विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल वीडियो का फिल्म ‘पठान’ से कोई संबंध नहीं है। यह वीडियो साल 2018 में आई शाहरुख की फिल्म ‘जीरो’ के रिव्यू का है, जिसे लोग गलत दावे के साथ पठान से जोड़ते हुए शेयर कर रहे हैं।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ को लेकर जारी विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। फिल्म के रिलीज होने के बाद भी लोग इसका जमकर विरोध कर रहे हैं। इसी से जोड़कर सोशल मीडिया पर 15 सेकेंड का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें सिनेमा हॉल से बहार आते हुए लोग शाहरुख खान की फिल्म को बकवास बताते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है, ‘पठान’ फिल्म के रिव्यू का वीडियो है। इस वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि लोगों को यह फिल्म ‘पठान’ बिल्कुल पसंद नहीं आ रही है, लोगों ने इस शाहरुख खान की सबसे बुरी फिल्म बताया है।
विश्वास न्यूज की पड़ताल में वायरल दावा भ्रामक साबित हुआ। वायरल वीडियो का फिल्म ‘पठान’ से कोई संबंध नहीं है। यह वीडियो साल 2018 में आई शाहरुख की फिल्म ‘जीरो’ के रिव्यू का है, जिसे लोग गलत दावे के साथ पठान से जोड़ते हुए शेयर कर रहे हैं।
फेसबुक यूजर अमित घोष ने 26 जनवरी 2023 को वायरल वीडियो को शेयर किया था। यूजर ने वायरल वीडियो को शेयर करते हुए अंग्रेजी में कैप्शन में लिखा हुआ है, ‘पठान’ फिल्म का पहला रिव्यू। फिल्म ‘पठान’ शाहरुख खान की सबसे बुरी फिल्म है।
इस पोस्ट की बातों को यहां ज्यों का त्यों पेश किया गया है। इस पोस्ट के आर्काइव वर्जन को यहां क्लिक कर देखा जा सकता है।
वायरल वीडियो की सच्चाई जानने के लिए हमने वीडियो को गौर से देखा। हमने पाया कि वीडियो पर एक लोगो लगा हुआ है, जिस पर फिल्मी फीवर लिखा हुआ है। इसके बाद हमने गूगल पर संबंधित कीवर्ड्स से सर्च करना शुरू किया। इस दौरान हमें पूरा वीडियो ‘फिल्मी फीवर’ नामक एक यूट्यूब चैनल पर अपलोड हुआ मिला। वीडियो को 21 दिसंबर 2018 को शेयर किया गया है। दी गई जानकारी के मुताबिक, वायरल वीडियो शाहरुख की फिल्म ‘जीरो’ के रिव्यू का है।
असली वीडियो में 2 मिनट 29 सेकेंड से लेकर 2 मिनट 49 सेकेंड तक वायरल वीडियो वाले हिस्से को देखा जा सकता है। असली वीडियो में ये साफ है कि लोग फिल्म ‘पठान’ को लेकर नहीं, बल्कि शाहरुख की फिल्म ‘जीरो’ के लेकर अपना रिव्यू दे रहे हैं। असली वीडियो में देखा जा सकता है कि अगर कुछ लोग शाहरुख की फिल्म ‘जीरो’ को बुरा बता रहे हैं, तो कुछ लोग फिल्म की तारीफ भी कर रहे हैं। अधूरे-वीडियो को गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
‘फिल्मी फीवर’ यूट्यूब चैनल को खंगालने के बाद हमने पाया कि इस यूट्यूब चैनल पर फिल्म ‘पठान’ के रिव्यू को लेकर भी कई वीडियोज मौजूद हैं। हमने उन वीडियोज को भी देखा। हमने पाया कि वो वीडियोज वायरल वीडियो से काफी अलग है।
अधिक जानकारी के लिए हमने फिल्मी फीवर यूट्यूब को चलाने वाले और इस वीडियो को बनाने वाले रवि कुमार से संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया, “वायरल दावा गलत है। यह वीडियो साल 2018 का है, जब शाहरुख खान की फिल्म ‘जीरो’ रिलीज हुई थी। इसका फिल्म ‘पठान’ से कोई संबंध नहीं है। लोगों ने फिल्म ‘जीरो’ को लेकर अपने विचार शेयर किए थे।”
यह पहली बार नहीं है, जब शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ को लेकर सोशल मीडिया पर गलत जानकारी फैली हो। इससे पहले भी कई बार फर्जी तस्वीरें, वीडियो वायरल हो चुके हैं। बेशरम रंग गाना रिलीज होने के बाद से ही सोशल मीडिया पर तरह-तरह के फर्जी दावे वायरल होते रहते हैं। इनकी फैक्ट चेक रिपोर्ट को आप यहां क्लिक कर पढ़ सकते हैं।
पड़ताल के अगले चरण में फर्जी मैसेज करने वाले यूजर अमित घोष की जांच की गई। प्रोफाइल पर दी गई जानकारी के मुताबिक, यूजर कोलकाता का रहने वाला है। इस समय महाराष्ट्र के पुणे में रह रहा है। यूजर की प्रोफाइल को स्कैन करने पर हमने पाया कि यूजर एक विचारधारा से प्रभावित है और पहले भी कई बार गलत पोस्ट शेयर कर चुका है।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल वीडियो का फिल्म ‘पठान’ से कोई संबंध नहीं है। यह वीडियो साल 2018 में आई शाहरुख की फिल्म ‘जीरो’ के रिव्यू का है, जिसे लोग गलत दावे के साथ पठान से जोड़ते हुए शेयर कर रहे हैं।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।