शाहरुख़ खान के साथ अंबानी परिवार की सेल्फी की यह तस्वीर 2015 की जिओ 4जी लॉन्च की है। इस पुरानी फोटो को फर्जी दावे के साथ पठान से जोड़ते हुए वायरल किया जा रहा है।
नयी दिल्ली (विश्वास न्यूज़)। पठान फिल्म के रिलीज हो जाने के बाद एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें शाहरुख खान को मुकेश अंबानी और उनके परिवार के साथ सेल्फी लेते हुए देखा जा सकता है। तस्वीर के बैकग्राउंड में एक बड़ी-सी स्क्रीन नजर आ रही है। सोशल मीडिया यूजर्स इस तस्वीर को शेयर करते हुए दावा कर रहे हैं कि अंबानी परिवार के सदस्य शाहरुख खान के साथ उनकी फिल्म पठान देख रहे हैं। विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि यह तस्वीर 2015 की जिओ 4जी लॉन्च की है। इस पुरानी फोटो को फर्जी दावे के साथ पठान से जोड़ते हुए वायरल किया गया है।
फेसबुक यूजर ने वायरल पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा, ‘तुम लोग बायकॉट करते रहो थिएटर के बाहर वहाँ अंबानी परिवार, शाहरुख़ के साथ पठान देख रहा है।‘
पोस्ट के आर्काइव वर्जन को यहां देखें।
अपनी पड़ताल को शुरू करते हुए सबसे पहले हमने तस्वीर को गूगल लेंस के जरिये सर्च किया। सर्च में हमें यह फोटो एक ट्विटर हैंडल पर 28 दिसंबर 2015 को ट्वीट हुई मिली। यहां ट्वीट में बताया गया कि यह 4G लॉन्च के दौरान ली गई सेल्फी है।
इसी बुनियाद पर हमने टाइम टूल के साथ न्यूज को सर्च किया और फाइनेंशियल एक्सप्रेस की 28 दिसंबर 2015 की एक खबर मिली, जिसमें दी गई तमाम फोटोज के साथ ही वायरल तस्वीर को देखा जा सकता है। खबर के मुताबिक, यह सभी तस्वीर जिओ 4G लॉन्च की है।
अधिक जानकारी के लिए विश्वास न्यूज ने दैनिक जागरण की फिल्म पत्रकार स्मिता श्रीवास्तव से संपर्क किया। उन्होंने बताया कि, “यह तस्वीर पुरानी है।“
फर्जी पोस्ट को शेयर करने वाले फेसबुक की सोशल स्कैनिंग में हमने पाया कि यूजर मुंबई का रहने वाला है।
निष्कर्ष: शाहरुख़ खान के साथ अंबानी परिवार की सेल्फी की यह तस्वीर 2015 की जिओ 4जी लॉन्च की है। इस पुरानी फोटो को फर्जी दावे के साथ पठान से जोड़ते हुए वायरल किया जा रहा है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।