Fact Check: ट्रेन के नीचे आती लड़की का वीडियो पटना का नहीं, केरल का है, वायरल दावा भ्रामक
विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि पटना में महिला के साथ हुए ट्रेन हादसे को लेकर किया जा रहा वायरल दावा भ्रामक है। असल में वायरल वीडियो पटना में हुई घटना का नहीं, बल्कि केरल के कन्नूर में हुई घटना का है।
- By: Pragya Shukla
- Published: Nov 15, 2024 at 04:09 PM
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर ट्रेन हादसे का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़की जल्दबाजी में चलती हुई ट्रेन पकड़ने की कोशिश करते हुए उसके नीचे आ जाती है। वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि यह घटना पटना के राजेंद्र नगर के रेलवे स्टेशन पर हुई थी।
विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल दावा भ्रामक है। असल में वायरल वीडियो पटना में हुई घटना का नहीं, बल्कि केरल के कन्नूर में हुई घटना का है।
क्या हो रहा है वायरल ?
इंस्टाग्राम यूजर bkbiswas9 ने वायरल वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, “राजेंद्र नजर पटना की घटना….कृपया सावधानी रखें और अपना ध्यान रखें।”
पोस्ट के आर्काइव लिंक को यहां पर देखें।
पड़ताल
वायरल दावे की सच्चाई जानने के लिए हमने इनविड टूल की मदद से वीडियो के कई कीफ्रेम निकाले और उन्हें गूगल रिवर्स इमेज के जरिए सर्च किया। हमें दावे से जुड़ी एक रिपोर्ट जन्मभूमि नामक मलयालम न्यूज वेबसाइट पर मिली। रिपोर्ट को 3 नवंबर 2024 को प्रकाशित किया गया था। रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना केरल के कन्नूर में हुई थी।
प्राप्त जानकारी के आधार पर हमने गूगल पर संबंधित कीवर्ड्स की मदद से सर्च करना शुरू किया। हमें दावे से जुड़ी एक रिपोर्ट मातृभूमि की वेबसाइट पर मिली। रिपोर्ट को 3 नवंबर 2024 को प्रकाशित किया गया था। मौजूद जानकारी के मुताबिक, पुडुचेरी-मंगलुरु ट्रेन (16857) से थालास्सेरी से मंगलुरु तक एक लड़की यात्रा कर रही थी। सफर के बीच में लड़की दुकान से कुछ खाने के लिए उतर जाती है। इसी बीच जब लड़की सामान खरीद रही होती है तो ट्रेन चलने लगती है और लड़की ट्रेन पर चढ़ने का प्रयास करती है। इसी कोशिश में लड़की नीचे गिर जाती है। वहां पर मौजूद यात्री और पुलिसकर्मी इस बारे में ड्राइवर को बताते हैं और ट्रेन को रुकवाते हैं। रिपोर्ट के अनुसार, महिला को सुरक्षित बचा लिया जाता है और अस्पताल ले जाया जाता है।
अधिक जानकारी के लिए हमने केरल के मातृभूमि के रिपोर्टर वेणुगोपाल से संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया कि वायरल दावा भ्रामक है। यह घटना केरल के कन्नूर रेलवे स्टेशन पर हुई थी। महिला को सुरक्षित बचा लिया गया था और उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया था। महिला को गंभीर चोट नहीं आई थी।
अंत में हमने वीडियो को भ्रामक दावे के साथ वायरल करने वाले यूजर के अकाउंट को स्कैन किया। हमने पाया कि यूजर को एक लाख से अधिक लोग फॉलो करते हैं।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि पटना में महिला के साथ हुए ट्रेन हादसे को लेकर किया जा रहा वायरल दावा भ्रामक है। असल में वायरल वीडियो पटना में हुई घटना का नहीं, बल्कि केरल के कन्नूर में हुई घटना का है।
- Claim Review : पटना में ट्रेन हादसे का शिकार हुई लड़की।
- Claimed By : Inst user bkbiswas9
- Fact Check : झूठ
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...