Fact Check : शख्स से बहस करते रोहित शर्मा का वायरल वीडियो 12 साल पुराना, हाल का नहीं
विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि रोहित शर्मा के वायरल वीडियो को लेकर किया जा रहा दावा भ्रामक है। यह वीडियो हाल-फिलहाल का नहीं, बल्कि करीब 12 साल पुराना है। जब वो सीरीज खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया गए हुए थे। उस दौरान नशे में धुत्त एक शख्स ने उनसे बदतमीजी करने की कोशिश की थी।
- By: Pragya Shukla
- Published: Jun 20, 2024 at 06:38 PM
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। पाकिस्तान के क्रिकेटर हारिस रऊफ और एक पाकिस्तानी फैन के बीच झड़प देखने को मिली थी। इसी से जोड़ते हुए भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक शख्स उनसे बदतमीजी करने की कोशिश कर रहा है, तो वो उसे जवाब देते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो को सोशल मीडिया पर यूजर्स हाल का बताते हुए शेयर कर रहे हैं।
विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल वीडियो को लेकर किया जा रहा दावा भ्रामक है। यह वीडियो हाल-फिलहाल का नहीं, बल्कि करीब 12 साल पुराना है। जब वो सीरीज खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया गए हुए थे। उस दौरान नशे में धुत्त एक शख्स ने उनसे बदतमीजी करने की कोशिश की थी।
क्या हो रहा है वायरल ?
फेसबुक यूजर ‘संजय कठैत केपीजी’ ने वायरल वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, “तू मुझसे बोल रहा है मैं क्या हूँ तू क्या है ! तेरी तोड़ देंगे! लोगो से हारिस रऊफ कुछ सीख ले।”
पोस्ट के आर्काइव लिंक को यहां पर देखें।
पड़ताल
वायरल दावे की सच्चाई जानने के लिए हमने गूगल पर संबंधित कीवर्ड्स की मदद से सर्च करना शुरू किया। हमें वायरल वीडियो जयवीर सिंह नामक एक यूट्यूब चैनल पर मिला। वीडियो को 23 मार्च 2012 को अपलोड किया गया था।
पड़ताल के दौरान हमें वायरल दावे से जुड़ी एक रिपोर्ट प्रेस फ्री जर्नल की वेबसाइट पर मिली। रिपोर्ट को 19 जून 2024 को प्रकाशित किया गया था। रिपोर्ट के अनुसार, वायरल वीडियो साल 2012 का ऑस्ट्रेलिया में हुई सीरीज का है। दरअसल, टीम इंडिया उस दौरान टेस्ट और टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया गई हुई थी। इस दौरान नशे में धुत्त एक शख्स वहां पर आकर रोहित शर्मा और टीम के सदस्यों के साथ अभ्रद्र भाषा में बात करने लगा। उस समय रोहित शर्मा टीम के कप्तान नहीं थे, बल्कि महेंद्र सिंह धोनी टीम के कप्तान थे।
अधिक जानकारी के लिए हमने एबीपी न्यूज के रिपोर्टर अभिषेक उपाध्याय से संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया कि वायरल दावा भ्रामक है। यह वीडियो करीब 12 साल पुराना है।
अंत में हमने वीडियो को भ्रामक दावे के साथ शेयर करने वाले यूजर के अकाउंट को स्कैन किया। हमने पाया कि यूजर ने प्रोफाइल पर खुद को देहरादून का रहने वाला बताया हुआ है।
निष्कर्ष : विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि रोहित शर्मा के वायरल वीडियो को लेकर किया जा रहा दावा भ्रामक है। यह वीडियो हाल-फिलहाल का नहीं, बल्कि करीब 12 साल पुराना है। जब वो सीरीज खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया गए हुए थे। उस दौरान नशे में धुत्त एक शख्स ने उनसे बदतमीजी करने की कोशिश की थी।
- Claim Review : टी20 विश्व कप में रोहित शर्मा की फैंस से हुई बहस।
- Claimed By : FB User संजय कठैत केपीजी
- Fact Check : भ्रामक
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...