्षम हो।”

हमें ढूंढ़ने पर इस मामले में कई खबरें मिलीं, जिसमें एमपी शहीम के जख्मी होने की बात थी, मगर हमें कहीं भी मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू की पिटाई होने की कोई खबर नहीं मिली।

हमने इस विषय में दैनिक जागरण के लिए इंटरनेशनल अफेयर्स कवर करने वाले पत्रकार जेपी रंजन से बात की। उन्होंने कन्फर्म किया कि मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू पर ऐसा कोई हमला नहीं हुआ है। वीडियो में जिन पर हमला हुआ है, वे मालदीव के सांसद अब्दुल्ला शहीम अब्दुल हकीम हैं।

वायरल पोस्ट को फर्जी दावे के साथ शेयर करने वाली फेसबुक यूजर ज्योति कुमार लाठ के 12  हजार से अधिक फॉलोअर्स हैं।

निष्कर्ष: विश्‍वास न्‍यूज की जांच में पोस्ट फर्जी साबित हुई। वीडियो में जिस व्यक्ति पर हमला किया गया, वह मालदीव के सांसद अब्दुल्ला शहीम अब्दुल हकीम हैं, न कि मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू।

False
Symbols that define nature of fake news
पूरा सच जानें...

सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्‍यम से भी सूचना दे सकते हैं।

Related Posts
नवीनतम पोस्ट