Fact Check: ऑस्ट्रेलिया के ICC वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीतने के बाद रिकी पोंटिंग ने नहीं दिया ये बयान
विश्वास न्यूज़ की पड़ताल में यह दावा गलत निकला। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड को ‘क्रिकेट माफिया’ नहीं कहा था।
- By: Pallavi Mishra
- Published: Nov 21, 2023 at 03:42 PM
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। क्रिकेट विश्व कप (ICC Men’s Cricket World Cup 2023) में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराते हुए छठी बार खिताब अपने नाम किया। इसके बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हुई, जिसमें कहा जा रहा है कि फॉक्स न्यूज को दिए एक इंटरव्यू में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड को माफिया बताया है।
विश्वास न्यूज़ की पड़ताल में यह दावा गलत निकला। पोंटिंग ने बीसीसीआई को ‘क्रिकेट माफिया’ नहीं कहा था।
क्या है वायरल?
फेसबुक यूजर Manoj Bharti Gupta (मनोज भारती गुप्ता) ने वायरल पोस्ट को शेयर किया, जिसमें लिखा था “Ricky Ponting on Fox Cricket: This is a win of justice against cricket mafia. Your money and power is still not winning World Cups for you. How embarrassing.” (फॉक्स क्रिकेट पर रिकी पोंटिंग: यह क्रिकेट माफिया के खिलाफ न्याय की जीत है। आपका पैसा और ताकत अभी भी आपके लिए विश्व कप नहीं जीत पा रही है। यह कितना शर्मनाक है।”
पड़ताल
वायरल पोस्ट की जांच के लिए सबसे पहले हमने कीवर्ड्स से ढूंढा। हमें गूगल पर ऐसा कोई स्टेटमेंट रिकी पोंटिंग के नाम से नहीं मिला। हमने फॉक्स स्पोर्ट्स की वेबसाइट पर भी ढूंढा कि क्या वर्ल्ड कप 2023 के बाद रिकी पोंटिंग ने ऐसा कोई इंटरव्यू दिया है? हमें यहाँ भी ऐसी कोई खबर नहीं मिली, जिसमें रिकी पोंटिंग ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड को माफिया कहा हो। हालांकि, हमें इस वेबसाइट पर 20 नवंबर की एक खबर मिली, जिसमें भारतीय पिच से कथित तौर पर छेड़छाड़ करने की बात कही गई थी। इसी खबर में रिकी पोंटिंग के हवाले से भी कहा गया था “Aussie cricket icon Ricky Ponting said the pitch prepared “backfired on India”. (ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट आइकन रिकी पोंटिंग ने कहा कि तैयार की गई पिच का “भारत पर उल्टा असर पड़ा”।)”
हमें au.sports.yahoo.com पर पिच को लेकर रिकी पोंटिंग का ये पूरा स्टेटमेंट मिला। खबर में लिखा था, “Speaking in commentary, Ponting said the pitch selection “backfired on India”. He commented: “It was very, very sub-continental conditions today. A wicket preparation that has probably ended up backfiring on India to be totally fair.” (कमेंटरी के दौरान पोंटिंग ने कहा कि पिच चयन का “भारत पर उल्टा असर पड़ा”। उन्होंने कहा “आज बहुत ही सब कॉन्टिनेंटल परिस्थितियाँ थीं। इस विकेट की तैयारी का भारत पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा।”) इस खबर में भी BCCI को माफिया बताने की बात कहीं नहीं कही गई थी।
इसके बाद हमने रिकी पोंटिंग के सोशल मीडिया हैंडल्स को भी खंगाला। हमें यहाँ भी कहीं ऐसी कोई पोस्ट नहीं मिली, जिसमें उन्होंने BCCI को माफिया बताया हो।
इसे लेकर हमने दैनिक जागरण के स्पोर्ट्स एडिटर अभिषेक त्रिपाठी से बात की। उन्होंने कन्फर्म किया कि वायरल दावा भ्रामक है और किसी भी इंटरव्यू या कमेंट्री के दौरान रिकी पोंटिंग ने ऑनरिकॉर्ड भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को माफिया नहीं बताया है।
वायरल वीडियो क्लिप को भ्रामक दावे के साथ शेयर करने वाले यूजर Manoj Bharti Gupta को फेसबुक पर तीन हजार से अधिक लोग फॉलो करते हैं। यूजर दिल्ली के रहने वाले हैं।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज़ की पड़ताल में यह दावा गलत निकला। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड को ‘क्रिकेट माफिया’ नहीं कहा था।
- Claim Review : Ricky Ponting on Fox Cricket: This is a win of justice against cricket mafia.
- Claimed By : फेसबुक यूजर Manoj Bharti Gupta (मनोज भारती गुप्ता)
- Fact Check : झूठ
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...