अहमदाबाद एयरपोर्ट का नाम सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से बदल कर अडानी एयरपोर्ट नहीं रखा गया है, वायरल पोस्ट भ्रामक है। हालांकि, अडानी ग्रुप ने अगले 50 सालों के लिए इस एयरपोर्ट के संचालन का ठेका लिया है, लिहाजा शहर में ब्रांडिंग अडानी एयरपोर्ट के नाम से की जा रही है, लेकिन ऑन रिकॉर्ड्स एयरपोर्ट का नाम नहीं बदला गया है।
नई दिल्ली (विश्वास टीम)। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रही है, जिसके जरिए दावा किया जा रहा है कि अहमदाबाद एयरपोर्ट का नाम सरदार वल्लभभाई पटेल एयरपोर्ट से बदलकर अडानी एयरपोर्ट रख दिया गया है। पोस्ट के साथ एक तस्वीर भी है, जिसमें कुछ लोग एक बड़ी-सी चाबी हाथ में लिए खड़े दिख रहे हैं।
विश्वास न्यूज ने पड़ताल में पाया कि वायरल पोस्ट में किया गया दावा भ्रामक है। पिछले साल ही अडानी समूह ने सबसे ऊंची बोली लगाकर 50 सालों के लिए अहमदाबाद समेत देश के कुछ हवाई अड्डों के संचालन का ठेका लिया था। इसके चलते अहमदाबाद एयरपोर्ट के बाहर ब्रांडिंग अडानी एयरपोर्ट के नाम से की जा रही है, लेकिन एयरपोर्ट का नाम नहीं बदला गया है।
क्या है वायरल पोस्ट में?
फेसबुक यूजर Vijay Singh ने बड़ी-सी चाबी पकड़े कुछ लोगों की एक तस्वीर साझा की, जिसके नीचे लिखा गया है: कल तक अहमदाबाद एयरपोर्ट का नाम सरदार वल्लभभाई पटेल एयरपोर्ट था अब अडानी एयरपोर्ट हो गया है मुंह पर मास्क लगाकर रखें।
पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है।
पड़ताल
विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल शुरू करते हुए अहमदाबाद एयरपोर्ट के बारे में इंटरनेट पर सर्च किया तो हमें कुछ मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं, जिनके अनुसार फरवरी 2019 में ही अडानी ग्रुप ने अहमदाबाद के एसवीपी एयरपोर्ट के अलावा जयपुर, मेंगलोर त्रिवेंद्रम और लखनऊ एयरपोर्ट के संचालन का ठेका सबसे ऊंची बोली लगाकर अगले 50 साल के लिए हासिल किया था।
हमने वायरल पोस्ट के साथ नजर आ रही तस्वीर को जब गूगल रिवर्स सर्च की मदद से ढूंढा तो हमें एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के 7 नवंबर 2020 को किए एक ट्वीट में यह तस्वीर मिली। एएआई ने ट्वीट कर जानकारी दी थी कि 6 नवंबर मध्यरात्रि एएआई के वरिष्ठ अधिकारियों ने मेमोरेंडम एक्सचेंज करते हुए अहमदाबाद एयरपोर्ट अडानी समूह को सौंपा।
हमें एएआई के अहमदाबाद एयरपोर्ट अडानी ग्रुप को सौंपने से संबंधित कई मीडिया रिपोर्ट्स भी मिलीं।
हमने अहमदाबाद एयरपोर्ट के पब्लिक इन्फॉर्मेशन ऑफिसर संदीप यादव से संपर्क किया। उन्होंने बताया कि एयरपोर्ट का नाम नहीं बदला गया है। हालांकि, शहर में जहां भी होर्डिंग्स लगाए जा रहे हैं वहां ब्रांडिंग अडानी एयरपोर्ट के नाम से की जा रही है, लेकिन एयरपोर्ट के बाहर भी सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट ही लिखा हुआ है। एयरपोर्ट का नाम नहीं बदला है, वायरल पोस्ट भ्रामक है।
फेसबुक पर यह पोस्ट Vijay Singh नामक यूजर ने साझा की थी। यूजर की प्रोफाइल स्कैन करने पर हमने पाया कि यूजर कुरुक्षेत्र,हरियाणा का रहने वाला है।
निष्कर्ष: अहमदाबाद एयरपोर्ट का नाम सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से बदल कर अडानी एयरपोर्ट नहीं रखा गया है, वायरल पोस्ट भ्रामक है। हालांकि, अडानी ग्रुप ने अगले 50 सालों के लिए इस एयरपोर्ट के संचालन का ठेका लिया है, लिहाजा शहर में ब्रांडिंग अडानी एयरपोर्ट के नाम से की जा रही है, लेकिन ऑन रिकॉर्ड्स एयरपोर्ट का नाम नहीं बदला गया है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।