नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर फेक न्यूज़ की झड़ी लगी ही रहती है। ऐसी ही एक फेक न्यूज़ सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है जिसमें कहा गया है कि बांग्लादेशी टका की वैल्यू भारतीय रुपये से 15 पैसे ज़्यादा हो गयी है। हमने पड़ताल की तो पाया कि ये दावा गलत है। बांग्लादेशी टका की वैल्यू भारतीय रुपये से अधिक नहीं है।
CLAIM
वायरल पोस्ट में क्लेम किया जा रहा है कि बांग्लादेशी टका की वैल्यू भारतीय रुपये से 15 पैसे ज़्यादा हो गयी है। पोस्ट में लिखा है “बांग्लादेशी टका की औकात हमारे भारतीय रुपये से 15 पैसे ज़्यादा हो गयी है।”
FACT CHECK
इस क्लेम की पड़ताल करने के लिए हमने सबसे पहले टका और रुपये की वैल्यू को जांचने का फैसला किया। करेंसी कन्वर्टर वेबसाइट https://www.xe.com के मुताबिक, टका की वर्तमान वैल्यू 1.18 है जिसका मतलब है 1 रुपया= 1.18 टका। इसका मतलब हुआ कि रुपया टका से 18 प्रतिशत मज़बूत है।
हमने ज़्यादा पुष्टि के लिए टका की पुरानी वैल्यू भी जांची और पाया कि भारतीय मुद्रा में सबसे अधिक गिरावट 2013 में देखी गई थी। पर उस समय भी भारतीय रुपया बांग्लादेशी टका से अधिक मजबूत था। 2013 में, 1 रुपया 1.14 टका के बराबर था। यानि कि रुपया सबसे मंदी में भी टका से 14 प्रतिशत मज़बूत था।
इस विषय में हमने US डॉलर के साथ टका और रूपए की वैल्यू की तुलना की तो हमने पाया कि poundsterlinglive.com के मुताबिक 11 अक्टूबर 2018 को रुपये का सर्वकालिक कम मूल्य 74.79 रुपये दर्ज किया गया, जबकि टका सबसे मज़बूत होने पर भी 2014 में अमेरिकी डॉलर की तुलना में 77.07 पर ही पहुँच पाया था।
इस स्टोरी के लिखे जाने के समय बांग्लादेशी टका की वैल्यू 84.49 है, मतलब 1 डॉलर = 84.49 टका, जबकि इस स्टोरी के लिखे जाने के समय भारतीय रुपये की वैल्यू 71.46 है, मतलब 1 डॉलर = 71.46 रुपये। साफ़ है कि रुपया टका से मज़बूत है।
इस विषय में हमने करेंसी एक्सपर्ट और कार्वी स्टॉक ब्रोकिंग लिमिटेड के सीईओ राजीव सिंह से बात की जिन्होंने कहा, “टका का सबसे मजबूत मूल्य अगस्त 2014 में 77.27 प्रति डॉलर था, जबकि टका का सबसे कमजोर मूल्य नवंबर 2018 में 85.17 था। हालांकि, रुपये का सबसे कमजोर मूल्य पिछले पांच वर्षों में अक्टूबर 2018 में केवल 74.47 है। यह स्पष्ट रूप से दर्शाता है कि रुपया टका से अधिक मजबूत है।”
इस पोस्ट को अंध भक्त नाम के एक फेसबुक पेज द्वारा शेयर किया गया था। इस पेज के कुल 10,653 फॉलोअर्स हैं
निष्कर्ष: हमने पड़ताल की तो पाया कि ये दावा गलत है। बांग्लादेशी टका की वैल्यू भारतीय रुपये से अधिक नहीं है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।