Fact Check: तेलंगाना में हुई युवक की हत्या सांप्रदायिक रंग देकर गलत दावे से वायरल
तेलंगाना में हरीश का अपने ही समुदाय की युवती के साथ प्रेम प्रसंग था। आरोप है कि इससे नाराज होकर युवती के भाई ने दोस्तों के साथ मिलकर युवक की हत्या कर दी। पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी बी दीनदयाल को गिरफ्तार कर लिया है। इस केस में कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं है।
- By: Sharad Prakash Asthana
- Published: Mar 13, 2023 at 04:42 PM
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। तेलंगाना में एक युवक की हत्या को लेकर सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक एंगल के साथ पोस्ट वायरल हो रही है। एक युवक की फोटो शेयर कर कुछ सोशल मीडिया यूजर्स दावा कर रहे हैं कि तेलंगाना के रहने वाले हरीश ने मुस्लिम युवती से शादी की थी। इस पर युवती के परिजनों ने हरीश की हत्या कर दी।
विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि मामला ऑनर किलिंग का है। तेलंगाना में हरीश का अपने ही समुदाय की युवती से प्रेम प्रसंग था। आरोप है कि इससे नाराज युवती के भाई ने दोस्तों के साथ मिलकर हरीश की हत्या कर दी थी। पुलिस ने भी इस मामले में सांप्रदायिक एंगल से इनकार किया है। सोशल मीडिया पर युवक की फोटो को पोस्ट कर इस मामले को गलत तरीके से सांप्रदायिक रंग दिया जा रहा है।
क्या है वायरल पोस्ट
फेसबुक यूजर ‘सुरेश मेहता‘ (आर्काइव लिंक) ने 4 मार्च को युवक की फोटो पोस्ट करते हुए लिखा,
ये तेलंगाना का हरीश है जिसकी मुस्लिम कट्टरपंथियों ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी.
हरीश मुस्लिम लड़की से प्यार करता था और उससे शादी की थी
इसके बाद हरीश की मुस्लिम पत्नी के घरवालों ने हरीश की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी.
उन्हें हिंदू बहू चाहिए, हिंदू दामाद नहीं?
अन्य फेसबुक यूजर ‘ठा.कीर्ति प्रताप सिंह‘ (आर्काइव लिंक) ने भी इस फोटो को मिलते—जुलते दावे के साथ शेयर किया।
ट्विटर यूजर Kuldeep Gaur (आर्काइव लिंक) ने भी इस फोटो के साथ समान दावा किया।
पड़ताल
तेलंगाना में हत्या को सांप्रदायिक रंग देने वाले दावे की पड़ताल के लिए हमने सबसे पहले फोटो को गूगल रिवर्स इमेज से सर्च किया। न्यूज 9 लाइव पर हमें इससे संबंधित खबर मिली। इसमें वायरल तस्वीर भी अपलोड की गई है। खबर के अनुसार, “साइबराबाद पुलिस ने 5 मार्च को हैदराबाद के पेटबशीराबाद इलाके में एक दलित व्यक्ति की कथित ऑनर किलिंग के मामले में 10 लोगों को गिरफ्तार किया है। हत्या 1 मार्च को हुई थी। आरोप है कि दलित व्यक्ति हरीश कुमार की उसकी प्रेमिका मनीषा के सामने युवती के भाई दीनदयाल और उसके दोस्तों ने हत्या कर दी थी। हरीश का पिछड़ी जाति की मनीषा के साथ प्रेम संबंध था। मनीषा के रिश्तेदारों ने पहले हरीश को उससे दूर रहने की धमकी दी थी, लेकिन दोनों 22 फरवरी को भाग गए। बताया जा रहा है कि उन्होंने पेटबशीराबाद इलाके में किराए पर एक अपार्टमेंट लिया था और जल्द ही शादी करने की योजना बना रहे थे। पुलिस ने बताया कि दुलापल्ली में हनुमान मंदिर के पास हरीश पर चाकुओं से वार करने के बाद आरोपी मनीषा को उठा ले गए। हरीश की मौके पर ही मौत हो गई। दीनदयाल ने हत्या को अंजाम देने के लिए अपने दोस्तों टी नरेश, वेंकटेश गौड़ और अन्य की मदद ली। पुलिस ने साजिश और हत्या के आरोप में जी अक्षय कुमार, के रोहित सिंह, अनिकेत पारवरी, के मनीष और बुड़ी साईनाथ को गिरफ्तार किया है। हरीश के दोस्त राजेंद्र कुमार और उसकी साथी नवनीता को भी युगल के ठिकाने की जानकारी देने और योजना के अनुसार हरीश को उसके घर से बाहर निकालने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।”
इसके बाद हमने इस बारे में कीवर्ड से गूगल पर ओपन सर्च किया। टाइम्स ऑफ इंडिया में 6 मार्च को छपी खबर के अनुसार, “पेटबशीराबाद में हरीश कुमार की कथित ऑनर किलिंग के मामले में 11 में से 10 आरोपियों को रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोप है कि करीब 10 दिन पहले हरीश और मनीषा के एकसाथ भाग जाने के बाद दुलापल्ली में युवती के रिश्तेदारों ने युवक को मार डाला था। मुख्य आरोपी और मनीषा के भाई बी दीनदयाल के अलावा गिरफ्तार किए गए अन्य लोगों में टी नरेश, पी वेंकटेश गौड़, के रोहित सिंह, जी अक्षय कुमार, पी अनिकेत, के मनीष, बी साईनाथ, एम राजेंद्र कुमार और एक महिला जी नवनीता शामिल हैं। एक आरोपी बी वेंकट फरार है।”
इसकी अधिक पुष्टि के लिए हमने पेटबशीराबाद थाने के प्रभारी इंस्पेक्टर गौरी प्रशांथ से संपर्क किया। उनका कहना है, “इसमें कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं है। युवती भी युवक के समुदाय की है। मामले के मुख्य आरोपी युवती के भाई को पकड़ लिया गया है।“
पोस्ट को सांप्रदायिक रंग देकर शेयर करने वाले फेसबुक यूजर ‘सुरेश मेहता‘ की प्रोफाइल को हमने स्कैन किया। इसके मुताबिक, उनके 94 फॉलोअर्स हैं और वह एक विचारधारा से प्रेरित हैं।
निष्कर्ष: तेलंगाना में हरीश का अपने ही समुदाय की युवती के साथ प्रेम प्रसंग था। आरोप है कि इससे नाराज होकर युवती के भाई ने दोस्तों के साथ मिलकर युवक की हत्या कर दी। पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी बी दीनदयाल को गिरफ्तार कर लिया है। इस केस में कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं है।
- Claim Review : तेलंगाना में हरीश ने मुस्लिम युवती से शादी की, जिसके बाद युवती के परिजनों ने हरीश की हत्या कर दी।
- Claimed By : FB User- सुरेश मेहता
- Fact Check : झूठ
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...