X
X

Fact Check : रिलायंस ने नहीं लॉन्‍च किया जियो 3, 5 जी मोबाइल, फर्जी है मैसेज

विश्‍वास न्‍यूज ने वायरल पोस्‍ट की जांच की। दावा फर्जी साबित हुआ। जियो ने अभी तक इस फोन को लॉन्‍च नहीं किया है। ना ही इसे लेकर कोई जानकारी जारी की गई है।

  • By: Ashish Maharishi
  • Published: Feb 6, 2023 at 03:54 PM
  • Updated: Aug 14, 2023 at 02:51 PM

नई दिल्‍ली (विश्‍वास न्‍यूज)। सोशल मीडिया के विभिन्‍न प्‍लेटफार्म पर एक पोस्‍ट वायरल हो रही है। इसमें दावा किया जा रहा है कि रिलायंस जियो 3, 5 जी फोन लॉन्‍च हो गया है। विश्‍वास न्‍यूज ने वायरल पोस्‍ट की जांच की। दावा फर्जी साबित हुआ। जियो ने अभी तक इस फोन को लॉन्‍च नहीं किया है। ना ही इसे लेकर कोई जानकारी जारी की गई है।

क्‍या हो रहा है वायरल

फेसबुक यूजर सोनम राजपूत ने 5 फरवरी को एक पोस्‍ट में दावा किया कि जियो फोन 3 लांच हो गया है। पोस्‍ट में दो तस्‍वीरों का इस्‍तेमाल करते हुए अंग्रेजी में लिखा गया, ‘Jio phone 3 5G ₹1500 price online booking karna hai to call me 7073339335’

इस तस्‍वीर को सोशल मीडिया पर अन्य यूजर मिलते-जुलते दावों के साथ शेयर कर रहे हैं। पोस्ट के आर्काइव वर्जन को यहां देखा जा सकता है।

पड़ताल

विश्‍वास न्‍यूज ने वायरल पोस्‍ट की सच्‍चाई जानने के लिए सबसे जियो की वेबसाइट का रुख किया। वहां हमने उसके मोबाइल फोन के बारे में सर्च करना शुरू किया। हमें पता चला कि जियो ने अभी तक दो ही मोबाइल फोन लॉंन्च किए हैं। इन फोन का नाम जियो फोन और जियो फोन नेक्‍स्‍ट है। हमें वेबसाइट पर जियो फोन 3 या 5 जी फोन को लेकर कोई जानकारी नहीं मिली।

विश्‍वास न्‍यूज ने जांच को आगे बढ़ाते हुए रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड के कॉरपोरेट कम्‍युनिकेशन के वाइस प्रेसिडेंट फ्रेंको विलियम से बातचीत की। उन्‍होंने विश्‍वास न्‍यूज से बातचीत में कहा कि जियो के नाम पर ऐसे मैसेज काफी वायरल होते रहते हैं। इसमें कोई सच्‍चाई नहीं है। जियो का 5 जी फोन अभी तक लॉन्‍च नहीं हुआ है।

पड़ताल के अंतिम चरण में फेसबुक यूजर सोनम राजपूत की सोशल स्‍कैनिंग की गई। जांच में पता चला कि यूजर राजस्‍थान के जयपुर की रहने वाली है। इसके अकाउंट को आठ सौ से ज्‍यादा लोग फॉलो करते हैं।

जियो को लेकर पहले भी कई बार फर्जी पोस्‍ट वायरल हो चुकी है। कुछ दिनों पहले एक मैसेज में दावा किया गया कि जियो की ओर से 10 हजार रुपए का इनाम दिया जा रहा है। इसकी जांच को यहां पढ़ें।

निष्‍कर्ष : विश्‍वास न्‍यूज की पड़ताल में पता चला कि जियो 3, 5 जी के लॉन्‍च के नाम पर वायरल हो रहा मैसेज फर्जी है। कंपनी ने अभी तक यह फोन लॉन्‍च नहीं किया है।

  • Claim Review : रिलायंस जियो ने लॉन्‍च किया जियो 3, 5 जी फोन
  • Claimed By : फेसबुक यूजर सोनम राजपूत
  • Fact Check : झूठ
झूठ
फेक न्यूज की प्रकृति को बताने वाला सिंबल
  • सच
  • भ्रामक
  • झूठ

पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं

सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...

टैग्स

अपनी प्रतिक्रिया दें

No more pages to load

संबंधित लेख

Next pageNext pageNext page

Post saved! You can read it later