विश्वास न्यूज की पड़ताल में सौगत रॉय के डांस वीडियो को लेकर वायरल दावा गलत निकला। वायरल वीडियो में सौगत रॉय के साथ अर्पिता मुखर्जी नहीं, बल्कि अभिनेत्री रवीना टंडन डांस करती हुई नजर आ रही है। वायरल वीडियो तकरीबन 3 साल पुराना है और फूड फेस्टिवल का है। जिसे लोग अब गलत दावे के साथ सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज): सोशल मीडिया पर टीएमसी सांसद सौगत रॉय के डांस के एक वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि वो अर्पिता मुखर्जी के साथ नाचते हुए नजर आ रहे हैं। विश्वास न्यूज की पड़ताल में वायरल दावा गलत निकला। वायरल वीडियो में सौगत रॉय के साथ अर्पिता मुखर्जी नहीं, बल्कि अभिनेत्री रवीना टंडन डांस करती हुई नजर आ रही है। वायरल वीडियो तकरीबन 3 साल पुराना है और फूड फेस्टिवल का है। जिसे लोग अब गलत दावे के साथ सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं।
फेसबुक यूजर Mohit Kumar ने वायरल वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, “सांसद सौगत रॉय के साथ भी डांस कर रही थी करोड़ो रुपये वाली गिरलफिरैंड अर्पिता मुखर्जी।”
वायरल वीडियो की सच्चाई जानने के लिए हमने वीडियो के कई ग्रैब्स निकाले और उन्हें गूगल रिवर्स इमेज के जरिए सर्च किया। इस दौरान हमें वायरल वीडियो से जुड़ी एक न्यूज रिपोर्ट वन इंडिया नामक एक बंगाली वेबसाइट पर 18 जनवरी 2019 को प्रकाशित मिली। रिपोर्ट में दी गई जानकारी के मुताबिक, सौगत रॉय के साथ अर्पिता मुखर्जी नहीं, बल्कि अभिनेत्री रवीना टंडन डांस कर रही थी। कई अन्य वेबसाइट ने भी इस खबर को प्रकाशित किया था।
पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए हमने गूगल पर संबंधित कीवर्ड्स के जरिए सर्च करना शुरू किया। इस दौरान हमें वायरल वीडियो Sangbad Pratidin नामक एक बंगाली यूट्यूब चैनल पर अपलोड मिला। वीडियो को 18 जनवरी 2019 को अपलोड किया गया था। कैप्शन में दी गई जानकारी के मुताबिक, वीडियो फूड फेस्टिवल के एक कार्यक्रम का है। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि सौगत रॉय के साथ अर्पिता मुखर्जी नहीं, बल्कि अभिनेत्री रवीना टंडन डांस कर रही हैं। इंडिया टुडे ने भी इस वीडियो को अपने फेसबुक पेज पर शेयर किया था।
पूरी तरह से पुष्टि करने के लिए हमने सौगत रॉय से संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया कि वायरल दावा गलत है। यह वीडियो जनवरी 2019 में हुए एक फूड फेस्टिवल का है। वीडियो में रवीना टंडन डांस कर रही हैं, अर्पिता मुखर्जी नहीं।
अंत में हमने पोस्ट शेयर करने वाली यूजर Mohit Kumar की प्रोफाइल को खंगालना शुरू किया। हमें पता चला कि यूजर के 245 फॉलोअर्स हैं। प्रोफाइल पर दी गई जानकारी के मुताबिक, यूजर उत्तराखंड का रहने वाला है।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज की पड़ताल में सौगत रॉय के डांस वीडियो को लेकर वायरल दावा गलत निकला। वायरल वीडियो में सौगत रॉय के साथ अर्पिता मुखर्जी नहीं, बल्कि अभिनेत्री रवीना टंडन डांस करती हुई नजर आ रही है। वायरल वीडियो तकरीबन 3 साल पुराना है और फूड फेस्टिवल का है। जिसे लोग अब गलत दावे के साथ सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।