Fact Check: ‘द अटलांटिक’ ने राष्ट्रपति जो बाइडेन को लेकर नहीं छापी ये खबर, फर्जी स्क्रीनशॉट हुआ वायरल

विश्वास न्यूज की पड़ताल में “द अटलांटिक” को लेकर वायरल स्क्रीनशॉट फर्जी निकला। ‘द अटलांटिक’ ने ऐसा कोई लेख प्रकाशित नहीं किया है।

नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर ‘द अटलांटिक’ मैगज़ीन के एक आर्टिकल का स्क्रीनशॉट तेज़ी से वायरल किया जा रहा है। वायरल स्क्रीनशॉट को शेयर कर दावा किया जा रहा है ‘द अटलांटिक’ ने अमेरिका की गिरती हुई आर्थिक विकास को लेकर राष्ट्रपति जो बाइडेन की प्रशंसा की है। विश्वास न्यूज़ ने वायरल दावे की जांच की और पड़ताल में वायरल स्क्रीनशॉट फर्जी निकला। द अटलांटिक मैगज़ीन ने इस तरह का कोई आर्टिकल प्रकाशित नहीं किया है, जिसमें अमेरिका के गिरते विकास को लेकर राष्ट्रपति जो बाइडेन की प्रशंसा की हो।

क्या है वायरल पोस्ट में ?

फेसबुक यूजर Lauren Dos ने वायरल स्क्रीनशॉट को शेयर करते हुए तंज कसा है और लिखा है , “Ah, The Atlantic. Stupidity that could only be paralleled by HuffPo, Salon, Vice, and a select group of other dumpster fire trash rags.”

कई अन्य यूजर्स ने इस स्क्रीनशॉट को समान और मिलते-जुलते दावे के साथ शेयर किया है। पोस्ट के आर्काइव वर्जन को यहां देखा जा सकता है।

पड़ताल

वायरल स्क्रीनशॉट की सच्चाई जानने के लिए हमने गूगल पर कई कीवर्ड्स के जरिए सर्च किया, लेकिन हमें वायरल दावे से जुड़ी कोई रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई। इसके बाद हमने द अटलांटिक की वेबसाइट और सोशल मीडिया अकाउंट्स को भी खंगालना शुरू किया, लेकिन हमें वायरल दावे से जुड़ी कोई रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई।

हमने संबंधित कीवर्ड (The Quiet Courage of ) से एक बार फिर गूगल पर सर्च किया। इस दौरान हमें ‘द अटलांटिक’ की वेबसाइट पर 28 जुलाई 2021 को “The Quiet Courage of Bob Moses,” नाम से आर्टिकल प्रकाशित मिला।

इसके अलावा हमने स्क्रीनशॉट में दिखाए गए लेखक टिम निकोल्स को भी द अटलांटिक की वेबसाइट पर खोजा, लेकिन हमें इस लेखक का कोई लेख नहीं मिला।

अधिक जानकारी के लिए हमने ‘द अटलांटिक’ की एडिटर Rachel Gutman-Wei से ट्विटर के जरिये संपर्क किया। हमने वायरल स्क्रीनशॉट को उनके साथ शेयर किया। उन्होंने हमें बताया वायरल दावा गलत है। यह स्क्रीनशॉट फर्जी है।

हमने ‘द अटलांटिक’ मैगज़ीन की पत्रकार Katya Zimmer से भी संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया यह दावा फर्जी है। द अटलांटिक ने ऐसा कोई लेख प्रकाशित नहीं किया है।

पड़ताल के अंत में हमने इस पोस्ट को शेयर करने वाले फेसबुक यूजर की सोशल स्केनिंग की। स्कैनिंग से हमें पता चला कि यूजर ने अपनी ज्यादातर जानकारियों को हाइड किया हुआ है। यूजर एक ख़ास विचारधारा से प्रभावित है।

निष्कर्ष: विश्वास न्यूज की पड़ताल में “द अटलांटिक” को लेकर वायरल स्क्रीनशॉट फर्जी निकला। ‘द अटलांटिक’ ने ऐसा कोई लेख प्रकाशित नहीं किया है।

False
Symbols that define nature of fake news
पूरा सच जानें...

सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्‍यम से भी सूचना दे सकते हैं।

Related Posts
नवीनतम पोस्ट