विश्वास न्यूज ने वायरल पोस्ट की जांच की। दावा भ्रामक साबित हुआ। दरअसल 11 नवंबर 2019 को हैदराबाद के काचीगुड़ा रेलवे स्टेशन पर हादसा हुआ था। उसी से जुड़े सीसीटीवी फुटेज को कुछ लोग ओडिशा के बालेश्वर के पास हुए ट्रेन हादसे का बताकर भ्रम फैला रहे हैं।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। ओडिशा में हुए रेल हादसे के बाद से ही सोशल मीडिया में कई प्रकार की फेक और भ्रामक पोस्ट वायरल हो रही है। अब एक वीडियो को वायरल करते हुए उसे ओडिशा रेल हादसे का सीसीटीवी फुटेज बताया जा रहा है। विश्वास न्यूज ने वायरल पोस्ट की जांच की। दावा भ्रामक साबित हुआ। दरअसल 11 नवंबर 2019 को हैदराबाद के काचीगुड़ा रेलवे स्टेशन पर हादसा हुआ था। उसी से जुड़े सीसीटीवी फुटेज को कुछ लोग ओडिशा के बालेश्वर के पास हुए ट्रेन हादसे का बताकर भ्रम फैला रहे हैं।
फेसबुक पेज जेके अपडेट ने 4 जून को एक वीडियो को बालासोर का बताते हुए लिखा कि ओडिशा के बालासोर ट्रेन एक्सीडेंट का सीसीटीवी फुटेज।
वायरल वीडियो के साथ लिखे गए कंटेंट को यहां ज्यों का त्यों ही लिखा गया है। सच मानकर दूसरे यूजर्स भी विभिन्न प्लेटफार्म पर इसे वायरल कर रहे हैं। पोस्ट का आर्काइव वर्जन यहां देखें।
विश्वास न्यूज ने वायरल क्लिप के ऑरिजिनल सोर्स को खोजने के लिए गूगल रिवर्स सर्च इमेज टूल से लेकर गूगल लेंस तक का इस्तेमाल किया, लेकिन इससे हमें कोई खास सफलता नहीं मिली। जांच को आगे बढ़ाते हुए यूट्यूब पर ऑरिजिनल वीडियो को सर्च करना शुरू किया गया। अलग-अलग कीवर्ड की मदद से सर्च करने पर यह वीडियो तीन साल पहले ‘वॉयस ऑफ अमेरिका’ नाम के एक यूट्यूब चैनल पर मिला। 12 नवंबर 2019 को अपलोड इस वीडियो को लेकर बताया गया कि यह घटना हैदराबाद में 11 नवंबर 2019 को हुई थी। यह घटना का सीसीटीवी फुटेज भारतीय रेलवे की ओर रिलीज किया गया था।
इस वीडियो के आधार पर घटना के बारे में जानकारी जुटानी शुरू की गई। कीवर्ड सर्च के जरिए टीवी 9 भारतवर्ष के यूट्यूब चैनल पर एक खबर मिली। तीन साल पहले अपलोड इस खबर में बताया गया कि हैदराबाद के पास काचीगुड़ा स्टेशन पर आमने-सामने दो ट्रेन आ गई थीं। इस खबर में सीसीटीवी फुटेज का इस्तेमाल किया गया था।
घटना से संबंधित खबर हमें जागरण डॉट कॉम पर भी मिली। 11 नवंबर 2019 को पब्लिश इस खबर में बताया गया, “हैदराबाद के काचीगुड़ा रेलवे स्टेशन पर दो ट्रेनों के बीच हुई टक्कर में 12 लोग घायल हो गए। यह घटना तब हुई, जब सुबह 10.30 बजे के करीब कुरनूल सिटी-सिकंदराबाद रेलवे इंटरसिटी एक्सप्रेस से मल्टी-मोडल ट्रांजिट सिस्टम (MMTS) ट्रेन टकरा गई। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को हैदराबाद के काचीगुड़ा रेलवे स्टेशन पर दो ट्रेनों के बीच हुई टक्कर में 12 लोग घायल हो गए।” पूरी खबर यहां पढ़ें।
विश्वास न्यूज ने पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए हैदराबाद जोन के रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी राजेश कल्याण से संपर्क किया। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि वायरल वीडियो पुराना है। काचीगुड़ा में यह एक्सीडेंट हुआ था। इसका ओडिशा से कोई संबंध नहीं है।
साउथ ईस्ट रेलवे के सीपीआरओ आदित्य कुमार चौधरी ने जानकारी देते हुए वायरल पोस्ट को फेक बताया। उन्होंने स्पष्ट किया कि ओडिशा रेल हादसे का इस वीडियो से कोई ताल्लुक नहीं है।
पड़ताल के अंत में फेसबुक पेज Jkupdate की सोशल स्कैनिंग की गई। पता चला कि यूजर को पांच हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं।
निष्कर्ष : विश्वास न्यूज की पड़ताल में पता चला कि हैदराबाद में तीन साल पहले हुए एक रेल हादसे के सीसीटीवी फुटेज को अब ओडिशा हादसे का बताकर वायरल किया जा रहा है। जांच में वायरल पोस्ट भ्रामक साबित हुई।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।