Fact Check: रिलायंस ने राम मंदिर को नहीं दिया सौर ऊर्जा पावर प्लांट, वायरल दावा गलत है
रिलायंस ने राम मंदिर को सौर ऊर्जा पावर प्लांट डोनेट नहीं किया है। सोशल मीडिया पर गलत दावा वायरल हो रहा है।
- By: ameesh rai
- Published: Jan 5, 2021 at 07:01 PM
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर राम मंदिर और रिलायंस को लेकर एक पोस्ट वायरल हो रही है। इस पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि रिलायंस ने राम मंदिर को सौर ऊर्जा प्लांट भेंट किया है। विश्वास न्यूज की पड़ताल में ये दावा गलत निकला है।
क्या हो रहा है वायरल
विश्वास न्यूज को अपने फैक्ट चेकिंग वॉट्सऐप चैटबॉट पर फैक्ट चेक के लिए एक पोस्ट मिली है। इस पोस्ट में लिखा है, ‘रिलायंस ने राम मंदिर को सौर ऊर्जा कम्प्लीट प्लांट भेंट किया है। जनरेटर की जरूरत नहीं पड़ेगी मंदिर को। जय श्री राम।’ इस पोस्ट में लिखी बातें यहां ज्यों की त्यों पेश की गई हैं।
कीवर्ड्स से सर्च करने पर विश्वास न्यूज को बिल्कुल यही दावा फेसबुक और ट्विटर पर भी वायरल मिला। इस दावे को शेयर करने वाली एक फेसबुक पोस्ट के आर्काइव्ड वर्जन को यहां क्लिक कर देखा जा सकता है।
पड़ताल
विश्वास न्यूज ने इस दावे को इंटरनेट पर सर्च कर अपनी पड़ताल शुरू की। ये दावा ट्विटर और फेसबुक पर काफी वायरल मिला। इसे यहां नीचे देखा जा सकता है।
विश्वास न्यूज को ऑनलाइन ऐसी कोई प्रामाणिक मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली, जो रिलायंस और अयोध्या को लेकर किए जा रहे वायरल दावे की पुष्टि करती हो।
इंटरनेट पर पड़ताल के दौरान हमें 28 दिसंबर 2020 को हिन्दुस्तान टाइम्स में प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली। इस रिपोर्ट में ‘राम जन्मभूमि तीरथ क्षेत्र न्यास’ के ट्रस्टी स्वामी गोविंद देव गिरि महाराज के हवाले से बताया गया है कि राम मंदिर निर्माण के लिए एक महीने की डोनेशन ड्राइव 15 जनवरी से शुरू की जाएगी। इस रिपोर्ट को यहां क्लिक कर देखा जा सकता है।
विश्वास न्यूज ने इस दावे का सच जानने के लिए ‘राम जन्मभूमि तीरथ क्षेत्र न्यास’ के ट्रस्टी कमिश्नर विमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र से संपर्क किया। उन्होंने इस वायरल दावे को पूरी तरह से गलत बताया।
Sanjeev Bansal नाम की प्रोफाइल से इस वायरल दावे को फेसबुक पर शेयर किया गया है। विश्वास न्यूज ने इस प्रोफाइल को स्कैन किया। यह प्रोफाइल दिसंबर 2018 में बनाई गई है और फेसबुक यूजर नजीबाबाद, उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं।
निष्कर्ष: रिलायंस ने राम मंदिर को सौर ऊर्जा पावर प्लांट डोनेट नहीं किया है। सोशल मीडिया पर गलत दावा वायरल हो रहा है।
- Claim Review : इस पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि रिलायंस ने राम मंदिर को सौर ऊर्जा प्लांट भेंट किया है।
- Claimed By : Sanjeev Bansal
- Fact Check : झूठ
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...