विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि सीमा हैदर को लेकर वायरल किया जा रहा दावा गलत है। सीमा हैदर ने आत्महत्या नहीं की है। वायरल वीडियो को लाइक और व्यूज पाने के लिए बनाया गया है।
विश्वास न्यूज (नई दिल्ली)। सोशल मीडिया पर सीमा हैदर के एक वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि उन्होंने नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली। साथ ही यह भी दावा किया जा रहा है कि अंतिम संस्कार में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई नेता शामिल हुए।
विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल दावा गलत है। सीमा हैदर ने आत्महत्या नहीं की है। वायरल वीडियो को लाइक और व्यूज पाने के लिए बनाया गया है।
फेसबुक यूजर ‘शिवानंद मनोरंजन’ ने 22 सितंबर 2023 को वायरल वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, “सीमा हैदर की बड़ी खबर।”
पोस्ट के आर्काइव लिंक को यहां पर देखें।
वायरल वीडियो की सच्चाई जानने के लिए हमने गूगल पर संबंधित कीवर्ड्स से सर्च करना शुरू किया। हमें ऐसी कोई न्यूज़ रिपोर्ट नहीं मिली कि सीमा हैदर ने नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली है, बल्कि हमें कई ऐसी रिपोर्ट मिली, जिसमें बताया गया है कि वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं।
जी राजस्थान पर 25 सितंबर को प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक, सीमा हैदर का हाल ही में एक वीडियो सामने आया है, जिसमें सचिन के साथ भक्ति गीत गाते हुए नजर आ रही हैं। वहीं 26 सितंबर 2023 को प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक, सीमा हैदर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें सचिन के साथ रोमांटिक होते हुए देखा जा सकता है।
वायरल वीडियो को गौर से देखने पर हमने पाया कि वीडियो पर ‘प्रजापति भाई’ नामक एक वॉटरमार्क लगा हुआ है। इसके बारे में गूगल पर सर्च करने पर हमने इसी नाम का एक यूट्यूब चैनल मिला। यह चैनल सीमा हैदर से संबंधित कई वीडियो बनाकर पोस्ट कर चुका है और सभी इस तरह के फेक वीडियो हैं। एक वीडियो में बताया गया है कि सीमा हैदर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक वीडियो में बताया गया है कि सीमा हैदर का एनकाउंटर कर दिया गया है। इसी तरह के वीडियो बनाकर गलत जानकारियों के साथ शेयर किए गए हैं। चैनल को खंगालने पर हमने पाया कि यह चैनल लाइक्स और व्यूज के लिए इसी तरह के गलत वीडियो बनाता है।
अधिक जानकारी के लिए हमने ग्रेटर नोएडा दैनिक जागरण के संवाद सहयोगी राधे श्याम बघेल से संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया, “वायरल वीडियो को लेकर किया जा रहा दावा गलत है। सीमा हैदर ने ना ही आत्महत्या की है और न ही यहां पर कोई बड़ा नेता आया है।”
हमने सीमा और सचिन दोनों से बातचीत की। उनका कहना है कि हम ठीक है। यह फेक दावा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हम सही और सुरक्षित हैं। सचिन का कहना है कि सीमा ने ऐसा कोई कदम नहीं उठाया है।
इससे पहले सीमा हैदर से संबंधित कई फेक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं। जिसकी फैक्ट चेक रिपोर्ट को यहां और यहां पर पढ़ा जा सकता है।
अंत में हमने वीडियो को गलत दावे के साथ शेयर करने वाले यूजर के अकाउंट को स्कैन किया। हमने पाया कि यूजर के 4,953 मित्र और करीब 47 हजार फॉलोअर्स हैं। प्रोफाइल पर यूजर ने खुद को दिल्ली का रहने वाला बताया है।
निष्कर्ष : विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि सीमा हैदर को लेकर वायरल किया जा रहा दावा गलत है। सीमा हैदर ने आत्महत्या नहीं की है। वायरल वीडियो को लाइक और व्यूज पाने के लिए बनाया गया है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।