विश्वास न्यूज की पड़ताल में केबीसी के नाम से वायरल हो रहा 25 लाख रुपये की लॉटरी वाला दावा फर्जी निकला। ऐसे मैसेज पर भरोसा करने से वित्तीय नुकसान उठाना पड़ सकता है।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रही है, इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमिताभ बच्चन और मुकेश अंबानी की तस्वीर का इस्तेमाल करते हुए लकी ड्रॉ में 25 लाख जीतने की बात कही गई है। विश्वास न्यूज ने वायरल पोस्ट की जांच की और हमारी जांच में यह पोस्ट फर्जी साबित हुई। विश्वास न्यूज अपने पाठकों से अनुरोध करता है कि ऐसी पोस्ट पर बिल्कुल भी भरोसा न करें।
फेसबुक पेज Online 8171 ने 5 मार्च को यह पोस्ट शेयर किया है। पोस्ट में लिखा है,“अनुबंध प्रिय ग्राहक तुम्हारा जीवन अच्छा है कि आप 25,00,000 का भुगतान कर सकते हैं, केबीसी JIO विभाग द्वारा कंपनी की राशि और विनियमों का पूरी तरह से उपयोग करके अपने मूल्य को कम करें। भाग्यशाली ड्रा धारक का नाम अमिताभ बच्चन, मुकेश अंबानी, नरेंद्र मोदी।”
नमस्कार आप के लिए गुड न्यूज़ है आप के नंबर पर लाटरी लगा है 25,00,000 /- लाख रुपए का। आपको बधाई हो ये लाटरी KBC , JIO डिपार्टमेंट की तरफ से लगी है। कृपया कर के कंपनी के नियम को समझना होगा। जिन लोगों ने लकी ड्रा करवाया है उनके ये नाम हैं : अमिताभ बच्चन , मुकेश अंबानी और नरेंद्र मोदी।
पोस्ट पर एक मोबाइल नंबर और लॉटरी नंबर लिखा हुआ है। पोस्ट के कंटेंट को यहां ज्यों का त्यों लिखा गया है। इसके आर्काइव वर्जन को यहां देखें।
कौन बनेंगे करोड़पति से जुड़ा यह दावा पहले भी कई बार समान दावों के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है , जिसकी पड़ताल विश्वास न्यूज़ ने की थी। तब विश्वास न्यूज की पड़ताल में केबीसी के नाम पर वायरल पोस्ट फर्जी साबित हुई थी। आप हमारी पहले की पड़ताल को यहां पढ़ सकते हैं।
अधिक जानकारी के लिए विश्वास न्यूज़ ने इंडियन साइबर आर्मी के अध्यक्ष और भारतीय पुलिस के साइबर अपराध सलाहकार किसलय चौधरी से संपर्क किया। उनके साथ वायरल पोस्ट को शेयर किया। उन्होंने कहा कि दावा फर्जी है। वॉट्सऐप पर इस तरह की पोस्ट शेयर करके लोगों को लॉटरी लगने का झांसा देकर ठगी की जाती है। इस तरह के किसी भी पोस्ट पर भरोसा नहीं करना चाहिए।’
पड़ताल के अंत में हमने केबीसी लॉटरी से जुड़ी फर्जी पोस्ट को शेयर करने वाले पेज की जांच की। जांच में पता चला कि इस पेज को 11 लोग फॉलो करते हैं।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज की पड़ताल में केबीसी के नाम से वायरल हो रहा 25 लाख रुपये की लॉटरी वाला दावा फर्जी निकला। ऐसे मैसेज पर भरोसा करने से वित्तीय नुकसान उठाना पड़ सकता है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।