Fact Check: आजादी में कांग्रेस की भूमिका की प्रशंसा वाला भागवत का वीडियो 2018 का है, चुनाव से नहीं है कोई संबंध
आजादी में कांग्रेस की भूमिका की तारीफ करते हुए आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत का वायरल वीडियो क्लिप 2018 में नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित तीन दिवसीय व्याख्यान श्रृंखला से संबंधित है, जिसका आयोजन संघ ने किया था। भागवत के इस आख्यान का न तो मौजूदा लोकसभा चुनाव से कोई संबंध है और न ही किसी अन्य चुनाव से।
- By: Abhishek Parashar
- Published: May 23, 2024 at 01:30 PM
- Updated: May 23, 2024 at 01:40 PM
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। लोकसभा चुनाव 24 के लिए पांचवें चरण का मतदान हो चुका है और दो चरणों की वोटिंग शेष है, जिसके लिए मतदान क्रमश: 25 मई और एक जून को होगा। इसी संदर्भ में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत का एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में कांग्रेस के योगदान का जिक्र करते हुए सुना जा सकता है। दावा किया जा रहा है कि पांचवें चरण के मतदान के बाद संघ प्रमुख के सुर कथित तौर पर बदल गए हैं और वे भी अब कांग्रेस की तारीफ करने लगे हैं।
विश्वास न्यूज ने अपनी जांच में इस दावे को भ्रामक पाया। वायरल हो रहा वीडियो क्लिप वर्ष 2018 का है और इसका न तो जारी लोकसभा चुनाव और न ही किसी अन्य चुनाव से कोई संबंध है। भागवत का यह बयान वर्ष 2018 में नई दिल्ली में आयोजित तीन दिवसीय लेक्चर सीरीज “भविष्य का भारत: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का दृष्टिकोण” में दिए गए भाषण का अंश है, जिसमें उन्हें अन्य मुद्दों पर अपने विचार के अलावा वह बयान भी दिया था, जिसमें स्वतंत्रता संग्राम में कांग्रेस के योगदान का जिक्र था। हालांकि, उनके इस पुराने भाषण के एक अंश को हालिया लोकसभा चुनाव 24 के लिए जारी मतदान से जोड़कर भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
क्या है वायरल?
सोशल मीडिया यूजर ‘Shaney Ali Naqvi’ ने वायरल वीडियो क्लिप (आर्काइव लिंक) को शेयर करते हुए लिखा है, “पांचवें चरण के बाद आरएसएस के मोहन भागवत भी कांग्रेस की योगदान को याद करने लगे.!!”
सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर कई अन्य यूजर्स ने इस वीडियो क्लिप (आर्काइव लिंक) को समान और मिलते-जुलते दावे के साथ शेयर किया है।
पड़ताल
वायरल वीडियो क्लिप में मोहन भागवत को यह कहते हुए सुना जा सकता है, “….कि अपने देश के लोगों में राजनीतिक समझदारी कम है। सत्ता किसकी है, इसका क्या महत्व है, लोग कम जानते हैं। अपने देश के लोगों की राजनीतिक जागृति करनी चाहिए और इसलिए कांग्रेस के रूप में एक बड़ा आंदोलन सारे देश में खड़ा हुआ। उसमें भी अनेक सर्वत्यागी महापुरुष, जिनकी प्रेरणा आज भी हमारे जीवन के प्रेरणा में काम करती है…ऐसे पैदा हुए और देश के सर्वसामान्य व्यक्ति को स्वतंत्रता के लिए रास्ते पर लाकर खड़ा करने का काम उस धारा ने किया…एक बड़ा योगदान अपने स्वतंत्रता प्राप्ति में उस धारा का है।”
इन-विड की मदद से वायरल वीडियो के की-फ्रेम्स को निकालकर हमने उसे रिवर्स इमेज सर्च किया और सर्च में हमें ऑरिजिनल वीडियो ‘संसद टीवी’ के आधिकारिक यू-ट्यूब चैनल पर मिला, जिसे 17 सितंबर 2018 को अपलोड किया गया है।
दी गई जानकारी के मुताबिक, यह नई दिल्ली में आयोजित तीन दिवसीय व्याख्यान श्रृंखला का है, जिसका थीम “भविष्य का भारत-राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का दृष्टिकोण” था। इसी कार्यक्रम को मोहन भागवत ने संबोधित करते हुए देश की स्वतंत्रता में कांग्रेसी धारा के योगदान का जिक्र किया था, जिसे वीडियो में 20.40/1.20.36 मिनट के फ्रेम में इस बयान को सुना जा सकता है।
कई अन्य न्यूज रिपोर्ट्स में भी संघ प्रमुख के इस बयान का जिक्र है।
हमारी जांच से स्पष्ट है कांग्रेस को लेकर दिया गया भागवत का बयान वर्ष 2018 का है, जब नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की तरफ से तीन दिवसीय व्याख्यान श्रृंखला का आयोजन किया गया था, जिसमें संघ प्रमुख ने अपने विचार को सामने रखा था।
वायरल वीडियो क्लिप को लेकर हमने आरएसएस के पूर्व प्रांत प्रचारक राजीव तुली से संपर्क किया। उन्होंने कहा, “यह 2018 में नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित तीन दिवसीय व्याख्यान श्रृंखला से संबंधित है, जिसका आयोजन संघ ने किया था।”
इसके बाद वह आगे कहते हैं, “देश का जीवन आगे चलता है तो राजनीति तो होती ही है..आज भी चल रही है ये…अब वो सारे देश की एक राजनीतिक धारा रही नहीं…अनेक पार्टियां, अनेक दल हैं और उसकी स्थिति क्या है, इसके बारे में मैं कुछ नहीं कहूंगा…आप समझ लीजिए..क्या है कैसा है.आप देख ही रहे हैं सारी बातें….।”
चुनाव आयोग की घोषणा (आर्काइव लिंक) के मुताबिक, लोकसभा चुनाव के तहत अब तक पांच चरणों का मतदान हो चुका है और छठे चरण के लिए मतदान 25 मई को होगा, जिसमें सात राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की कुल 57 सीटों पर वोटिंग होगी। वहीं, सातवें और अंतिम चरण का मतदान एक जून को होगा।
वायरल वीडियो क्लिप को भ्रामक संदर्भ में शेयर करने वाले यूजर को फेसबुक पर करीब नौ हजार से अधिक लोग फॉलो करते हैं। चुनाव से संबंधित अन्य भ्रामक व फेक दावों की जांच करती फैक्ट चेक रिपोर्ट को विश्वास न्यूज के चुनावी सेक्शन में पढ़ा जा सकता है।
निष्कर्ष: आजादी में कांग्रेस की भूमिका की तारीफ करते हुए आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत का वायरल वीडियो क्लिप 2018 में नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित तीन दिवसीय व्याख्यान श्रृंखला से संबंधित है, जिसका आयोजन संघ ने किया था। भागवत के इस आख्यान का न तो मौजूदा लोकसभा चुनाव से कोई संबंध है और न ही किसी अन्य चुनाव से।
- Claim Review : लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के बाद RSS प्रमुख मोहन भागवत ने की कांग्रेस की तारीफ।
- Claimed By : FB User-Shaney Ali Naqvi
- Fact Check : झूठ
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...