संयुक्त अरब अमीरात में बैंक ऑफ बड़ौदा के अल-नाईन ब्रांच को परिचालन संबंधी समस्याओं की वजह से बंद करने का फैसला लिया गया है। यह ब्रांच मार्च 2023 से बंद हो जाएगा और इस वजह से बैंक ने ग्राहकों को अपने खाताओं को बंद करने या उसे अबू धाबी ब्रांच में स्थानांतरित किए जाने की सूचना दी थी। शाखा के बाहर लोगों की भीड़ वाली तस्वीर इसी प्रक्रिया से संबंधित है, जिसे अडाणी प्रकरण से जोड़कर वायरल किया जा रहा है।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद मुश्किलों में घिरे अडाणी समूह को बैंक ऑफ बड़ौदा की तरफ से भविष्य में भी कर्ज दिए जाने की खबर के बाद सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही, जिसमें बैंक ऑफ बड़ौदा की एक शाखा के बाहर लोगों की कतार देखी जा सकती है। दावा किया जा रहा है कि बैंक ऑफ बड़ौदा की अडाणी समूह को कर्ज दिए जाने की घोषणा के बाद संयुक्त अरब अमीरात में बैंक की अल आईन शाखा में अपना बैंक खाता बंद कराने की होड़ लग गई।
विश्वास न्यूज की जांच में यह दावा गलत निकला। वायरल तस्वीर संयुक्त अरब अमीरात की ही है, लेकिन इसके साथ किया जा रहा दावा गलत है। बैंक ऑफ बड़ौदा ने संयुक्त अरब अमीरात स्थित अल आईन शाखा को एक साल पहले बंद करने का फैसला लिया था और यह शाखा 22 मार्च 2023 के बाद काम नहीं करेगा। इस वजह से खाताधारकों को अपने खातों को बंद करने या स्थानांतरण कराने के लिए बैंक शाखा जाना पड़ा था और यह तस्वीर उसी प्रक्रिया से संबंधित है, जिसे अडाणी प्रकण से जोड़कर गलत दावे के साथ वायरल किया जा रहा है।
सोशल मीडिया यूजर ‘Zara Hindustani’ ने वायरल तस्वीर (आर्काइव लिंक) को शेयर करते हुए लिखा है, “अडानी की धोखाधड़ी के उजागर होने के बाद बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) Al Ain (अल ऐन) शाखा, UAE (संयुक्त अरब अमीरात) में बैंक ऑफ बड़ौदा, अल ऐन शाखा में अपने खातों को बंद करने के लिए कतार में खड़ी भीड़ साफ देखी जा सकती है… ये सब इसलिए हो रहा है कि, इसके CEO के बयान कि, बैंक ऑफ बड़ौदा अब भी अडानी कंपनियों को फंड करेगा…आज ये सब इसीलिए हो रहा है कि, अपराधियों को संसद में चुनने के ये वास्तविक परिणाम दिखायी दे रहे हैं।”
कई अन्य यूजर्स ने इस तस्वीर को समान और मिलते-जुलते दावे के साथ शेयर किया है।
सीपीआई-एम नेता नीलोत्पल बसु ने भी इस तस्वीर (आर्काइव लिंक) को समान दावे के साथ शेयर किया है। ट्विटर यूजर्स भी इस तस्वीर को समान दावे के साथ धड़ल्ले से शेयर कर रहे हैं।
बैंक ऑफ बड़ौदा आधिकारिक रूप से ट्विटर पर मौजूद है। सर्च में हमें 26 फरवरी को बैंक के हैंडल से किया गया ट्वीट मिला, जिसमें यह बताया गया है कि व्यावसायिक कारणों से बैंक ऑफ बड़ौदा ने एक साल पहले अपनी संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की अल आईएन शाखा को बंद करने का फैसला लिया था और उसे इस मामले में यूएई के सेंट्रल बैंक से मंजूरी भी मिल गई थी। 20 जनवरी 2023 को ग्राहकों को जारी सूचना के बाद 22 मार्च 2023 से इस शाखा को बंद कर दिया जाएगा।
ग्राहक सेवा को बाधामुक्त रखने के लिहाज से इस शाखा की सभी बैंक खाताओं को अबू धाबी ब्रांच में स्थानांतरित किया जा रहा है। जो ग्राहक 22 मार्च 2023 तक अपने खाते को बंद करना चाहते हैं या उन्हें इसके लिए किसी भी अतिरिक्त राशि का भुगतान नहीं करना होगा। हम इस मामले में सभी ग्राहकों से सोशल मीडिया पर फैलाए जा रहे किसी भी भ्रामक या फर्जी सूचनाओं पर भरोसा नहीं करने की अपील करते हैं।
फेसबुक सर्च में हमें ‘Riz Qureshi’ नाम के व्यक्ति का प्रोफाइल मिला, जिसमें उन्होंने बैंक ऑफ बड़ौदा की तरफ से जारी किए गए बयान और अल आईन शाखा के बाहर मौजूद लोगों की भीड़ की तस्वीर को जारी किया है।
उन्होंने इसे शेयर करते हुए लिखा है कि बैंक ऑफ बड़ौदा की संयुक्त अरब अमीरात की अल नाईन शाखा अब बंद होकर अबू धाबी स्थानांतरित हो रही है और इसका अडाणी मामले से कोई लेना-देना नहीं है।
वायरल तस्वीर को लेकर हमने दुबई स्थित गल्फ न्यूज के पूर्व संपादक बॉबी नकवी से संपर्क किया। उन्होंने पुष्टि करते हुए बताया, ” बैंक ऑफ बड़ौदा की अल आईन शाखा परिचालन संबंधी कारणों से बंद हो रहा है। इस वजह से बैंक ने ग्राहकों से या तो अपने खाते को बंद करने या फिर उन्हें अबू धाबी स्थित शाखा में स्थानांतरित कराए जाने की अपील की है। इसका अडाणी विवाद से कोई लेना-देना नहीं है।”
गौरतलब है कि हिंडनबर्ग रिपोर्ट आने के बाद अडाणी समूह की बाजार पूंजीकरण में जारी गिरावट के बीच बैंक ऑफ बड़ौदा के सीईओ संजीव चड्ढा ने कहा था कि वह अडाणी के शेयरों में होने वाले उतार-चढ़ाव को लेकर चिंतित नहीं है और अगर समूह लोन लेना चाहता है तो उसे नियमों के मुताबिक कर्ज दिया जा सकता है।
वायरल तस्वीर को गलत दावे के साथ शेयर करने वाले वाले यूजर को फेसबुक पर करीब दो हजार लोग फॉलो करते हैं।
निष्कर्ष: संयुक्त अरब अमीरात में बैंक ऑफ बड़ौदा के अल-नाईन ब्रांच को परिचालन संबंधी समस्याओं की वजह से बंद करने का फैसला लिया गया है। यह ब्रांच मार्च 2023 से बंद हो जाएगा और इस वजह से बैंक ने ग्राहकों को अपने खाताओं को बंद करने या उसे अबू धाबी ब्रांच में स्थानांतरित किए जाने की सूचना दी थी। शाखा के बाहर लोगों की भीड़ वाली तस्वीर इसी प्रक्रिया से संबंधित है, जिसे अडाणी प्रकरण से जोड़कर वायरल किया जा रहा है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।