बरेली में शुगर मिल में जीएम के पद पर तैनात पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्य को अभी उनके पद से नहीं हटाया गया है। सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट मात्र अफवाह है।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। यूपी की सरकारी अधिकारी ज्योति मौर्य इन दिनों मीडिया और सोशल मीडिया पर चर्चा में बनी हुई हैं। ज्योति मौर्य और उनकी पति के विवाद के बीच अब सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफार्म पर एक पोस्ट करते हुए दावा किया जा रहा है कि उन्हें उनके पद से हटा दिया गया है। सोशल मीडिया यूजर्स इसे सच मानकर वायरल कर रहे हैं।
विश्वास न्यूज ने वायरल दावे की जांच की। यह मात्र अफवाह साबित हुआ। पीसीएस अधिकारी ज्योति बरेली के सेमेखेड़ा स्थित शुगर मिल में जीएम हैं। यूपी सरकार की ओर से उन्हें हटाए जाने का कोई आदेश नहीं दिया गया है। बरेली के डीएम ऑफिस और एडिशनल चीफ सेक्रेटरी, अप्वाइंटमेंट एंड पर्सनल डिपार्टमेंट, उत्तर प्रदेश सरकार के कार्यालय से इसकी पुष्टि की गई है।
फेसबुक यूजर ‘हक की आवाज‘ (आर्काइव लिंक) ने 4 जुलाई को ज्योति मौर्य की फोटो को पोस्ट करते हुए लिखा,
“ज्योति मौर्य को एसडीएम के पद से हटाया गया
काफी दिनों से एसडीएम साहिबा और उनके पति का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था और आज ज्योति मौर्य जो कि एसडीएम के पद पर थी उनको उनके पद से हटा दिया गया है।”
इस पोस्ट को फेसबुक पर कुछ अन्य यूजर्स ने भी समान दावे के साथ शेयर किया है।
वायरल दावे की पड़ताल के लिए हमन सबसे पहले कीवर्ड से इस बारे में गूगल पर सर्च किया। वन इंडिया की वेबसाइट पर इस बारे में 4 जुलाई को खबर छपी है। इसमें लिखा है कि सोशल मीडिया पर ऐसी कई पोस्ट चल रही हैं, जिसमें कहा जा रहा है कि एसडीएम जयोति मौर्य को यूपी सरकार ने पद से हटा दिया है। यह मात्र अफवाह है। उनको पद से नहीं हटाया गया है और न ही उनके खिलाफ कोई जांच चल रही है। उम्मीद है कि जल्द ही उनके खिलाफ जांच शुरू की जा सकती है।
इसके अलावा हमें किसी भी वेबसाइट पर ऐसी कोई खबर नहीं मिली, जिससे वायरल दावे की पुष्टि हो सके। इसकी अधिक जानकारी के लिए हमने यूपी सरकार के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी, अप्वाइंटमेंट एंड पर्सनल डिपार्टमेंट डॉ. देवेश चतुर्वेदी के कार्यालय पर फोन किया। वहां से हमें बताया गया कि ऐसा कुछ नहीं है। यह मात्र अफवाह है। ज्योति मौर्य को पद से नहीं हटाया गया है।
इस बारे में हमने बरेली के डीएम शशिकांत द्विवेदी के मोबाइल नंबर पर भी संपर्क किया। उस पर एडीएम सिटी ने हमें बताया, “जिलाधिकारी कार्यालय में ऐसा कोई आदेश नहीं आया है। हमें ऐसी कोई जानकारी भी नहीं है। ज्योति शुगर मिल में जीएम हैं।“
वहीं, दैनिक जागरण बरेली के सिटी चीफ अशोक कुमार का कहना है, “ज्योति मौर्य को पद से नहीं हटाया गया है। वह सेमेखेड़ा शुगर मिल में जीएम हैं। लखनऊ में ज्योति के पति आलोक ने उनके खिलाफ शिकायत की थी, जिसकी जांच चल रही है।” इससे साफ होता है कि पीसीएस अधिकारी को पद से नहीं हटाया गया है।
4 जुलाई 2023 को पत्रिका में छपी खबर के अनुसार, “बरेली के सेमेखेड़ा शुगर मिल में जीएम ज्योति और प्रतापगढ़ के पंचायती राज विभाग में कार्यरत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी आलोक मौर्य के बीच विवाद की खबर सोशल मीडिया पर काफी चर्चित रही है। ज्योति ने पति आलोक और उसके परिवार पर दहेज मांगने का आरोप लगाया है जबकि आलोक ने ज्योति पर उसकी हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया है।”
पड़ताल के अंत में हमने गलत दावा करने वाले फेसबुक यूजर ‘हक की आवाज‘ की प्रोफाइल को स्कैन किया। 9 जनवरी 2021 को बने इस पेज के करीब 5800 फॉलोअर्स हैं।
निष्कर्ष: बरेली में शुगर मिल में जीएम के पद पर तैनात पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्य को अभी उनके पद से नहीं हटाया गया है। सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट मात्र अफवाह है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।