गुजरात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोने की मूर्ति बनाए जाने के वीडियो को सऊदी अरब का बताकर भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो क्लिप में शीशे के बॉक्स में घूमती प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोने की मूर्ति को देखा जा सकता है। दावा किया जा रहा है कि मोदी की यह मूर्ति मुस्लिम देश सऊदी अरब में लगाई गई है।
विश्वास न्यूज ने अपनी जांच में इसे भ्रामक पाया। वायरल वीडियो गुजरात का है, जहां सूरत के एक जौहरी ने पीएम मोदी की एक खास सोने की मूर्ति बनवाई थी, जिसका वजन 156 ग्राम था और इसे बॉम्बे गोल्ड प्रदर्शनी में प्रदर्शन के लिए रखा गया था।
सोशल मीडिया यूजर ‘108_sanatni_hindu’s’ ने वायरल वीडियो क्लिप (आर्काइव लिंक) को शेयर किया है, जिसमें यह दावा किया गया है कि सऊदी अरब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोने की मूर्ति लगाई गई है।
की-वर्ड सर्च में हमें न्यूज 18 इंडिया के आधिकारिक यू-ट्यूब चैनल पर 19 जनवरी 2023 को अपलोड किया हुआ वीडियो मिला, जिसमें इस मूर्ति को देखा जा सकता है।
वीडियो के साथ दी गई जानकारी के मुताबिक, गुजरात के सूरत में ज्वैलरी कंपनी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 156 ग्राम की सोने की मूर्ति बनाई। रिपोर्ट के मुताबिक, ‘ज्वेलर्स का कहना है कि गुजरात में पीएम के नेतृत्व ने भाजपा ने 156 सीटें जीतकर नया रिकॉर्ड बनाया है. इसी को देखते हुए मूर्ति का वजन 156 ग्राम रखा गया है।’
कई अन्य रिपोर्ट्स में भी इसका जिक्र है। एनबीटी की रिपोर्ट के मुताबिक, सूरत के 20 कारीगरों ने तीन महीने में पीएम मोदी की सोने की मूर्ति बनाई, जिसका प्रदर्शन बॉम्बे गोल्ड प्रदर्शनी में किया गया।
वायरल वीडियो को लेकर हमने गुजराती जागरण के डिप्टी एडिटर राजेंद्र सिंह परमार से संपर्क किया। उन्होंने पुष्टि करते हुए बताया कि यह गुजरात के सूरत का मामला है, जहां के जौहरियों ने पीएम मोदी की यह मूर्ति बनाई थी।
यह पहली बार नहीं है, जब इस वीडियो क्लिप को समान दावे के साथ शेयर किया गया है। इससे पहले भी जब यह वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, तब विश्वास न्यूज ने इसकी जांच की थी, जिसकी फैक्ट चेक रिपोर्ट को यहां पढ़ा जा सकता है।
वायरल वीडियो को फेक दावे के साथ शेयर करने वाले यूजर को इंस्टाग्राम पर करीब तीन सौ लोग फॉलो करते हैं।
निष्कर्ष: गुजरात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोने की मूर्ति बनाए जाने के वीडियो को सऊदी अरब का बताकर भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।