Fact Check: शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के Fake अकाउंट से की गई पोस्ट को असली समझ रहे यूजर्स

शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी के नाम से बने पैरोडी अकाउंट से की गई पोस्ट के स्क्रीनशॉट को यूजर्स असली हैंडल का समझकर शेयर कर रहे हैं।

नई दिल्‍ली (विश्‍वास न्‍यूज)। अमृतसर के स्वर्ण मंदिर (हरमंदिर साहिब) परिसर में एक फैशन डिजाइनर के योग करने के बाद विवाद हो गया था। इसके बाद शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) की शिकायत पर पुलिस ने युवती के खिलाफ केस दर्ज कर लिया था। इस दौरान सोशल मीडिया पर एक्स हैंडल की एक पोस्ट का स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है। इसमें लिखा है कि हरमंदिर साहिब में किसी भी हिंदू प्रतीकवाद का स्वागत नहीं है। कुछ यूजर्स इस पोस्ट को एसजीपीसी की समझकर शेयर कर रहे हैं।

विश्‍वास न्‍यूज की जांच में पता चला कि वायरल स्क्रीनशॉट शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के नाम से बने पैरोडी अकाउंट का है। इसकी यूजर आईडी @SGPCAmritsar_ है, जबकि एसजीपीसी के आधिकारिक एक्स हैंडल की यूजर आईडी @SGPCAmritsar है। इस अकाउंट से इस तरह की कोई पोस्ट नहीं की गई है। यूजर्स पैरोडी अकाउंट से की गई पोस्ट को असली एसजीपीसी की पोस्ट समझकर शेयर कर रहे हैं।

क्या है वायरल पोस्ट

फेसबुक यूजर Deepak Kumar Dwivedi (आर्काइव लिंक) ने इस स्क्रीनशॉट को शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की पोस्ट समझकर शेयर किया है। इसमें एक सिख और मुस्लिम शख्स की तस्वीर के साथ में लिखा है,
हम हिंदू नहीं
हरी मंदिर में किसी हिंदू प्रतीकवाद का स्वागत नहीं है

पड़ताल

वायरल स्क्रीनशॉट की जांच के लिए हमने इस अकाउंट को चेक किया। इसका पूरा यूजर नेम Shiromani Gurdwara Parbandhak Committee Parody है। इसके बायो में पैरोडी अकाउंट लिखा हुआ है।

22 जून को इस पैरोडी अकाउंट से वायरल पोस्ट (आर्काइव लिंक) की गई है।

इससे साफ होता है कि वायरल स्क्रीनशॉट शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के नाम से बनाए गए पैरोडी अकाउंट से की गई पोस्ट का है।

इसके बाद हमने शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का आधिकारिक एक्स हैंडल सर्च किया। इसका यूजर नेम Shiromani Gurdwara Parbandhak Committee और यूजर आईडी @SGPCAmritsar है। सितंबर 2019 को बने इस अकाउंट के बायो में कमेटी की वेबसाइट का लिंक भी दिया गया है।

इस अकाउंट पर हमें ऐसी कोई पोस्ट नहीं मिली।

22 जून को इस हैंडल से पोस्ट कर जानकारी दी गई है कि हरमंदिर साहिब में योगा करने वाली युवती के खिलाफ एसजीपीसी ने पुलिस को शिकायत दी है। इस मामले में कमेटी के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी ने ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले तीन कर्मियों पर कार्रवाई के आदेश दिए हैं।

दोनों एक्स हैंडल को देखने से पता चलता है कि वायरल स्क्रीनशॉट वाले अकाउंट के यूजर नेम में पैरोडी लिखा हुआ है, जबकि कमेटी के एक्स हैंडल के यूजर नेम में Shiromani Gurdwara Parbandhak Committee लिखा हुआ है। दोनों की यूजर आईडी भी अलग-अलग हैं।

इस बारे में हमने शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी से संपर्क किया। उनका कहना है, “हमने ऐसी कोई पोस्ट शेयर नहीं की है। गुरुद्वारे में सभी धर्मों के लोग आते हैं।

वहीं, अमृतसर में दैनिक जागरण के रिपोर्टर विपिन राणा का कहना है कि वायरल स्क्रीनशॉट एजसीपीसी के नाम से बने पैरोडी अकाउंट का है। उसका असली एक्स अकाउंट अलग है।

24 जून को एबीपी लाइव की वेबसाइट पर छपी खबर में लिखा है कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर फैशन डिजाइनर अर्चना मकवाना ने स्वर्ण मंदिर परिसर में योग करने के बाद कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी थीं। इसके बाद विवाद होने पर उन्होंने माफी मांग ली थी। इस मामले में पंजाब पुलिस ने एसजीपीसी की शिकायत पर अर्चना के खिलाफ धार्मिक भावानाओं को अपमानित करने का केस दर्ज किया था। वहीं, अर्चना को जान से मारने की धमकियां मिलने के बाद उनको पुलिस सुरक्षा दी गई है।

पैरोडी अकाउंट से की गई पोस्ट को असली समझकर शेयर करने वाले यूजर की प्रोफाइल को हमने स्कैन किया। रीवा के रहने वाले यूजर एक विचारधारा से प्रभावित हैं।

निष्कर्ष: शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी के नाम से बने पैरोडी अकाउंट से की गई पोस्ट के स्क्रीनशॉट को यूजर्स असली हैंडल का समझकर शेयर कर रहे हैं।

False
Symbols that define nature of fake news
पूरा सच जानें...

सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्‍यम से भी सूचना दे सकते हैं।

Related Posts
नवीनतम पोस्ट