Fact Check: राघव चड्ढा की एडिटेड तस्वीर को गलत दावे के साथ किया जा रहा शेयर
विश्वास न्यूज ने अपनी जांच में पाया कि वायरल दावा फर्जी है और तस्वीर को एडिट कर गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है। असली तस्वीर में राघव चड्ढा नए एमएसपी पर बनी कमेटी का विरोध कर रहे थे और पंजाब के किसानों के हक की बात कर रहे थे.
- By: Jyoti Kumari
- Published: Aug 1, 2022 at 10:42 AM
विश्वास न्यूज (नई दिल्ली)। आम आदमी पार्टी पंजाब के राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। तस्वीर में राघव चड्ढा महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने 2 पोस्टर पकड़ कर खड़े हुए हैं। पहले पोस्टर में लिखा है कि अरविंद केजरीवाल को सिंगापुर जाने दिया जाए और दूसरे में लिखा है कि दिल्ली और हरियाणा को पानी का समान अधिकार दिया जाए। सोशल मीडिया पर अब इस तस्वीर के साथ दावा किया जा रहा है कि पंजाब से राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा पंजाब के ही हितों के खिलाफ बोल रहे हैं। यूजर्स इस तस्वीर को सच मानकर शेयर कर रहे हैं। विश्वास न्यूज ने वायरल पोस्ट की पड़ताल की और जांच में इसे फर्जी पाया। असली तस्वीर को एडिट करके इसे झूठे दावों के साथ प्रसारित किया जा रहा है।
क्या है वायरल पोस्ट में?
फेसबुक यूजर “Harwinder Jassowal ” ने 22 जुलाई को पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “क्या पंजाब के राज्यसभा सदस्य पंजाब के हितों के लिए न्याय मांग रहे हैं? जरा फोटो देखिए।”
सोशल मीडिया पर कई अन्य यूजर्स ने भी इसी तरह के दावों के साथ इस पोस्ट को शेयर किया है। पोस्ट का आर्काइव वर्जन यहां देखा जा सकता है।
पड़ताल
वायरल दावे की सच्चाई का पता लगाने के लिए हमने गूगल रिवर्स इमेज की मदद ली। इस दौरान असली तस्वीर आम आदमी पार्टी पंजाब के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर 21 जुलाई 2022 को पोस्ट मिली। असली तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, “आप सांसद @raghav_chadha संसद में एमएसपी कमेटी के खिलाफ लगातार तीसरे दिन धरने का नेतृत्व कर रहे हैं। पंजाब इस कमेटी का हिस्सा क्यों नहीं है? सत्ताधारी दल (जिसने कृषि अधिनियमों का समर्थन किया) इस समिति का सदस्य क्यों है?” तो वहीं जो पोस्टर राघव चड्ढा ने पकड़े हुए उन पर लिखा हुआ है, एमएसपी कमेटी खारिज करें !! वहीं दूसरे पोस्टर पर लिखा है, यहां पंजाब के किसानों का हक वापिस दो! “
आम आदमी पार्टी ने 23 जुलाई 2022 को अपने आधिकारिक ट्विटर से एक ट्वीट कर इस पोस्ट को फर्जी बताया है। आप ने वायरल और असली तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, “FAKE NEWS ALERT बीजेपी और कांग्रेस के नेता सांसद राघव चड्ढा के पोस्टर को फोटोशॉप्ड कर फर्जी खबर फैला रहे हैं। फर्जी खबरों को फैलाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”
पड़ताल के दौरान हमें असली तस्वीर राघव चड्ढा के आधिकारिक फेसबुक अकाउंट पर भी प्राप्त हुई। 21 जुलाई 2022 को असली तस्वीर को शेयर करते हुए राघव चड्ढा ने किसानों के हित के बारे में बात की है। हमें वायरल तस्वीर के बारे में प्रकाशित कई खबरें मिलीं।
अधिक जानकारी के लिए हमने वायरल दावे के संबंध में आम आदमी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता मलविंदर सिंह कंग से संपर्क किया। हमने उनके साथ वायरल लिंक को साझा किया। मलविंदर सिंह कंग ने हमें बताया कि वायरल दावा गलत है, यह एक एडिटेड तस्वीर है। उन्होंने हमारे साथ एक फेसबुक पोस्ट के लिंक को भी शेयर किया। जिसमें इस तस्वीर को फर्जी बताया गया था।
अंत में हमने पोस्ट शेयर करने वाली यूजर Harwinder Jassowal की प्रोफाइल को खंगालना शुरू किया। हमें पता चला कि यूजर के पांच हजार से ज्यादा फ्रेंड्स हैं। प्रोफाइल पर दी गई जानकारी के मुताबिक, यूजर पंजाब का रहने वाला है।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज ने अपनी जांच में पाया कि वायरल दावा फर्जी है और तस्वीर को एडिट कर गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है। असली तस्वीर में राघव चड्ढा नए एमएसपी पर बनी कमेटी का विरोध कर रहे थे और पंजाब के किसानों के हक की बात कर रहे थे.
- Claim Review : पंजाब से राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा पंजाब के ही हितों के खिलाफ बोल रहे हैं।
- Claimed By : Harwinder Jassowal
- Fact Check : झूठ
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...