Fact Check: सूर्य कुमार यादव को अभी नहीं बनाया गया है भारतीय क्रिकेट टीम का कप्तान, वायरल दावा गलत

सूर्य कुमार यादव को अभी भारतीय क्रिकेट टीम का कप्तान नहीं बनाया गया है। सोशल मीडिया पर वायरल दावा गलत है।

नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। भारतीय क्रिकेटर सूर्य कुमार यादव को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की जा रही है। इसमें दावा किया जा रहा है कि सूर्य कुमार यादव को भारतीय क्रिकेट टीम का कप्तान बना दिया गया है। इसे पोस्ट कर यूजर्स सूर्य को बधाई दे रहे हैं।

विश्वास न्यूज की पड़ताल में वायरल दावा गलत निकला। वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए सूर्य कुमार का चयन हुआ है, लेकिन टीम के कप्तान रोहित शर्मा रहेंगे। वहीं, टेस्ट मैचों की सीरीज में उनको टीम से बाहर रखा गया है।

क्या है वायरल पोस्ट

फेसबुक यूजर ‘विकी चौहान‘ (आर्काइव लिंक) ने 23 जून को पोस्ट किया,

“सूर्य कुमार यादव को भारतीय क्रिकेट टीम का कप्तान चुने जाने पर बहुत बहुत बधाई सूर्य का चमकना ऐसे ही बरकरार रहे”

पड़ताल

वायरल दावे की पड़ताल के लिए हमने सबसे पहले कीवर्ड से इस बारे में गूगल पर सर्च किया। इससे संबंधित क्लिकबेट वाली खबर हमें कुछ वेबसाइट्स पर मिली। Sportzwiki नाम की वेबसाइट पर 27 जून 2023 को छपी खबर (आर्काइव लिंक) की हेडिंग है, “आयरलैंड दौरे पर भारत की 16 सदस्यीय C टीम को लीड करेंगे सूर्या, 12 खिलाड़ी पहली बार जायेंगे विदेश”। हालांकि, खबर के अंदर सूर्य को कप्तान बनाए जाने की संभावना जताई गई है।

इसी तरह से क्रिकेट एडिक्टर नाम की वेबसाइट पर भी 10 जून 2023 को क्लिकबेट हेडिंग वाली खबर (आर्काइव लिंक) छपी है। इसकी हेडिंग है, “एशिया कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान, सूर्यकुमार यादव बने कप्तान, रहाणे, सैमसन, जितेश को बड़ा मौका, हार्दिक की हुई छुट्टी”। इस खबर में भी आगामी एशिया कप के लिए टीम की संभावना जताई गई है, जबकि अभी तक टीम का चयन भी नहीं हुआ है।

इसके अलावा हमें किसी भी मीडिया वेबसाइट पर सूर्य कुमार यादव को आगामी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का कप्तान बनाए जाने की कोई खबर नहीं मिली। बीसीसीआई के ट्विटर हैंडल पर 23 जून को वेस्ट इंडीज दौरे पर जाने वाली भारतीय टीम (आर्काइव लिंक) की जानकारी दी गई है। इसमें सूर्य कुमार यादव का नाम तो है, लेकिन रोहित शर्मा कप्तान और हार्दिक पांड्या को उपकप्तान बनाया गया है।

23 जून को बीसीसीआई के एक अन्य ट्वीट में वेस्ट इंडीज दौरे के लिए टीम के एलान के बारे में बताया गया है। इसमें सूर्य का नाम नहीं है। टीम की कप्तानी रोहित शर्मा को दी गई है।

भारतीय टीम का वेस्टइंडीज दौरा 12 जुलाई से शुरू होगा। इसमें टीम 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 मैच खेलेगी।

https://twitter.com/BCCI/status/1668271873056972803

इस बारे में अधिक जानकारी के लिए हमने दैनिक जागरण के खेल संपादक अभिषेक त्रिपाठी से बात की। उनका कहना है, “सूर्य कुमार यादव को भारतीय टीम का कप्तान बनाए जाने की कोई जानकारी नहीं है। अगर ऐसा कुछ होता तो बीसीसीआई जरूर एलान करता। आगामी वेस्ट इंडीज दौरे के लिए रोहित शर्मा को वनडे और टेस्ट की कप्तानी दी गई है।

पड़ताल के अंत में हमने गलत दावा करने वाले फेसबुक यूजर ‘विकी चौहान‘ की प्रोफाइल को स्कैन किया। इसके मुताबिक, वह बिहार के बाढ़ में रहते हैं। यूजर के 4 हजार फॉलोअर्स हैं।

निष्कर्ष: सूर्य कुमार यादव को अभी भारतीय क्रिकेट टीम का कप्तान नहीं बनाया गया है। सोशल मीडिया पर वायरल दावा गलत है।

False
Symbols that define nature of fake news
पूरा सच जानें...

सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्‍यम से भी सूचना दे सकते हैं।

Related Posts
नवीनतम पोस्ट