विश्वास न्यूज ने जब इस दावे की जांच की तो यह पूरी तरह बेबुनियाद साबित हुआ।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। अयोध्या में निर्माणाधीन राम मंदिर को लेकर अक्सर कुछ न कुछ फर्जी और भ्रामक पोस्टें सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं। अब दावा किया जा रहा है कि भारतीय करंसी पर अयोध्या स्थित राम मंदिर की तस्वीर छपेगी। इस दावे को सच मानकर कई यूजर्स इसे सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफार्म पर वायरल कर रहे हैं। विश्वास न्यूज ने जब इस दावे की जांच की, तो यह पूरी तरह बेबुनियाद साबित हुआ।
इंस्टाग्राम यूजर mavala_96k_officiial ने 3 मई को एक पोस्ट में दावा किया कि भारतीय मुद्रा पर छपेगा अयोध्या राम मंदिर का चित्र।
पोस्ट को सच मानकर दूसरे यूजर्स भी इसे वायरल कर रहे हैं। इसका आर्काइव वर्जन यहां देखा जा सकता है।
विश्वास न्यूज ने भारतीय करंसी पर अयोध्या के राम मंदिर की तस्वीर छपने के दावे की पड़ताल के लिए सबसे पहले गूगल ओपन सर्च टूल का इस्तेमाल किया। कीवर्ड की मदद से सर्च करने पर हमें एक भी ऐसी खबर नहीं मिली, जो वायरल दावे की पुष्टि कर सके। यदि ऐसा कोई भी फैसला लिया जाता, तो यह सुर्खियों में जरूर बनता।
यदि ऐसा कोई फैसला होता, तो वह खबरों के अलावा आरबीआई की वेबसाइट पर भी होता। हमने वहां भी करंसी पर राम मंदिर की तस्वीर से जुड़े नोटिफिकेशन, आदेश, निर्देश को खोजने की कोशिश की। सर्च में ऐसी कोई जानकारी नहीं मिली।
विश्वास न्यूज ने जांच को आगे बढ़ाते हुए आरबीआई प्रवक्ता से संपर्क किया। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि वायरल पोस्ट में किया जा रहा दावा पूरी तरह बेबुनियाद है।
विश्वास न्यूज ने पहले भी भारतीय करंसी के अलावा नेपाल के नोट और अमेरिकन डॉलर से जुड़ी फर्जी पोस्टों की पड़ताल कर चुका है। इसे नीचे क्लिक करके पढ़ा जा सकता है।
Fact Check: आरबीआई ने नहीं जारी की एक रुपए के नोट सहित यह नई करंसी, वायरल पोस्ट है भ्रामक
Fact Check: फर्जी है नेपाल के नोट पर गौतम बुद्ध की तस्वीर का दावा
Fact Check : अमेरिका ने नहीं छापी है डॉलर पर अंबेडकर की तस्वीर, एडिटेड है वायरल फोटो
पड़ताल के अंत में विश्वास न्यूज ने फेक दावे को शेयर करने वाले इंस्टाग्राम हैंडल mavala_96k_officiial की सोशल स्कैनिंग की। प्रोफाइल पर दी गई जानकारी के मुताबिक, यूजर को 1388 लोग फॉलो करते हैं।
निष्कर्ष : विश्वास न्यूज की पड़ताल में ‘भारतीय करंसी पर अयोध्या के राम मंदिर की तस्वीर’ का दावा फर्जी साबित हुआ।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।