विश्वास न्यूज ने वायरल दावे की जांच की। हमारी पड़ताल में यह दावा फर्जी साबित हुआ।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया के अलग-अलग प्प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें एक डॉग को सिगरेट का कश लगाते हुए देखा जा सकता है। सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स इस वीडियो को रीवा का बताकर वायरल कर रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि यह रीवा के राजा प्रबल प्रताप सिंह का विदेशी डॉग साइनो है, जो विदेशी सिगरेट पीने का शौकीन है।
विश्वास न्यूज ने वायरल दावे की जांच की। हमारी पड़ताल में यह दावा फर्जी साबित हुआ। खुद रीवा राजघराने के पूर्व महाराज पुष्पराज सिंह ने वायरल दावे को बकवास बताते हुए फेक बताया।
फेसबुक यूजर कनक तिवारी ने 15 फरवरी को एक डॉग का वीडियो अपलोड करते हुए दावा किया, “रीवा के राजा प्रबल प्रताप प्रीतम सिंह का विदेशी डॉग साइनो है जो विदेशी सिगरेट पीने का शौकीन है।”
वीडियो के साथ लिखे गए दावे को यहां ज्यों का त्यों लिखा गया है। इसे अभी का बताकर दूसरे यूजर्स भी वायरल कर रहे हैं। पोस्ट का आर्काइव वर्जन यहां देखें।
विश्वास न्यूज ने वायरल दावे की जांच के लिए सबसे पहले डॉग के वीडियो का कीफ्रेम निकालकर उसे गूगल लेंस पर सर्च किया। हमें कई यूट्यूब चैनलों पर असली वीडियो मिला। 8 दिसंबर 2012 को इस वीडियो को एक यूट्यूब चैनल पर फनी स्टाइल में अपलोड किया गया। इसमें डॉग को स्मोकिंग करते हुए बताया गया है।
जांच को आगे बढ़ाने पर हमें सबसे पुराना वीडियो 27 अक्टूबर 2006 को अपलोड मिला। वीडियो को अपलोड करते हुए अंग्रेजी में लिखा गया कि एक डॉग जो स्मोकिंग करता है।
विश्वास न्यूज ने जांच को आगे बढ़ाते हुए रीवा के पूर्व महाराज पुष्पराज सिंह से संपर्क किया। उनके साथ वायरल वीडियो को शेयर किया। उन्होंने इसे बकवास बताते हुए कहा कि यह पूरी तरह झूठ है।
विश्वास न्यूज स्वतंत्र रूप से इस बात की पुष्टि नहीं करता है कि वायरल वीडियो कहां का है, लेकिन यह तय है कि इस वीडियो का रीवा से कोई संबंध नहीं है। इसलिए हमारी जांच में वायरल पोस्ट का दावा गलत और बेबुनियाद साबित हुआ।
अब बारी थी असंबंधित वीडियो को रीवा का बताकर वायरल करने वाले यूजर की जांच करने की। वीडियो को शेयर करने वाले यूजर की प्रोफाइल को हमने स्कैन किया। फेसबुक कनक तिवारी दुर्ग का रहने वाला है। इसके अकाउंट पर 15 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।
निष्कर्ष : विश्वास न्यूज की पड़ताल में रीवा राजघराने के डॉग के नाम पर वायरल पोस्ट फर्जी साबित हुआ। डॉग के सिगरेट पीने वाला वीडियो इंटरनेट पर बरसों से मौजूद है। इसका रीवा से कोई संबंध नहीं है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।