2016 में नोटबंदी के बाद जारी नई सीरीज के 500 और 2000 रुपये के नोटों में से 2000 रुपये के नोटों को आरबीआई ने चलन से वापस लिए जाने का फैसला लिया है। हालांकि, इस फैसले के बाद 1000 रुपये के नए नोटों को जारी किए जाने का दावा गलत और मनगढ़ंत है। रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने 1000 रुपये के नए नोटों को जारी किए जाने की संभावना को मनगढ़ंत और काल्पनिक बताया है और इस दावे के साथ वायरल हो रही तस्वीर फेक है, जिसे एडिटिंग की मदद से तैयार किया गया है।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। नोटबंदी के बाद जारी 2000 रुपये के नए नोटों को भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के वापस लिए जाने के फैसले के बाद सोशल मीडिया यूजर्स यह दावा कर रहे हैं कि सरकार जल्द ही 1000 रुपये के नई सीरीज के नोटों को जारी करने जा रही है। इस दावे के साथ 1000 रुपये के हरे रंग के नए नोट की तस्वीर को भी साझा किया जा रहा है।
विश्वास न्यूज ने अपनी जांच में इस दावे को गलत और मनगढ़ंत पाया। साथ ही इस दावे के साथ वायरल हो रही तस्वीर फेक है, जिसे एडिटिंग की मदद से तैयार किया गया है। आरबीआई ने भी इस दावे को विशुद्ध रूप से मनगढ़ंत बताते हुए कहा कि 1000 रुपये के नोटों को लाने की कोई योजना नहीं है।
सोशल मीडिया यूजर ‘Apan Kuruji Rj’ ने 1000 रुपये के नोटों के वापस आने का दावा करते हुए इसकी तस्वीर (आर्काइव लिंक) को भी साझा किया है।
कई अन्य यूजर्स ने भी इस तस्वीर को समान और मिलते-जुलते दावे के साथ शेयर किया है। ट्विटर पर भी यूजर्स जल्द जारी होने वाले 1000 रुपये के नए नोटों की तस्वीर को साझा करते रहे हैं।
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने 19 मई को 2,000 रुपये के नोटों को चलन से वापस लिए जाने की घोषणा की थी। इन नोटों को नोटबंदी के बाद जारी किया गया था।
आरबीआई की तरफ से जारी अधिसूचना के मुताबिक, ‘क्लीन नोट पॉलिसी’ के तहत 2000 रुपये के नोटों को सर्कुलेशन से वापस लेने का फैसला लिया गया है। हालांकि, ये नोट वैध बने रहेंगे।
आरबीआई के इस फैसले के बाद से ही सोशल मीडिया पर 1000 रुपये के नोटों के फिर से जारी किए जाने का दावा किया गया। नए नोटों को जारी किए जाने या फिर पुराने नोटों को वापस लिए जाने की जानकारी आधिकारिक रूप से आरबीआई सूचनाओं के माध्यम से देता है। आरबीआई की वेबसाइट या आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर हमें ऐसी कोई जानकारी नहीं मिली, जिसमें 1000 रुपये के नए नोटों को जारी किए जाने की जानकारी हो।
हालांकि, न्यूज सर्च में हमें ऐसी कई रिपोर्ट्स मिली, जिसमें इस दावे का खंडन किया गया है। एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने 1000 रुपये के नोटों को जारी किए जाने की बात को विशुद्ध रूप से अफवाह बताया है। 1,000 रुपये के नोटों को फिर से जारी किए जाने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, “यह कल्पना से ज्यादा कुछ नहीं है। अभी ऐसी कोई योजना नहीं है।”
कई अन्य रिपोर्ट्स में 1000 रुपये के नए नोटों को जारी किए जाने की संभावना के बारे में आरबीआई गवर्नर के जवाब का जिक्र है।
वायरल मैसेज को लेकर हमने बिजनस स्टैंडर्ड के डिप्टी न्यूज एडिटर नीलकमल सुंदरम से संपर्क किया। उन्होंने बताया कि नोटबंदी के बाद से यह अफवाह समय-समय पर वायरल होता रहा है। 2000 रुपये के नोटों को वापस लिए जाने के बाद जब 1000 रुपये के नए नोटों को वापस जारी किए जाने के बारे में आरबीआई गवर्नर से पूछा गया तो उन्होंने साफ मना कर दिया कि ऐसी कोई योजना नहीं है।
ऐसा पहली बार नहीं है, जब 1000 रुपये के नए नोटों को जारी किए जाने की अफवाह वायरल हुई हो। 8 नवंबर 2016 को नोटबंदी के फैसले के कारण 500 और 1000 रुपये के महात्मा गांधी सीरीज के नोटों को वापस ले लिया गया था और इसकी जगह पर 500 रुपये और 2000 रुपये के नई सीरीज के नोटों को जारी किया गया था, जिसमें से 2000 रुपये के नोटों को अब आरबीआई ने वापस लेने का फैसला किया है। भारत सरकार की केंद्रीय सूचना इकाई प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो (पीआईबी) ने भी इस अफवाह का खंडन करते हुए इसे मनगढ़ंत दावा बताया था।
आरबीआई की वेबसाइट पर नोटबंदी के बाद की पुरानी सीरीज के नोट्स और नई सीरीज के नोट्स को देखा जा सकता है। नोटबंदी के बाद आरबीआई ने 10, 20, 50, 100, 200, 500 और 2000 रुपये की नई सीरीज के नोटों को जारी किया था, जिसमें से 2000 रुपये के नोटों को वापस लिया जा चुका है।
आरबीआई की वेबसाइट पर हमें 1000 रुपये के नए नोटों के बारे में न तो कई जानकारी मिली और न ही कोई तस्वीर मिली, जिसे वायरल किया जा रहा है।
वायरल तस्वीर को गलत दावे के साथ शेयर करने वाले यूजर को फेसबुक पर करीब चार हजार लोग फॉलो करते हैं। आरबीआई और बैंक नोटों से संबंधित अन्य फैक्ट चेक रिपोर्ट्स को विश्वास न्यूज की वेबसाइट पर पढ़ा जा सकता है।
निष्कर्ष: 2016 में नोटबंदी के बाद जारी नई सीरीज के 500 और 2000 रुपये के नोटों में से 2000 रुपये के नोटों को आरबीआई ने चलन से वापस लिए जाने का फैसला लिया है। हालांकि, इस फैसले के बाद 1000 रुपये के नए नोटों को जारी किए जाने का दावा गलत और मनगढ़ंत है। रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने 1000 रुपये के नए नोटों को जारी किए जाने की संभावना को मनगढ़ंत और काल्पनिक बताया है और इस दावे के साथ वायरल हो रही तस्वीर फेक है, जिसे एडिटिंग की मदद से तैयार किया गया है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।