Fact Check: ‘पठान’ रिलीज होने के बाद शाहरुख और सलमान के बागेश्वर धाम पहुंचने का फर्जी दावा वायरल
‘पठान’ मूवी रिलीज होने के बाद शाहरुख और सलमान खान के बागेश्वर धाम पहुंचने का दावा फर्जी है। खुद बागेश्वर धाम की तरफ से इस दावे को फेक बताया गया है।
- By: Sharad Prakash Asthana
- Published: Feb 15, 2023 at 01:08 PM
- Updated: May 19, 2023 at 02:52 PM
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। शाहरुख खान और धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को लेकर सोशल मीडिया पर कई पोस्ट वायरल हो रही हैं। इनमें एक पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि ‘पठान’ मूवी हिट होने के बाद शाहरुख और सलमान खान बागेश्वर धाम पहुंचे।
विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल दावा फर्जी है। खुद बागेश्वर धाम की तरफ से इस पोस्ट को फर्जी बताया गया है। शाहरुख और सलमान खान वहां नहीं गए हैं।
क्या है वायरल पोस्ट
फेसबुक यूजर ने Pratham Arora (आर्काइव लिंक) ने 11 फरवरी को यूट्यूब का लिंक शेयर करते हुए लिखा,
पठान हिट होते ही पहुंचे बागेश्वर धाम शाहरुख और सलमान खान _ Bageshwar Dham
पड़ताल
वायरल दावे की पड़ताल के लिए हमने सबसे पहले यूट्यूब वीडियो को ध्यान से देखा। इसमें दावा किया गया है, ‘पठान मूवी हिट होने के बाद शाहरुख बागेश्वर धाम पहुंचे। वहां उन्होंने बालाजी महाराज को धन्यवाद किया। इससे पहले अमिताभ बच्चन भी बागेश्वर धाम गए थे।’
वीडियो के थंबनेल इमेज को हमने गूगल रिवर्स इमेज से सर्च किया। यह तीन तस्वीरों को मर्ज करके बनाई गई है। इसमें सलमान खान की एक तस्वीर तो भाईजान फिल्म की है। 18 जून 2015 को इंडियन एक्सप्रेस में छपी खबर में इस तस्वीर को देखा जा सकता है। इसका कैप्शन लिखा है, Salman Khan is seen matching steps with a number of children and professional dancers in the song (गाने में सलमान खान कई बच्चों और प्रोफेशनल डांसर्स के साथ स्टेप्स मैच करते नजर आ रहे हैं)। खबर के अनुसार, सलमान खान की ‘बजरंगी भाईजान’ के आधिकारिक ट्रेलर को 18 जून 2015 को शाम 5 बजे सुपरस्टार ने ट्वीट किया है। इसके बाद फिल्म को लेकर लोगों की उत्सुकता और बढ़ गई है।
पूजा करते हुए सलमान खान की तस्वीर से मिलती-जुलती फोटो हमें गूगल रिवर्स इमेज सर्च से इंडियन एक्सप्रेस पर मिली। 19 सितंबर 2015 को छपी फोटो गैलरी में इसे देखा जा सकता है। इसके कैप्शन में लिखा है, सलमान खान भगवान गणपति की आरती करते हुए। थंबनेल में तीसरी तस्वीर धीरेंद्र शास्त्री की है।
इसके बाद हमने कीवर्ड से इस बारे में गूगल पर ओपन सर्च किया, लेकिन ऐसी कोई खबर किसी भी भरोसेमंद मीडिया वेबसाइट पर नहीं मिली। अगर सलमान खान और शाहरुख खान बागेश्वर धाम जाते तो यह खबर मीडिया में जरूर आती।
हमने शाहरुख खान के इंस्टाग्राम, फेसबुक और ट्विटर अकाउंट को भी खंगाला, लेकिन ऐसी कोई पोस्ट नहीं मिली।
सलमान खान के इंस्टाग्राम, फेसबुक और ट्विटर अकाउंट पर भी हमें ऐसी कोई पोस्ट नहीं मिली, जिससे इस दावे की पुष्टि हो सके।
इसकी अधिक पुष्टि के लिए हमने बागेश्वर धाम के पीआरओ अंकुर यादव से बात की। उनका कहना है, ‘यह सब फेक है। सलमान और शाहरुख खान यहां नहीं आए हैं।‘
इससे पहले पीएम मोदी के बागेश्वर धाम जाने का भी दावा वायरल हुआ था। विश्वास न्यूज की पड़ताल में यह दावा झूठा निकला था। पूरी रिपोर्ट को यहां पढ़ा जा सकता है।
फेक पोस्ट शेयर करने वाले फेसबुक यूजर ‘प्रथम अरोरा‘ की प्रोफाइल को हमने स्कैन किया। इसके मुताबिक, यूजर कैलिफोर्निया में रहता है। वह मई 2022 से फेसबुक पर सक्रिय है।
निष्कर्ष: ‘पठान’ मूवी रिलीज होने के बाद शाहरुख और सलमान खान के बागेश्वर धाम पहुंचने का दावा फर्जी है। खुद बागेश्वर धाम की तरफ से इस दावे को फेक बताया गया है।
- Claim Review : 'पठान' मूवी हिट होने के बाद शाहरुख और सलमान खान बागेश्वर धाम पहुंचे।
- Claimed By : FB User- Pratham Arora
- Fact Check : झूठ
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...