विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल ट्वीट अभिलिप्सा पांडा के नाम से बने फर्जी ट्विटर अकाउंट का है। उनका ट्विटर अकाउंट @Abhi_30_Lipsa है। वायरल दावा पूरी तरह से गलत है।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज): लोकप्रिय गीत ‘हर हर शंभू’ गाने की वास्तविक गायिका अभिलिप्सा पांडा की फोटो वाले ट्विटर अकाउंट से पोस्ट किए गए एक ट्वीट का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ट्वीट के प्रोफाइल में अभिलिप्सा पांडा की तस्वीर लगी हुई है और इसमें यूजर की आईडी @AbhilashaPnda के नाम से है। सोशल मीडिया पर इस स्क्रीनशॉट को वायरल कर दावा किया जा रहा है कि अभिलिप्सा पांडा ने ट्वीट किया है कि फरमानी नाज़ ने उनका दूसरा गाना भी कॉपी कर लिया है। विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल ट्वीट अभिलिप्सा पांडा के नाम से बने फर्जी ट्विटर अकाउंट का है। उनका ट्विटर अकाउंट @Abhi_30_Lipsa है। वायरल दावा पूरी तरह से गलत है।
क्या है वायरल पोस्ट में ?
फेसबुक पेज ‘Love India News‘ ने 3 सितम्बर को स्क्रीनशॉट पोस्ट करते हुए लिखा,”अभिलिप्सा पांडा का ट्वीट फर्मानी नाज मेरा दूसरा भजन भी ‘कॉपी’ कर लिया, और दुःख हुआ कि ‘मीडिया’ भी उसी को दिखाने लगा। सनातनी बेटी को आपका साथ चाहिए”
सोशल मीडिया पर कई अन्य यूज़र्स ने भी इस स्क्रीनशॉट को समान और मिलते- जुलते दावों के साथ शेयर किया है। फेसबुक पोस्ट का आर्काइव लिंक यहां देखा जा सकता है।
पड़ताल
वायरल दावे की पड़ताल के लिए हमने सबसे पहले @AbhilashaPnda (आर्काइव लिंक) की प्रोफाइल को चेक किया। इस अकाउंट को मई 2022 को बनाया गया है। इसमें यूजर आईडी AbhilashaPnda के नाम से है, जबकि गायिका का नाम Abhilipsa Panda है। इसमें नाम की स्पेलिंग गलत लिखे हैं जिससे साफ़ पता चलता है कि यह अभिलिप्सा पांडा का असल अकाउंट नहीं हो सकता। सर्च करने पर हमें 3 सितम्बर को इस अकाउंट से किया गया ये ट्वीट मिला (आर्काइव लिंक) जिसे यहां देखा जा सकता है।
जब हमने ट्विटर पर अभिलिप्सा पांडा के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट को सर्च किया तो हमें उनके नाम पर बने कुछ और अकाउंट्स मिले। सर्च के दौरान हमें @Abhi_30_Lipsa नाम का एक अकाउंट मिला, जिसके बायो में लिखा है ‘हर—हर शंभू और कई गानों की गायिका। यह मेरा आधिकारिक अकाउंट है।‘
अभिलिप्सा ने 11 अगस्त 2022 को इस ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने बताया कि उनका आधिकारिक अकाउंट @Abhi_30_Lipsa है और जो लोग उनके नाम से फर्जी अकाउंट बनाकर नफरत फैला रहे हैं कृपया ऐसा ना करें।
इसकी अधिक जानकारी के हमने अभिलिप्सा पांडा की मां से बात की। उनके साथ हमने वायरल स्क्रीनशॉट भी शेयर किया। उनका कहना है, ‘यह उसका अकाउंट नहीं है। यह फेक है। उसका असली ट्विटर अकाउंट @Abhi_30_Lipsa है। उसने ऐसा कोई बयान भी नहीं दिया है।‘
फेक ट्वीट के स्क्रीनशॉट को शेयर करने वाले फेसबुक पेज ‘Love India News‘ को हमने स्कैन किया। इसके मुताबिक, फेसबुक पर इस पेज को 359,071 लोग फॉलो करते हैं। इस फेसबुक पेज को 3, जून 2019 को बनाया गया था।
इससे पहले कई मशहूर लोगों के नाम से बने फेक ट्विटर अकाउंट से किए गए ट्वीट को भी यूजर्स वायरल कर चुके हैं। जिनका फैक्ट चेक विश्वास न्यूज़ ने किया था आप हमारी रिपोर्ट को यहां पढ़ सकते हो।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल ट्वीट अभिलिप्सा पांडा के नाम से बने फर्जी ट्विटर अकाउंट का है। उनका ट्विटर अकाउंट @Abhi_30_Lipsa है। वायरल दावा पूरी तरह से गलत है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।