Fact Check: ओडिशा रेल हादसे के वक्त तैनात स्टेशन मास्टर के मुस्लिम होने का दावा फेक और मनगढ़ंत

ओडिशा में हुई रेल दुर्घटना के लिए मोहम्मद शरीफ नाम के स्टेशन मास्टर को जिम्मेदार बताए जाने के दावे के साथ वायरल पोस्ट मनगढ़ंत और काल्पनिक है। ओडिशा के बालासोर जिले में बहनागा स्टेशन के पास यह दुर्घटना हुई थी और इस वक्त प्रभारी स्टेशन मास्टर एस बी मोहंती थी। मोहम्मद शरीफ नाम का कोई भी व्यक्ति इस स्टेशन पर कार्यरत नहीं है।

नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। ओडिशा ट्रेन हादसे के बाद सोशल मीडिया पर वायरल एक पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि हादसे की वजह मोहम्मद शरीफ नाम का स्टेशन मास्टर है, जो घटना के बाद से ही फरार है।

विश्वास न्यूज की जांच में यह दावा गलत और सांप्रदायिक दुष्प्रचार निकला। ओडिशा के बालासोर जिले के बहनागा में हुई दुर्घटना के वक्त स्टेशन मास्टर एस बी मोहंती मौजूद थे। साथ ही इस मामले में मोहंती समेत उस वक्त ड्यूटी पर तैनात सभी रेलकर्मियों से पूछताछ हुई है और इनमें से कोई भी मुस्लिम नहीं है। मोहम्मद शरीफ नाम का कोई भी व्यक्ति दुर्घटना के वक्त बहनागा रेलवे स्टेशन पर मौजूद नहीं था। यह विशुद्ध रूप से काल्पनिक और मनगढ़ंत दावा है, जिसके जरिए बालासोर रेल हादसे को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश की जा रही है।

क्या है वायरल?

विश्वास न्यूज के वॉट्सऐप टिपलाइन नंबर +91 9599299372 पर कई यूजर्स ने इस वायरल ट्वीट के स्क्रीनशॉट को भेजकर इसकी सच्चाई बताने का अनुरोध किया है।

सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर भी कई यूजर्स (आर्काइव लिंक) ने इसे समान और मिलते-जुलते दावे के साथ शेयर किया है।

https://twitter.com/VishnuMTiwari1/status/1665295173499387905

पड़ताल

सभी वायरल पोस्ट में यह दावा किया गया है कि बालासोर दुर्घटना की जांच के आदेश के बाद से वहां का स्टेशन मास्टर फरार है, जिसका नाम मोहम्मद शरीफ है। हिंदुस्तान टाइम्स की चार जून की रिपोर्ट के मुताबिक, शुक्रवार की शाम करीब सात बजे बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस और शालिमार-चेन्नई सेंट्रल कोरोमंडल एक्सप्रेस और मालगाड़ी बालासोर में बहनागा बाजार स्टेशन के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी, जिसमें करीब 270 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।

रिपोर्ट के मुताबिक, दुर्घटनास्थल बहनागा बाजार स्टेशन था। सर्च में हमें ओडिशा के स्थानीय न्यूज चैनल कलिंग टीवी की वेबसाइट पर छह जून को प्रकाशित रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट के मुताबिक, बहनागा बाजार स्टेशन मास्टर का नाम एस बी मोहंती है, जिनसे रेलवे सुरक्षा आयुक्त की टीम पूछताछ कर रही है।

गौरतलब है कि ओडिशा के बालासोर में हुई रेल दुर्घटना के कारणों की जांच के लिए रेलवे बोर्ड इसकी जांच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से कराए जाने की सिफारिश कर चुकी है।

इससे पहले भी बालासोर रेल हादसे को लेकर एक तस्वीर वायरल हुई थी, जिसे लेकर दावा किया गया था कि हादसे की जगह मस्जिद मौजूद थी। विश्वास न्यूज ने अपनी जांच में इस दावे को गलत पाया था। इस दावे के साथ वायरल तस्वीर में नजर आ रही इमारत मस्जिद नहीं, बल्कि इस्कॉन मंदिर था। विश्वास न्यूज की इस फैक्ट चेक को यहां पढ़ा जा सकता है।

निष्कर्ष: ओडिशा में हुई रेल दुर्घटना के लिए मोहम्मद शरीफ नाम के स्टेशन मास्टर को जिम्मेदार बताए जाने के दावे के साथ वायरल पोस्ट मनगढ़ंत और काल्पनिक है। ओडिशा के बालासोर जिले में बहनागा स्टेशन के पास यह दुर्घटना हुई थी और इस वक्त प्रभारी स्टेशन मास्टर एस बी मोहंती थी। मोहम्मद शरीफ नाम का कोई भी व्यक्ति इस स्टेशन पर कार्यरत नहीं है।

False
Symbols that define nature of fake news
पूरा सच जानें...

सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्‍यम से भी सूचना दे सकते हैं।

Related Posts
नवीनतम पोस्ट