X
X

Fact Check: आदिपुरुष टीज़र के बाद सैफ अली खान पर पुणे में नहीं फेंका गया जूता, दावा फर्जी है

विश्वास न्यूज़ ने अपनी पड़ताल में पाया कि पुणे में सैफ अली खान पर जूता फेंकने का दावा करती यह पोस्ट फर्जी है। ऐसा कोई भी मामला पेश नहीं आया है।

  • By: Umam Noor
  • Published: Oct 9, 2022 at 04:58 PM
  • Updated: Aug 14, 2023 at 02:52 PM

नई दिल्ली (विश्वास न्यूज़)। सैफ अली खान और प्रभाष की मल्टीस्टारर फिल्म आदिपुरुष का पिछले दिनों ट्रेलर रिलीज़ हुआ है, जिसमें सैफ अली खान रावण का किरदार अदा करते हुए नज़र आ रहे हैं। इस टीज़र के रिलीज़ होने के बाद से सोशल मीडिया पर लोग अपने-अपने ओपिनियंस शेयर कर रहे हैं। कोई इस फिल्म का बहिष्कार कर रहा है तो कुछ लोग मीम्स बना कर साझा कर रहे हैं। अब इन्हीं सबके बीच एक पोस्ट वायरल हो रही है जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि सैफ अली खान को पुणे में जूता फ़ेंक कर मारा गया है। जब विश्वास न्यूज़ ने इस पोस्ट की पड़ताल की तो हमने पाया कि यह दावा पूरी तरह से झूठ है। ऐसा कोई भी मामला हाल-फिलहाल पेश नहीं आया है।

क्या है वायरल पोस्ट में ?

फेसबुक यूजर ने वायरल पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा, ‘सुना है रावण को लादेन का स्वरूप देने वाले सैफ अली खान को पुणे में जूता फेंक के मारा गया। हला रुझान आना चालू हो गया है।”

पोस्ट के आर्काइव वर्जन को यहाँ देखें।

पड़ताल

अपनी पड़ताल को शुरू करते हुए सबसे पहले हमने वायरल पोस्ट से कीवर्ड्स निकाल कर न्यूज़ सर्च किया। सर्च में हमें किसी भी प्रतिष्ठित मीडिया संस्थान की तरफ से पब्लिश हुई ऐसी कोई खबर नहीं मिली। हालांकि, अगर ऐसी कोई खबर सच होती तो वह सुर्ख़ियों में ज़रूर मौजूद होती।

इसी कीवर्ड सर्च में हमें आदिपुरुष के टीज़र रिलीज होने के बाद की एक खबर दैनिक भास्कर की वेबसाइट पर मिली।

यहां खबर में दी गई जानकारी के मुताबिक, ‘वाराणसी में बुधवार को विजयादशमी पर रावण दहन से पहले लोगों ने बॉलीवुड स्टार्स का पुतला फूंका। सबसे ज्यादा नाराजगी लोगों में अभिनेता सैफ अली खान को लेकर देखने को मिली। पुतला फूंकने वालों ने कहा कि फिल्म आदिपुरुष का जो टीजर जारी हुआ है, उसमें सैफ अली खान का रावण का लुक आपत्तिजनक है।’

इसी मामले से जुड़ी खबर हमें दैनिक जागरण की वेबसाइट पर मिली। खबर के मुताबिक, ‘फिल्म में रावण का किरदार निभा रहे अभिनेता सैफ अली खान के पहनावे को लेकर धर्माचार्यों की नाराजगी के बाद अब संभल में भी हिंदू संगठनों ने विरोध जताया। बुधवार को कार्यकर्ताओं ने प्रेमशंकर वाटिका के पास आदिपुरुष फिल्म के पोस्टर जलाए।’

वायरल पोस्ट से जुड़ी पुष्टि के लिए हमने हमारे साथी दैनिक जागरण में बॉलीवुड को कवर करने वाली कॉरेस्पॉन्डेंट स्मिता श्रीवास्तव से संपर्क किया और वायरल पोस्ट उनके साथ शेयर की। उन्होंने पुष्टि करते हुए हमें बताया, ‘सैफ अली खान पर जूता फेंकने जैसी यह खबर पूरी तरह झूठ है। ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है।’

फ़र्ज़ी पोस्ट को वायरल करने वाली फेसबुक यूजर ‘हिन्दू शेरनी रत्ना’ की सोशल स्कैनिंग में हमने पाया कि इस यूजर को 28 हज़ार लोग फॉलो करते हैं।

निष्कर्ष: विश्वास न्यूज़ ने अपनी पड़ताल में पाया कि पुणे में सैफ अली खान पर जूता फेंकने का दावा करती यह पोस्ट फर्जी है। ऐसा कोई भी मामला पेश नहीं आया है।

  • Claim Review : सैफ अली खान को पुणे में जूता फेंक के मारा गया
  • Claimed By : हिन्दू शेरनी रत्ना
  • Fact Check : झूठ
झूठ
फेक न्यूज की प्रकृति को बताने वाला सिंबल
  • सच
  • भ्रामक
  • झूठ

पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं

सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...

टैग्स

अपनी प्रतिक्रिया दें

No more pages to load

संबंधित लेख

Next pageNext pageNext page

Post saved! You can read it later