विश्वास न्यूज़ ने वायरल जा रहे दावे की पड़ताल में पाया कि रोनाल्डो ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है। दुबई एक्सपो 2020 में हुए इस संवाद में उन्होंने वहां के कल्चर और लोगों के बारे में कहा था उन्हें इससे प्यार है। इस्लाम से जुड़ा जो बयान वायरल किया जा रहा ह, वह गलत है।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज़)। सोशल मीडिया पर क्रिस्टियानो रोनाल्डो की एक फोटो वायरल हो रही है, जिसमें उन्हें बुर्का पहने एक महिला के साथ स्टेज पर बैठे हुए देखा जा सकता है। तस्वीर को शेयर करते हुए यूजर दावा कर रहे हैं कि उन्होंने इंटरव्यू में कहा है कि वह सबसे ज़्यादा इस्लाम से प्यार करते हैं।
विश्वास न्यूज़ ने वायरल किये जा रहे दावे की पड़ताल में पाया कि रोनाल्डो ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है। दुबई एक्सपो 2020 में हुए इस संवाद में उन्होंने वहां के कल्चर और लोगों के बारे में कहा था कि उन्हें इससे प्यार है। इस्लाम से जुड़ा जो बयान वायरल किया जा रहा है, वह गलत है।
फेसबुक यूजर ने वायरल पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा, ‘सऊदी अरब की इस मुस्लिम महिला ने क्रिस्टियानो रोनाल्डो से सवाल किया। #रोनाल्डो आप किसे सबसे ज्यादा प्यार करते हैं, “क्रिस्टियानो रोनाल्डो कहते हैं कि मैं #इस्लाम से प्यार करता हूं।’
पोस्ट के आर्काइव वर्जन को यहाँ देखें।
अपनी पड़ताल को शुरू करते हुए सबसे पहले हमने न्यूज़ सर्च किया, लेकिन हमें ऐसी कोई खबर नहीं मिली। अगर ऐसे कोई भी खबर सच होती तो कहीं ना कहीं मौजूद जरूर होती। पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए गूगल लेंस के जरिये वायरल फोटो को हमने सर्च किया। सर्च में यह तस्वीर बहुत-सी न्यूज़ वेबसाइट पर अपलोड हुई मिली।
खलीज टाइम्स की 28 जनवरी 2022 की खबर के मुताबिक, ‘दुबई एक्सपो 2020 में रोनाल्डो शामिल हुए हैं और उनसे मिलने के लिए हज़ारों लोग दुबई पहुंचे।’ इस खबर में रोनाल्डो के इस इंटरैक्टिव सेशन के कुछ बयान भी दिए हैं। हालांकि, वायरल दावे से मिलता-जुलता कुछ नहीं मिला।
एक्सपो दुबई की वेबसाइट पर हमें रोनाल्डो का पूरा क्वेश्चन- आंसर सेशन मिला। 18 मिनट के एक वीडियो में एक कहीं उनका ‘आई लव इस्लाम’ जैसा कोई बयान नहीं मिला। हालांकि, ‘How do you like Dubai?’ हिंदी अनुवाद: ‘आपको दुबई कैसा लगता है?’ के जवाब में रोनाल्डो कहते हैं, ‘As people know I love Dubai because they treat me unbelievable. I love the people, I love the culture and I come here every year so its nice to be here’. हिंदी अनुवाद: ‘जैसा कि लोग जानते हैं कि मैं दुबई से प्यार करता हूं, क्योंकि वे मेरे साथ अविश्वसनीय व्यवहार करते हैं। मैं लोगों से प्यार करता हूं,मैं संस्कृति से प्यार करता हूं और मैं हर साल यहां आता हूं, इसलिए यहां आकर अच्छा लगता है।’
हमने पुष्टि के लिए सीनियर खेल पत्रकार विनीत रामकृष्णन ने सम्पर्क किया और उन्होंने हमें बताया कि रोनाल्डो ने इस्लाम को लेकर ऐसा कोई बयान नहीं दिया है।
फर्जी पोस्ट को शेयर करने वाले फेसबुक की सोशल स्कैनिंग में हमने पाया कि यह पेज पश्चिम बंगाल से चलाया जाता है।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज़ ने वायरल जा रहे दावे की पड़ताल में पाया कि रोनाल्डो ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है। दुबई एक्सपो 2020 में हुए इस संवाद में उन्होंने वहां के कल्चर और लोगों के बारे में कहा था उन्हें इससे प्यार है। इस्लाम से जुड़ा जो बयान वायरल किया जा रहा ह, वह गलत है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।