विश्वास न्यूज ने वायरल पोस्ट की जांच की। पड़ताल में वायरल पोस्ट भ्रामक निकली। यह मामला वर्ष 2021 का है। उस वक्त वीडियो वायरल होने के बाद इस घटना में शामिल पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की गई थी। उसी पुरानी घटना के वीडियो को अब गलत दावों से वायरल किया जा रहा है।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर यूपी पुलिस के अत्याचार से जुड़े एक वीडियो को वायरल करते हुए इसे अभी का बताया जा रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक शख्स की बेरहमी से पिटाई की जा रही है। इस पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि नोएडा के पुलिसकर्मी ने एक शख्स को बैट से बुरी तरह पीटा। विश्वास न्यूज ने वायरल पोस्ट की जांच की। पड़ताल में वायरल पोस्ट भ्रामक निकली। यह मामला वर्ष 2021 का है। उस वक्त वीडियो वायरल होने के बाद इस घटना में शामिल पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की गई थी। उसी पुरानी घटना के वीडियो को अब गलत दावों से वायरल किया जा रहा है।
इंस्टाग्राम पर सोहन शर्मा नाम के यूजर ने वायरल वीडियो को पोस्ट करते हुए दावा किया, ‘देखिये कैसे बल्ले से पुलिसकर्मी शॉट लगा रहा है. इस बैटिंग की वीडियो वायरल हो रही है। अब उम्मीद है कि इन पुलिस कर्मी को अंपायर पवेलियन जरूर भेज देंगे। वायरल हो रही वीडियो नोएडा सेक्टर 142 की बताई जा रही है। नोएडा पुलिस कमिश्नरेट के अधिकारियों के बाद आला अधिकारियों का कहना है कि उन्हें सोशल मीडिया के जरिए वीडियो के बारे में पता चला है, संबंधित थानों और चौकियों से पता लगाया जा रहा है कि वीडियो कब का है।’
इस पोस्ट की बातों को यहां ज्यों का त्यों पेश किया गया है। इस पोस्ट के आर्काइव वर्जन को यहां क्लिक कर देखा जा सकता है।
विश्वास न्यूज ने वायरल पोस्ट की जांच के लिए सबसे पहले गूगल ओपन सर्च टूल का सहारा लिया। संबंधित कीवर्ड को यहां टाइप करके सर्च करने पर हमें जी न्यूज की वेबसाइट पर एक खबर मिली। 14 दिसंबर 2022 की इस खबर में बताया गया कि नोए़डा पुलिस के दो सिपाही के युवक की बल्ले से पिटाई का वीडियो डेढ़ साल पुराना बताया गया। पुलिस द्वारा युवक की पिटाई का ये वीडियो नोएडा का बताया जा रहा है। पूरी खबर यहां पढ़ें।
सर्च के दौरान यूपी तक नाम के एक यूट्यूब चैनल पर हमें एक खबर मिली। इस खबर में बताया गया कि वायरल वीडियो पुराना है। नोएडा पुलिस की ओर से वीडियो का खंडन करते हुए बताया गया कि यह पुराना है। वीडियो 55 लाख की लूट से जुड़े मामले का है। पुलिस जिस शख्स की पिटाई कर रही है, वह ड्राइवर का है। पूरी खबर यहां देखें।
यूपी पुलिस के फैक्ट चेक ट्विटर हैंडल पर हमें एक स्पष्टीकरण मिला। 14 दिसंबर 2022 को किए गए इस ट्वीट में वायरल पोस्ट के स्क्रीनशॉट का इस्तेमाल करते हुए लिखा गया कि प्रकरण 2021 से संबंधित है, जिसमें तत्समय आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा चुकी है। नोएडा पुलिस द्वारा इस भ्रामक पोस्ट का खंडन किया गया है। कृपया बिना सत्यापन के भ्रामक पोस्ट कर अफवाह न फैलाएं।
पड़ताल के दौरान डीसीपी सेंट्रल नोएडा के ट्विटर हैंडल पर भी हमें एक खंडन मिला। इसमें बताया गया कि थाना सेक्टर 142 के पुलिस कर्मियों द्वारा बल्ले से पिटाई करते हुए वीडियो 2021 का है।
विश्वास न्यूज ने जांच को आगे बढ़ाते हुए दैनिक जागरण के क्राइम रिपोर्टर प्रवीण विक्रम सिंह से संपर्क किया। उनके साथ वायरल पोस्ट को शेयर किया। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि यह वीडियो 1 साल पुराना है जब सेक्टर 142 थाना सेक्टर 144 चौकी हुआ करती थी। उस दौरान जब वीडियो 2021 में वायरल हुआ था तो पुलिस कर्मियों के खिलाफ पूर्व में कार्यवाही की जा चुकी है।
दैनिक जागरण इस वीडियो को लेकर 16 दिसंबर के नोएडा संस्करण में एक खबर भी प्रकाशित की। इस खबर में भी वायरल वीडियो को पुराना बताया।
पड़ताल के अंत में पुराने वीडियो को अभी का बताकर वायरल करने वाले यूजर की जांच की गई। इंस्टाग्राम यूजर सोहन शर्मा के 1200 फॉलोअर हैं। उन्होंने अब तक 174 पोस्ट की हैं।
निष्कर्ष : विश्वास न्यूज की जांच में पता चला कि नोएडा पुलिस के अत्याचार के जिस वीडियो को अभी का बताकर वायरल किया जा रहा है, वह पुराना है। नोएडा पुलिस की ओर से स्पष्ट करते हुए इसे पुराना बताया गया है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।