Fact Check: ओडिशा रेल हादसे के वक्त तैनात स्टेशन मास्टर के मुस्लिम होने का दावा फेक और मनगढ़ंत
ओडिशा में हुई रेल दुर्घटना के लिए मोहम्मद शरीफ नाम के स्टेशन मास्टर को जिम्मेदार बताए जाने के दावे के साथ वायरल पोस्ट मनगढ़ंत और काल्पनिक है। ओडिशा के बालासोर जिले में बहनागा स्टेशन के पास यह दुर्घटना हुई थी और इस वक्त प्रभारी स्टेशन मास्टर एस बी मोहंती थी। मोहम्मद शरीफ नाम का कोई भी व्यक्ति इस स्टेशन पर कार्यरत नहीं है।
- By: Abhishek Parashar
- Published: Jun 6, 2023 at 05:56 PM
- Updated: Jun 7, 2023 at 02:02 PM
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। ओडिशा ट्रेन हादसे के बाद सोशल मीडिया पर वायरल एक पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि हादसे की वजह मोहम्मद शरीफ नाम का स्टेशन मास्टर है, जो घटना के बाद से ही फरार है।
विश्वास न्यूज की जांच में यह दावा गलत और सांप्रदायिक दुष्प्रचार निकला। ओडिशा के बालासोर जिले के बहनागा में हुई दुर्घटना के वक्त स्टेशन मास्टर एस बी मोहंती मौजूद थे। साथ ही इस मामले में मोहंती समेत उस वक्त ड्यूटी पर तैनात सभी रेलकर्मियों से पूछताछ हुई है और इनमें से कोई भी मुस्लिम नहीं है। मोहम्मद शरीफ नाम का कोई भी व्यक्ति दुर्घटना के वक्त बहनागा रेलवे स्टेशन पर मौजूद नहीं था। यह विशुद्ध रूप से काल्पनिक और मनगढ़ंत दावा है, जिसके जरिए बालासोर रेल हादसे को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश की जा रही है।
क्या है वायरल?
विश्वास न्यूज के वॉट्सऐप टिपलाइन नंबर +91 9599299372 पर कई यूजर्स ने इस वायरल ट्वीट के स्क्रीनशॉट को भेजकर इसकी सच्चाई बताने का अनुरोध किया है।
सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर भी कई यूजर्स (आर्काइव लिंक) ने इसे समान और मिलते-जुलते दावे के साथ शेयर किया है।
पड़ताल
सभी वायरल पोस्ट में यह दावा किया गया है कि बालासोर दुर्घटना की जांच के आदेश के बाद से वहां का स्टेशन मास्टर फरार है, जिसका नाम मोहम्मद शरीफ है। हिंदुस्तान टाइम्स की चार जून की रिपोर्ट के मुताबिक, शुक्रवार की शाम करीब सात बजे बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस और शालिमार-चेन्नई सेंट्रल कोरोमंडल एक्सप्रेस और मालगाड़ी बालासोर में बहनागा बाजार स्टेशन के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी, जिसमें करीब 270 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।
रिपोर्ट के मुताबिक, दुर्घटनास्थल बहनागा बाजार स्टेशन था। सर्च में हमें ओडिशा के स्थानीय न्यूज चैनल कलिंग टीवी की वेबसाइट पर छह जून को प्रकाशित रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट के मुताबिक, बहनागा बाजार स्टेशन मास्टर का नाम एस बी मोहंती है, जिनसे रेलवे सुरक्षा आयुक्त की टीम पूछताछ कर रही है।
रिपोर्ट के मुताबिक, जब यह दुर्घटना हुई तब एस बी मोहंती स्टेशन के प्रभारी थी। इस मामले में बालासोर जीआरपी पुलिस स्टेशन में एक एफआईआर भी दर्ज की गई है।
अतिरिक्त पुष्टि के लिए हमने बालासोर स्टेशन के स्टेशन मास्टर का नाम भी चेक किया। रेलवे की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, बालासोर के स्टेशन मास्टर का नाम निभाष सिंह है।
चूंकि, घटना को लेकर दर्ज प्राथमिकी जीआरपी थाने में हुई है, इसलिए विश्वास न्यूज ने दक्षिण पूर्व रेलवे के प्रवक्ता आदित्य कुमार चौधरी से संपर्क किया।
हमने उनसे कई सवाल पूछे। स्टेशन मास्टर के नाम के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, “दुर्घटना के वक्त बहनागा स्टेशन पर एस बी मोहंती मौजूद थे और यह दावा गलत है कि वह फरार हैं।” उन्होंने कहा कि मोहंती के अलावा घटना के वक्त ड्यूटी पर मौजूद सभी रेलकर्मियों से पूछताछ की गई है।
चौधरी ने बताया, “इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई और न ही कोई फरार है।” उन्होंने कहा, “जीआरपी थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है, जिसमें कोई व्यक्ति नामजद नहीं है।” उन्होंने स्पष्ट करते हुए कहा कि बहनागा स्टेशन पर मौजूद जिन कर्मियों से पूछताछ हुई है, उनमें से कोई भी मुस्लिम नहीं है।
गौरतलब है कि ओडिशा के बालासोर में हुई रेल दुर्घटना के कारणों की जांच के लिए रेलवे बोर्ड इसकी जांच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से कराए जाने की सिफारिश कर चुकी है।
इससे पहले भी बालासोर रेल हादसे को लेकर एक तस्वीर वायरल हुई थी, जिसे लेकर दावा किया गया था कि हादसे की जगह मस्जिद मौजूद थी। विश्वास न्यूज ने अपनी जांच में इस दावे को गलत पाया था। इस दावे के साथ वायरल तस्वीर में नजर आ रही इमारत मस्जिद नहीं, बल्कि इस्कॉन मंदिर था। विश्वास न्यूज की इस फैक्ट चेक को यहां पढ़ा जा सकता है।
ओडिशा पुलिस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से भी इस घटना को सांप्रदायिक रंग देने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी है।
निष्कर्ष: ओडिशा में हुई रेल दुर्घटना के लिए मोहम्मद शरीफ नाम के स्टेशन मास्टर को जिम्मेदार बताए जाने के दावे के साथ वायरल पोस्ट मनगढ़ंत और काल्पनिक है। ओडिशा के बालासोर जिले में बहनागा स्टेशन के पास यह दुर्घटना हुई थी और इस वक्त प्रभारी स्टेशन मास्टर एस बी मोहंती थी। मोहम्मद शरीफ नाम का कोई भी व्यक्ति इस स्टेशन पर कार्यरत नहीं है।
- Claim Review : ओडिशा में हुई रेल दुर्घटना के जिम्मेदार स्टेशन मास्टर का नाम मोहम्मद शरीफ है।
- Claimed By : FB User-Amar Verma
- Fact Check : झूठ
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...