Fact Check : राजस्थान में नहीं की गई है अब तक छह नए जिलों की घोषणा
विश्वास न्यूज की पड़ताल में राजस्थान में छह नए जिलों की घोषणा वाली वायरल पोस्ट फर्जी निकली। अभी तक सरकार की ओर से ऐसी कोई घोषणा नहीं की गई है।
- By: Ashish Maharishi
- Published: Dec 14, 2022 at 02:12 PM
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर राजस्थान को लेकर एक मैसेज धडल्ले से वायरल हो रहा है। इसमें दावा किया जा रहा है कि राजस्थान में 6 नए जिले बनाए गए हैं। ब्यावर, कोटपूतली, डीडवाना, बालोतरा, भिवाड़ी और फलौदी नए जिले बने हैं। सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स इस सच मानकर वायरल कर रहे हैं। विश्वास न्यूज ने वायरल पोस्ट की जांच की। दावा फर्जी साबित हुआ। राजस्थान में अभी तक नए जिलों को लेकर कोई घोषणा नहीं की गई है। जांच में वायरल दावा झूठा निकला।
क्या हो रहा है वायरल
फेसबुक पेज बालोतरा न्यूज ट्रैक ने 12 दिसंबर को दावा किया कि राजस्थान के 6 नए जिले घोषित किए गए, जिसमें नए जिलों के नाम
(1) ब्यावर जो अजमेर जिले से कट गया
(2)कोटपूतली जो जयपुर जिले से कट गया
(3)डीडवाना नागौर जिले से कट गया
(4)बालोतरा बाड़मेर जिले से कट गया
(5) भिवाड़ी जो अलवर जिले से कट गया
(6)फलोदी जोधपुर जिले से कट गया
वायरल पोस्ट के कंटेंट को यहां ज्यों का त्यों लिखा गया है। पोस्ट को सच-समझकर दूसरे यूजर्स भी वायरल कर रहे हैं।
पोस्ट के आर्काइव वर्जन को यहां देखा जा सकता है।
पड़ताल
विश्वास न्यूज ने वायरल पोस्ट की सच्चाई जानने के लिए सबसे पहले ओपन सर्च टूल का सहारा लिया। संबंधित कीवर्ड से सर्च करने पर हमें एक भी ऐसी खबर नहीं मिली, जिससे यह पुष्टि हो सके कि राजस्थान में छह नए जिले बनाए जा चुके हैं। हालांकि, कुछ खबरों में नए जिलों को बनाने की मांग और कमेटी से जुड़ी जानकारी जरूर मिली। वनइंडिया डॉट कॉम पर पब्लिश एक खबर मिली। 16 नवंबर 2022 को पब्लिश इस खबर में बताया गया कि जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं। वैसे ही विधायकों की नए जिले बनाने की मांग उठने लगी है। पिछले कुछ दिनों से विधायक अपने-अपने क्षेत्र को नया जिला बनाने की मांग करने लगे हैं। खबर में आगे जानकारी देते हुए बताया गया कि नए जिलों के गठन के लिए सेवानिवृत्त आईएएस राम लुभाया की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया गया। हाल ही में इसका कार्यकाल 6 महीने के लिए बढ़ाया गया है। अब यह कमेटी 13 मार्च 2023 को अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपेगी। कमेटी की पहली बैठक में नए जिलों के गठन के प्रस्ताव आए थे। इनमें 10 नए जिले की और मांग आ गई है। पूरी खबर को यहां पढ़ा जा सकता है।
राजस्थान पत्रिका की वेबसाइट पर 13 दिसंबर को पब्लिश एक खबर में बताया गया कि सोमवार को सोशल मीडिया पर भी राजस्थान में 6 नए जिलों की घोषणा से लोग भ्रमित रहे। अधिकारिक रूप से इसकी कोई पुष्टि नहीं हुई। अभी तक ऐसी कोई घोषणा नहीं हुई है। पूरी खबर यहां पढ़ें।
विश्वास न्यूज ने जांच को आगे बढ़ाते हुए दैनिक जागरण, जयपुर के वरिष्ठ संवाददाता नरेंद्र शर्मा से संपर्क किया। उनके साथ वायरल मैसेज को साझा किया। उन्होंने बताया कि नए जिलों को लेकर अभी तक सरकार की ओर से कोई घोषणा नहीं की गई है।
पड़ताल के अंत में फर्जी पोस्ट करने वाले पेज की जांच की गई। फेसबुक पेज बालोतरा न्यूज ट्रैक की सोशल स्कैनिंग में पता चला कि इसे 26 हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। यह पेज बालोतरा से संचालित होता है।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज की पड़ताल में राजस्थान में छह नए जिलों की घोषणा वाली वायरल पोस्ट फर्जी निकली। अभी तक सरकार की ओर से ऐसी कोई घोषणा नहीं की गई है।
- Claim Review : राजस्थान में छह नए जिलों की घोषणा
- Claimed By : फेसबुक पेज बालोतरा न्यूज ट्रैक
- Fact Check : झूठ
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...