विश्वास न्यूज की पड़ताल में संजय राउत के टैटू को लेकर किया जा रहा वायरल दावा गलत निकला। वायरल तस्वीर एडिटेड है। शख्स ने संजय राउत का टैटू नहीं बनवाया है।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर पीठ पर टैटू बनवाए एक शख्स की तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। तस्वीर में देखा जा सकता है कि शख्स की पीठ पर उद्धव ठाकरे और आदित्य ठाकरे का टैटू बना हुआ है, जबकि नीचे की तरफ संजय राउत का टैटू बना हुआ है। सोशल मीडिया पर यूजर्स इस तस्वीर को सच समझकर शेयर कर रहे हैं। विश्वास न्यूज की पड़ताल में वायरल दावा गलत निकला। वायरल तस्वीर एडिटेड है। शख्स ने संजय राउत का टैटू नहीं बनवाया है।
फेसबुक यूजर संजय कठैत केपीजी ने वायरल तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, “बेचारा राउत का टैटू कहाँ बना दिया ये।”
पोस्ट का आर्काइव लिंक यहां देखें।
वायरल दावे की सच्चाई जानने के लिए हमने फोटो को गूगल रिवर्स इमेज के जरिए सर्च किया। इस दौरान हमें असली तस्वीर 29 अगस्त 2022 को Kalyani Ganesh Wagh नामक एक ट्विटर अकाउंट पर अपलोड मिली।
पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए हमने संबंधित कीवर्ड्स से सर्च करना शुरू किया। इस दौरान हमें वायरल दावे से जुड़ी एक रिपोर्ट टीवी9 मराठी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर 28 अगस्त 2022 को अपलोड मिली। रिपोर्ट के अनुसार, सोलापुर के एक शिवसैनिक रामण्णा जमादार ने अपनी पीठ पर उद्धव ठाकरे और आदित्य ठाकरे का टैटू बनवाया है।
हमें रामण्णा जमादार के फेसबुक अकाउंट पर भी असली तस्वीर अपलोड मिली। रामण्णा जमादार ने 31 अगस्त को अपने फेसबुक पेज पर असली तस्वीर को शेयर किया था।
पूरी तरह से पुष्टि के लिए हमने शिवसेना के प्रवक्ता मंगत राम मुंडे से संपर्क किया। हमने वायरल तस्वीर को उनके साथ शेयर किया। उन्होंने हमें बताया कि वायरल दावा गलत है। यह तस्वीर एडिटेड है।
पड़ताल के अंत में विश्वास न्यूज ने फर्जी पोस्ट करने वाले यूजर संजय कठैत केपीजी की सोशल स्कैनिंग की। स्कैनिंग से हमें पता चला कि यूजर को 3,235 friends मित्र हैं। यूजर अप्रैल 2011 से फेसबुक पर सक्रिय है।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज की पड़ताल में संजय राउत के टैटू को लेकर किया जा रहा वायरल दावा गलत निकला। वायरल तस्वीर एडिटेड है। शख्स ने संजय राउत का टैटू नहीं बनवाया है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।