Fact Check : ऋषि सुनक अभी नहीं चुने गए ब्रिटेन के प्रधानमंत्री, सितंबर में आएंगे नतीजे
विश्वास न्यूज की पड़ताल में ऋषि सुनक को ब्रिटेन का नया प्रधानमंत्री बनाए जाने का वायरल दावा गलत निकला। ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री को चुनने की प्रक्रिया जारी है और नए नाम की घोषणा सितंबर में की जाएगी। नये प्रधानमंत्री चुने जाने तक बोरिस जॉनसन ब्रिटेन के कार्यवाहक पीएम बने रहेंगे।
- By: Pragya Shukla
- Published: Jul 19, 2022 at 02:46 PM
- Updated: Jul 19, 2022 at 03:25 PM
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज़)। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर दावा किया जा रहा है कि भारतीय मूल के ऋषि सुनक को ब्रिटेन का नया प्रधानमंत्री चुना गया है। कई सोशल मीडिया यूजर्स ऋषि सुनक की तस्वीर को शेयर कर उन्हें ब्रिटेन का नया पीएम बनने पर बधाई भी दे रहे हैं। विश्वास न्यूज की पड़ताल में वायरल दावा गलत निकला। ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री को चुनने की प्रक्रिया जारी है और नए नाम की घोषणा सितंबर में की जाएगी। अभी तक ब्रिटेन के पीएम का कार्यभार बोरिस जॉनसन ने ही संभाल रखा है। रिपोर्ट लिखे जाने तक ऋषि सुनक को ब्रिटेन का नया प्रधानमंत्री नहीं चुना गया था।
क्या है वायरल पोस्ट में ?
फेसबुक यूजर Rajshree Yadav Fan’s ने वायरल पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, “एक भारतीय ऋषि सुनक को ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनने पर हार्दिक बधाई। जिस ब्रिटेन ने 250 साल तक भारत पर हुकूमत किया, आज वहाँ का प्रधानमंत्री एक भारतीय बन गया है | यह हर भारतवासियों के लिए गर्व की बात है।”#ऋषि_सुनक
पोस्ट के आर्काइव वर्जन को यहां क्लिक कर देखा जा सकता है।
पड़ताल
वायरल दावे की सच्चाई जानने के लिए हमने गूगल पर कई कीवर्ड्स के जरिए सर्च किया। इस दौरान हमें एबीपी न्यूज की वेबसाइट पर 19 जुलाई 2022 को प्रकाशित एक रिपोर्ट प्राप्त हुई। रिपोर्ट में दी गई जानकारी के मुताबिक, ऋषि सुनक को सोमवार को हुए तीसरे राउंड की वोटिंग में 115 वोट मिले थे। जिसके बाद वो प्रधानमंत्री की रेस में सबसे आगे आ गए हैं। कई अन्य यूजर वेबसाइट्स ने भी इस खबर को प्रकाशित किया है। सर्च के दौरान हमें ऐसी कोई विश्वसनीय मीडिया रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई, जिसमें इस बात का जिक्र हो कि ऋषि सुनक ब्रिटेन के पीएम बन गए हैं।
पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए हमने कंजर्वेटिव पार्टी की वेबसाइट को खंगालना शुरू किया। वेबसाइट के अनुसार, 5 सितंबर को कंजर्वेटिव और यूनियनिस्ट पार्टी के नेता और यूनाइटेड किंगडम के अगले प्रधानमंत्री की घोषणा की जाएगी। अभी नेता को चुने जाने की प्रक्रिया की जा रही है।
विश्वास न्यूज ने जांच को आगे बढ़ाते हुए ऋषि सुनक के सोशल मीडिया अकाउंट्स को खंगालना शुरू किया। इस दौरान हमें ऋषि सुनक के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर 18 जुलाई 2022 को किया गया एक ट्वीट मिला। जिसमें उन्होंने एक वीडियो को शेयर करते हुए तीसरे राउंड में उन्हें वोट देने वाले सभी लोगों का शुक्रिया अदा किया है। बोरिस जॉनसन के आधिकारिक ट्विटर पर दी गई जानकारी के मुताबिक, उन्होंने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। हालांकि, अभी तक ब्रिटेन के पीएम का कार्यभार बोरिस जॉनसन ने ही संभाल रखा है।
पूरी तरह से पुष्टि करने के लिए हमने दैनिक जागरण के नेशनल ब्यूरो में कार्य करने वाले वरिष्ठ पत्रकार और इंटरनेशनल मुद्दों के जानकार नीलू रंजन के साथ संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया कि वायरल दावा गलत है। यूनाइटेड किंगडम के अगले प्रधानमंत्री के नाम की घोषणा नहीं की गई है। अभी वोटिंग प्रक्रिया ही चल रही है।
जांच के आखिरी चरण में हमने पोस्ट शेयर करने वाले पेज Rajshree Yadav Fan’s का बैकग्राउंड चेक किया। हमने पाया कि यूजर के फेसबुक पर 35,214 फॉलोअर्स हैं। यह पेज फेसबुक पर 13 जून 2022 से सक्रिय हैं।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज की पड़ताल में ऋषि सुनक को ब्रिटेन का नया प्रधानमंत्री बनाए जाने का वायरल दावा गलत निकला। ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री को चुनने की प्रक्रिया जारी है और नए नाम की घोषणा सितंबर में की जाएगी। नये प्रधानमंत्री चुने जाने तक बोरिस जॉनसन ब्रिटेन के कार्यवाहक पीएम बने रहेंगे।
- Claim Review : एक भारतीय ऋषि सुनक को ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनने पर हार्दिक बधाई। जिस ब्रिटेन ने 250 साल तक भारत पर हुकूमत किया, आज वहाँ का प्रधानमंत्री एक भारतीय बन गया है | यह हर भारतवासियों के लिए गर्व की बात है।
- Claimed By : Rajshree Yadav Fan's
- Fact Check : झूठ
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...