Fact Check: रोहित शर्मा की बेटी के साथ 6 साल पुरानी तस्वीरों को हालिया बताकर किया जा रहा शेयर
विश्वास न्यूज़ ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल की जा रही दोनों ही तस्वीरें दिसंबर 2018 की हैं। यह दोनों तस्वीरें उस वक्त की है, जब रोहित शर्मा की बेटी का जन्म हुआ था। पुरानी तस्वीरों को हालिया बताते हुए भ्रामक दावे के साथ फैलाया जा रहा है।
- By: Umam Noor
- Published: Nov 21, 2024 at 02:02 PM
- Updated: Nov 21, 2024 at 03:46 PM
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल्स से 16 नवंबर को एक पोस्ट शेयर करते हुए दोबारा पिता बनने की खबर साझा की है। इसी के बाद से अलग- अगल प्लेटफॉर्म पर उनकी पत्नी और बच्चे के साथ कुछ तस्वीरों का एक कोलाज वायरल हो रहा है। वायरल कोलाज में इस्तेमाल की गई दो तस्वीरों में रोहित शर्मा और एक छोटे बच्चे को देखा जा सकता है। तस्वीर को हालिया समझते हुए शेयर किया जा रहा है और यूजर दावा कर रहे हैं कि यह फोटो पिछले दिनों रोहित शर्मा के घर हुए बच्चे के जन्म से जुड़ी हुई है।
विश्वास न्यूज़ ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल की जा रही दोनों ही तस्वीरें दिसंबर 2018 की हैं। यह दोनों तस्वीरें उस वक्त की है, जब रोहित शर्मा की बेटी का जन्म हुआ था। पुरानी तस्वीरों को हालिया बताते हुए भ्रामक दावे के साथ फैलाया जा रहा है।
क्या है वायरल पोस्ट में?
फेसबुक यूजर ने वायरल पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा, ”रोहित शर्मा के घर गूंजी किलकारी पुत्र रत्न की हुयी प्राप्ति इस खुशहाल भरे मोमेंट को मिस न करे कप्तान साहब को बधाई और बेटे को आशीर्वाद दें।”
पोस्ट के आर्काइव वर्जन को यहां देखें।
पड़ताल
अपनी पड़ताल को शुरू करते हुए सबसे पहले हमने पहली फोटो को गूगल लेंस के जरिये सर्च किया। सर्च किये जाने पर हमें यह फोटो रेडिफ की वेबसाइट पर 31 दिसंबर 2019 को मिली। इस आर्टिकल को रोहित शर्मा की बेटी समायरा के पहले जन्मदिन के मौके पर लिखा गया है। इस आर्टिकल में काफी तस्वीरों का इस्तेमाल किया गया है, इसमें वायरल फोटो भी शामिल है। दी गई जानकारी के मुताबिक, गोद में बच्चा उनकी बेटी हैं।
यह फोटो हमें दैनिक जागरण और न्यूज़ नेशन की वेबसाइट पर भी पोस्ट हुई मिली। जिन्हें यहां और यहां देखा जा सकता है।
यह तस्वीर हमें रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह के इंस्टाग्राम हैंडल पर 30 दिसम्बर 2019 को अपलोड हुई मिली। इस तस्वीर को उन्होंने अपनी बेटी के एक साल पूरे होने पर शेयर किया था।
वहीं, दूसरी तस्वीर को गूगल लेंस के जरिये हमने सर्च किया। सर्च में हमें यह फोटो हिंदुस्तान टाइम्स की वेबसाइट पर 7 जनवरी 2019 को मिली। यहां तस्वीर के साथ दी गई जानकारी के मुताबिक, रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह ने बेटी को जन्म दिया है।
इस तस्वीर को भी रितिका सजदेह ने इंस्टाग्राम हैंडल पर 6 जनवरी 2019 को शेयर किया है। यहां भी उन्होंने इस तस्वीर को अपनी बेटी समायरा की बताया है।
बता दें कि रोहित शर्मा और रितिका सजदेह ने 16 नवंबर को एक पोस्ट शेयर करते हुए दोबारा माता- पिता बनने की खबर अपने फैंस के साथ शेयर की थी। हालांकि, इस बात की पुष्टि दोनों की तरफ से अभी तक नहीं की गई है कि उनकी पत्नी रितिका ने बेटी या फिर बेटे किसको जन्म दिया है।
वायरल पोस्ट से जुड़ी पुष्टि के लिए हमने स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट और कमेंटेटर सैयद हुसैन से संपर्क साधा और वायरल पोस्ट उनके साथ शेयर की। उन्होंने हमें पुष्टि देते हुए बताया कि यह तस्वीरें पुरानी और उनकी बेटी की पैदाइश से जुड़ी हुई हैं।
अब बारी थी भ्रामक पोस्ट को शेयर करने वाले फेसबुक पेज की सोशल स्कैनिंग करने की। हमने पाया कि इस पेज को नौ लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज़ ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल की जा रही दोनों ही तस्वीरें दिसंबर 2018 की हैं। यह दोनों तस्वीरें उस वक्त की है, जब रोहित शर्मा की बेटी का जन्म हुआ था। पुरानी तस्वीरों को हालिया बताते हुए भ्रामक दावे के साथ फैलाया जा रहा है।
- Claim Review : यह फोटो पिछले दिनों रोहित शर्मा के घर हुए बच्चे के जन्म से जुड़ी हुई है।
- Claimed By : FB Page-Ganpati Bappa Morya
- Fact Check : भ्रामक
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...