Fact Check : श्याम बाबा के मंदिर में पीपल के पेड़ में लगी आग के वीडियो को किया गया फर्जी दावे के साथ वायरल
विश्वास न्यूज़ वायरल वीडियो की पड़ताल में पाया कि मार्च 2022 में श्याम बाबा मंदिर चुलकाना धाम में लगे पीपल के पेड़ में आग लगने का मामले पेश आया था। और अब इसी के वीडियो को फर्जी दावे के साथ वायरल किया जा रहा है।
- By: Umam Noor
- Published: Apr 17, 2022 at 03:23 PM
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज़). सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक पेड़ को ज़बरदस्त आग की लपटों में जलते हुए देखा जा सकता है। वीडियो को शेयर करते हुए यूजर दावा कर रहे हैं कि श्री श्याम बाबा मंदिर चुलकाना धाम के इस पेड़ में हर वक़्त आग लगी रहती है और पेड़ को कोई नुकसान भी नहीं पहुँचता। जब विश्वास न्यूज़ ने इस वीडियो की पड़ताल की तो हमने पाया कि वायरल पोस्ट में किया जा रहा दावा फर्जी है। मार्च 2022 में इस पेड़ में आग लगने का मामला पेश आया था। इसी के वीडियो को अब गलत दावे के साथ वायरल किया जा रहा है।
क्या है वायरल पोस्ट में?
11 सेकंड के इस वायरल वीडियो को रमाकांत कुमार नाम के यूजर ने शेयर किया है, वीडियो पर लिखा है, ‘यहाँ हमेशा आग जलती रहती है वृक्ष को कोई नुकसान नहीं होता। जय खाटू श्याम चुलकाना धाम।’
इस फर्जी वायरल पोस्ट के 7.3 मिलियन व्यूज हैं और तीन लाख से ज़्यादा लोगो ने इस पोस्ट को लाइक किया है।
पोस्ट के आर्काइव वर्जन को यहाँ देखें।
पड़ताल
अपनी पड़ताल को शुरू करते सबसे पहले हमने कीवर्ड के ज़रिये ओपन सर्च किया। सर्च में हमें अमर उजाला की वेबसाइट पर 14 मार्च 2022 को अपलोड हुई एक खबर मिली, जिसमें वायरल वीडियो वाले पेड़ की जलती तस्वीर को देखा जा सकता है। खबर के साथ दी गई जानकारी के मुताबिक, ‘श्री श्याम बाबा मंदिर चुलकाना धाम में रविवार को पुरातन पीपल के पेड़ में आग लगने से हड़कंप मच गया। पेड़ के नीचे रखी ज्योत से आग लगी थी। सेवादारों ने करीब 20 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग से पीपल के पेड़ को नुकसान पहुंचा है। मंदिर परिसर में लगे पुरातन पीपल के पेड़ के चारों ओर श्रद्धालु मौली बांधकर ज्योत जलाते हैं। इस दौरान वहां पर तेल, घी भी गिरता रहता है। रविवार दोपहर को भी वहां पर रखी ज्योत से पेड़ के तने में आग लग गई और देखते ही देखते लपटे उठने लगीं। इससे आसपास खड़े भक्तों में हड़कंप मच गया। सेवादारों ने पानी डालकर आग पर काबू पाया। मंदिर कमेटी के प्रधान रोशन लाल ने बताया कि भक्तों को पेड़ के नीचे ज्योत जलाने के लिए मना किया जाता है, लेकिन वे मानते नहीं’। पूरी खबर यहाँ पढ़ी जा सकती है।
पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए हमें jagran.com में चुलकाना धाम स्थित श्याम बाबा मंदिर के आगे लगे इसी पीपल के पेड़ से जुड़ा एक आर्टिकल मिला। यहाँ इस पेड़ से जुडी लोगों की आस्था और इसकी अहमियत से जुड़ी जानकारी दी गई है। पूरी खबर में हमें कहीं भी ऐसी मालूमात नहीं, जिससे यह साबित होता हो कि इस पेड़ में हर वक़्त आग लगी रहती हो।
बता दें कि श्याम बाबा मंदिर चुकलाना धाम, पानीपत में आता है और वायरल वीडियो से जुड़ी पुष्टि के लिए हमने हरियाणा पानीपत के चीफ रिपोर्टर राजीव धवन से सम्पर्क साधा और उनके साथ वायरल वीडियो शेयर किया। उन्होंने पुष्टि देते हुए हमें बताया कि यह वीडियो पिछले महीने श्याम बाबा मंदिर चुलकाना धाम में लगे पीपल के प्राचीन पेड़ में लगी आग का है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि हमेशा इस पेड़ में आग नहीं लगी रहती है, यह दावा बिल्कुल फ़र्ज़ी है।
फ़र्ज़ी पोस्ट को शेयर करने वाले फेसबुक यूजर की सोशल स्कैनिंग में हमने पाया कि यूजर रमाकांत कुमार रोहतक का रहे वाला है। यूजर को 196733 लोग फॉलो करते हैं।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज़ वायरल वीडियो की पड़ताल में पाया कि मार्च 2022 में श्याम बाबा मंदिर चुलकाना धाम में लगे पीपल के पेड़ में आग लगने का मामले पेश आया था। और अब इसी के वीडियो को फर्जी दावे के साथ वायरल किया जा रहा है।
- Claim Review : यहाँ हमेशा आग जलती रहती है वृक्ष को कोई नुकसान नहीं होता। जय खाटू श्याम चुलकाना धाम
- Claimed By : Ramakant Kumar
- Fact Check : झूठ
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...