Fact Check : वायरल वीडियो में नाचते दिख रहे शख्स ऋषि सुनक नहीं, पूर्व क्रिकेटर आशीष नेहरा हैं
विश्वास न्यूज़ ने पड़ताल में वायरल दावे को भ्रामक पाया। वायरल वीडियो में डांस करते नजर आ रहे शख्स ऋषि सुनक नहीं, बल्कि पूर्व क्रिकेटर आशीष नेहरा हैं।
- By: Jyoti Kumari
- Published: Oct 28, 2022 at 03:06 PM
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। भारतीय मूल के ऋषि सुनक पहले भारतवंशी हैं, जो ब्रिटेन के प्रधानमंत्री का पद संभालेंगे। ऋषि सुनक के ब्रिटेन के पीएम बनने के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें कुछ लोगों को तालियां बजाते हुए और एक शख्स को नाचते हुए देखा जा सकता है। वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि ऋषि सुनक प्रधानमंत्री बनने के बाद डांस कर रहे हैं। वायरल वीडियो में Sony Ten 3 का लोगो लगा हुआ है। विश्वास न्यूज की पड़ताल में वायरल दावा गलत साबित हुआ। वायरल वीडियो में नजर आ रहे शख्स ऋषि सुनक नहीं, बल्कि पूर्व क्रिकेटर आशीष नेहरा हैं।
क्या है वायरल पोस्ट में ?
ट्विटर यूजर Maha Vinash Aghadi ने वायरल वीडियो को शेयर करते हुए अंग्रेजी में कैप्शन में लिखा है, “ #RishiSunak dances after becoming Prime Minister of United Kingdom.”
हिंदी अनुवाद :यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री बनने के बाद ऋषि सुनक डांस करते हुए।
सोशल मीडिया पर अन्य यूजर इस पोस्ट से मिलते-जुलते दावों को शेयर कर रहे हैं। पोस्ट के आर्काइव वर्जन को यहां देखा जा सकता है।
पड़ताल
वायरल दावे की पड़ताल के लिए हमने सबसे पहले वीडियो में कुछ की-फ्रेम्स निकालकर उन्हें गूगल रिवर्स इमेज से सर्च किया। इस दौरान हमें यह वीडियो स्पोर्ट्स वेबसाइट Sportskeeda कि वेबसाइट पर प्रकाशित खबर में मिली। 7 अगस्त 2021 को प्रकाशित खबर अनुसार ,’ टोक्यो ओलंपिक खेलों में नीरज चोपड़ा के गोल्ड जीतते ही खुशी से नाचने लगे सुनील गावस्कर और आशीष नेहरा। खबर को यहां पढ़ा जा सकता है।
insidesport.in कि वेबसाइट पर भी 8 अगस्त 2021 को वायरल वीडियो से जुडी खबर को पढ़ा जा सकता है। खबर के मुताबिक, वीडियो में ऋषि सुनक नहीं, बल्कि पूर्व क्रिकेटर आशीष नेहरा हैं।
वायरल वीडियो को Sony Sports Network ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर 7 अगस्त 2021 को शेयर किया था। इसमें गावस्कर और आशीष नेहरा अपने साथियों संग नीरज के मैच का लुत्फ उठा रहे हैं।
इससे जुडी अन्य खबरों को यहां पढ़ा जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए खेल पत्रकार विप्लव कुमार से संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया कि वायरल दावा गलत है। यह वीडियो पुरानी है। वीडियो में नजर आ रहे शख्स क्रिकेटर आशीष नेहरा हैं, ऋषि सुनक नहीं।
पड़ताल के अंत में हमने वीडियो को गलत दावे के साथ शेयर करने वाले पेज की जांच। जांच में पता चला कि इस पेज को 10.6K लोग फॉलो करते हैं और इस पेज को सितंबर 2020 को बनाया गया था।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज़ ने पड़ताल में वायरल दावे को भ्रामक पाया। वायरल वीडियो में डांस करते नजर आ रहे शख्स ऋषि सुनक नहीं, बल्कि पूर्व क्रिकेटर आशीष नेहरा हैं।
- Claim Review : ऋषि सुनक प्रधानमंत्री बनने के बाद नाचते हुए।
- Claimed By : Maha Vinash Aghadi
- Fact Check : भ्रामक
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...