विश्वास न्यूज़ ने अपनी पड़ताल में पाया कि यह ट्वीट आमिर ने नहीं किया है। यह उनके नाम से बने एक पैरोडी फैन पेज की तरफ से किया गया था।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज़)। शाहरुख़ खान की अगले साल आने वाली मल्टी स्टारर फिल्म पठान को लेकर चल रहे बायकॉट के बीच सोशल मीडिया पर एक ट्वीट का स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है। स्क्रीशॉट में आमिर खान की डीपी लगी हुई है और यूज़र नेम में उनका नाम लिखा है। आमिर खान का ट्वीट समझते हुए इस पोस्ट को वायरल किया जा रहा है।
जबकि विश्वास न्यूज़ ने अपनी पड़ताल में पाया कि यह ट्वीट आमिर ने नहीं किया है। यह उनके नाम से बने एक पैरोडी फैन पेज की तरफ से किया गया था।
वायरल ट्वीट के स्क्रीनशॉट में लिखा है, ‘पठान इस शाल की सबसे सुपर हीट मूवी होगी हीट होने से कोई रोक नही सकता।’ इस पोस्ट को शेयर करते हुए यूजर ने लिखा है, ‘आमिर खान पठान फिल्म को हीट होने की पैरवी कर रहा है, साथियों पठान फिल्म सुपर फ्लॉप होनी चाहिए।”
पोस्ट के आर्काइव वर्जन को यहाँ देखें।
वायरल स्क्रीनशॉट के ट्वीट की डीपी में आमिर खान की फोटो और यूज़र नेम में उनका नाम लिखा है। और यूजर हैंडल है @B0DH_4 । ट्वीट को 15 दिसंबर 2022 को 11 बज कर 16 मिनट पर किया गया है। ट्वीट में हमें बेसिक हिंदी की गलतियां नजर आयीं।
पड़ताल को शुरू करते हुए हमने ट्विटर पर @B0DH_4 हैंडल को सर्च किया। सर्च में हमें यह हैंडल भी मिला और वायरल किया गया ट्वीट भी।
यहाँ इस हैंडल पर दी गई मालूमात के मुताबिक, यह एक फैन पेज और पैरोडी हैंडल है, जिसे जुलाई 2022 में बनाया गया है। इस हैंडल को 53 हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं।
वायरल पोस्ट से जुड़ी पुष्टि के लिए हमने बॉलीवुड को कवर करने वाले सीनियर पत्रकार पराग छापेकर से संपर्क किया और वायरल पोस्ट उनके साथ शेयर कर दी। उन्होंने बताया,’आमिर खान ट्विटर पर नहीं हैं, वह कुछ वक्त पहले ही सोशल मीडिया को अलविदा कह दिया है। यह ट्वीट उनका नहीं है।’
आमिर खान अब ट्विटर पर नहीं हैं, वेबैक मशीन के जरिये हम उनके अकाउंट तक पहुंचे, जिसमें उनके वेरिफाइड हैंडल को देखा जा सकता है। @aamir_khan के ट्विटर पर 26.7 मिलियन फॉलोअर्स थे।
भ्रामक पोस्ट को शेयर करने वाले फेसबुक यूजर की सोशल स्कैनिंग में हमने पाया कि यूजर विक्रम सिंह सिसोदिया राजस्थान के रहने वाले हैं।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज़ ने अपनी पड़ताल में पाया कि यह ट्वीट आमिर ने नहीं किया है। यह उनके नाम से बने एक पैरोडी फैन पेज की तरफ से किया गया था।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।