विश्वास न्यूज की पड़ताल में गुजरात चुनाव को लेकर वायरल एग्जिट पोल का स्क्रीनशॉट एडिटेड निकला। इंडिया टीवी द्वारा इस तरह का कोई एग्जिट पोल अभी तक नहीं किया है। वायरल स्क्रीनशॉट एडिटेड है, जिसे गलत दावे के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। गुजरात में विधानसभा चुनाव का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। यहां राजनीतिक सरगर्मियों के बीच सोशल मीडिया पर एग्जिट पोल का एक स्क्रीनशॉट तेजी से वायरल हो रहा है। स्क्रीनशॉट पर इंडिया टीवी के पत्रकार रजत शर्मा की तस्वीर लगी हुई है और दावा किया जा रहा है कि गुजरात में आम आदमी पार्टी की शानदार जीत होने वाली है। गुजरात में इस बार आम आदमी पार्टी 142 सीटें जीत सकती है, जबकि भाजपा को 26 और कांग्रेस को 12 सीटें मिल सकती हैं।
विश्वास न्यूज की पड़ताल में वायरल पोस्ट फर्जी साबित हुई। इंडिया टीवी द्वारा इस तरह का कोई एग्जिट पोल अभी तक नहीं किया है। वायरल स्क्रीनशॉट एडिटेड है, जिसे गलत दावे के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है।
फेसबुक यूजर ने वायरल स्क्रीनशॉट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, “Aam Aadmi Party सरकार गुजरात अरविंद केजरीवाल शिक्षा स्वास्थ्य मॉडल से प्रभावित जनता भाजपा कांग्रेस को छोड़कर आम आदमी पार्टी सबसे आगे चल रही है।”
सोशल मीडिया पर अन्य यूजर इस पोस्ट से मिलते-जुलते दावों को शेयर कर रहे हैं। पोस्ट के आर्काइव वर्जन को यहां देखा जा सकता है।
वायरल दावे की सच्चाई जानने के लिए हमने गूगल पर संबंधित कीवर्ड्स से सर्च करना शुरू किया, लेकिन हमें दावे से जुड़ी कोई विश्वसनीय मीडिया रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई। सर्च के दौरान हमने पाया कि चुनाव आयोग ने अभी तक गुजरात चुनाव के लिए मतदान की तारीखों का ऐलान नहीं किया है। ऐसे में एग्जिट पोल का रिजल्ट आना संभव ही नहीं है, क्योंकि एग्जिट पोल का रिजल्ट मतदान होने के बाद आता है।
पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए हमने इंडिया टीवी की वेबसाइट और यूट्यूब चैनल को भी खंगाला, लेकिन हमें ऐसा कोई एग्जिट पोल वहां पर नहीं मिला।
हमने स्क्रीनशॉट को गूगल रिवर्स इमेज के जरिए सर्च किया। इस दौरान हमें वायरल स्क्रीनशॉट एसएम हेडलाइंस नामक एक यूट्यूब चैनल के थंबनेल पर लगा हुआ मिला। वीडियो को पूरा देखने पर हमने पाया कि वीडियो में एग्जिट पोल के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है, बल्कि चुनाव को लेकर लोगों की राय दिखाई गई है।
पत्रकार रजत शर्मा की फोटो को गूगल रिवर्स इमेज के जरिए सर्च करने पर हमने पाया कि तस्वीर को इंडिया टीवी के एक बुलेटिन से लिया गया है। हमें बुलेटिन इंडिया टीवी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर अगस्त 2022 को अपलोड हुआ मिला। बुलेटिन में रजत शर्मा ने हूबहू कपड़े पहने हुए है और गुलाम नबी आजाद के इस्तीफे के बारे में बताते हुए नजर आ रहे हैं।
अधिक जानकारी के लिए हमने इंडिया टीवी के एक पत्रकार विजय पांडे से संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया कि यह दावा गलत है। तस्वीर एडिटेड है, इंडिया टीवी ने अभी तक कोई एग्जिट पोल नहीं किया है।
पड़ताल के अंत में हमने इस पोस्ट को शेयर करने वाले फेसबुक यूजर बबलू यादव की जांच की। जांच में पता चला की यूजर एक विचारधारा से प्रभावित है और यूजर ने अपने अकाउंट पर अपने बारे में कोई जानकारी नहीं दे रखी है।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज की पड़ताल में गुजरात चुनाव को लेकर वायरल एग्जिट पोल का स्क्रीनशॉट एडिटेड निकला। इंडिया टीवी द्वारा इस तरह का कोई एग्जिट पोल अभी तक नहीं किया है। वायरल स्क्रीनशॉट एडिटेड है, जिसे गलत दावे के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।