Fact Check : ‘वीर सावरकर’ मूवी के दृश्य को ‘गांधी’ फिल्म का बताकर गलत दावे के साथ किया जा रहा है शेयर
विश्वास न्यूज़ की जांच में वायरल दावा भ्रामक निकला। वायरल वीडियो ‘वीर सावरकर’ मूवी का है, ‘गांधी’ फिल्म का नहीं। ‘वीर सावरकर’ मूवी 2001 में रिलीज हुई थी, जिसका निर्देशन साहित्यकार तथा फिल्मकार वेद राही ने किया था।
- By: Jyoti Kumari
- Published: Mar 15, 2023 at 02:18 PM
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर एक फिल्म की क्लिप वायरल हो रही है। इसमें महात्मा गांधी और वीर सावरकर का किरदार निभा रहे कलाकारों को बातचीत करते हुए देखा जा सकता है। सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स 4:51 मिनट की इस क्लिप को ‘गांधी’ फिल्म का अंश बताकर वायरल कर रहे हैं। विश्वास न्यूज ने वायरल पोस्ट की जांच की। दावा भ्रामक साबित हुआ। दरअसल वायरल क्लिप वर्ष 2001 में आई फिल्म ‘वीर सावरकर’ का एक छोटा सा हिस्सा है। इस फिल्म का निर्देशन वेद राही ने किया था। इसका वर्ष 1982 या ब्रिटिश फ़िल्म निर्माता रिचर्ड एटनबरो से कोई संबंध नहीं है।
क्या है वायरल पोस्ट
फेसबुक यूजर ‘अरविन्द कुमार शर्मा’ ने 4 मार्च को यह वीडियो शेयर किया है और दावा किया है, “प्रस्तुत है 1982 में बनी ‘गांधी’ फिल्म का एक दृश्य। वीर सावरकर और गांधी संवाद! सावरकर जी के विचारों की दृढ़ता और गांधी की संशय भरी वाणी – कृपया ज़रूर सुने। ध्यान रहे यह फिल्म RSS वालों ने नहीं बल्कि मशहूर ब्रिटिश फ़िल्म निर्माता रिचर्ड एटनबरो ने बनाई थी !”
इसे सच मानकर दूसरे यूजर्स भी वायरल कर रहे हैं। पोस्ट का आर्काइव लिंक यहां देखा जा सकता है।
पड़ताल
वायरल दावे की पड़ताल के लिए हमने इनविड टूल का इस्तेमाल किया और इसके कई कीफ्रेम निकालकर उन्हें गूगल रिवर्स इमेज से सर्च किया। हमें ‘संघ मंच’ नाम के यूट्यूब चैनल पर 8 सितंबर 2018 को ‘वीर सावरकर’ मूवी अपलोड मिली। वीडियो के साथ दी गई जानकारी के अनुसार, यह ‘वीर सावरकर’ मूवी है। वायरल वीडियो के दृश्य को 2:30:11 से लेकर 2:33:41 के बीच में देखा जा सकता है।
‘Dr Shailesh Bhinde ‘ नाम के यूट्यूब चैनल पर भी वायरल वीडियो अपलोड मिला। 2 जनवरी 2012 को अपलोड वीडियो में भी इस वीडियो को ‘वीर सावरकर’ मूवी का दृश्य बताया गया है। 26 मिनट 46 सेकंड से लेकर 31 मिनट 36 सेकंड के बीच में देखा जा सकता है।
जांच में आगे हमने ‘गांधी’ मूवी के बारे में सर्च किया। हमें पता चला कि ‘गांधी’ 1982 में रिलीज हुई थी। इसे रिचर्ड एटनबरो ने डायरेक्ट किया था।
सर्च के दौरान हमें डेक्कन हेराल्ड की वेबसाइट पर 2 अक्टूबर 2021 को प्रकाशित एक आर्टिकल मिला जिसमें महात्मा गांधी के ऊपर बनी फिल्मों के बारे में जानकारी दी गई थी। इसमें 1982 में आई फिल्म ‘गांधी’ के बारे में भी बताया गया है। आर्टिकल यहां पढ़ें।
पहले भी ये वीडियो समान दावे के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। जिसकी जांच विश्वास न्यूज़ ने की थी। आप हमारी पड़ताल को यहां पढ़ सकते हैं।
हमारी जांच में यह बात साफ़ हुई कि वायरल वीडियो ‘वीर सावरकर ‘ फिल्म का दृश्य है, ‘गांधी’ फिल्म का नहीं। अधिक जानकारी के लिए हमने मुंबई में रहने वाले वरिष्ठ एंटरटेनमेंट पत्रकार पराग छापेकर से सम्पर्क किया और उन्होंने हमें बताया “वायरल दावा गलत है, यह ‘गांधी’ मूवी का दृश्य नहीं है।”
पड़ताल के अंत में हमने वीडियो को गलत दावे के साथ शेयर करने वाले यूजर की जांच की। जांच में पता चला कि यूजर कोलकाता का रहने वाला है।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज़ की जांच में वायरल दावा भ्रामक निकला। वायरल वीडियो ‘वीर सावरकर’ मूवी का है, ‘गांधी’ फिल्म का नहीं। ‘वीर सावरकर’ मूवी 2001 में रिलीज हुई थी, जिसका निर्देशन साहित्यकार तथा फिल्मकार वेद राही ने किया था।
- Claim Review : 1982 में बनी 'गांधी' फिल्म का एक दृश्य।
- Claimed By : अरविन्द कुमार शर्मा
- Fact Check : भ्रामक
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...