विश्वास न्यूज ने जांच में पाया में पाया कि राशिद खान को 10 करोड़ रुपये पुरस्कार दिए जाने और 55 लाख रुपए के जुर्माने का भुगतान करने को लेकर किया जा रहा दावा फर्जी है। रतन टाटा ने अपने वेरिफाइड एक्स अकाउंट से वायरल दावे का खंडन करता हुआ पोस्ट शेयर किया है।
विश्वास न्यूज (नई दिल्ली)। वर्ल्ड कप 2023 से जुड़े कई फर्जी और भ्रामक दावे सोशल मीडिया पर वायरल किए गए। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है। दावा किया जा रहा है कि 23 अक्टूबर को पाकिस्तान-अफगानिस्तान के मैच के बाद अफगानिस्तान के खिलाड़ी राशिद खान ने “भारत माता की जय” के नारे लगाए। जिसके बाद पाकिस्तान की शिकायत पर आईसीसी ने खान पर 55 लाख रुपए का जुर्माना लगा दिया। वायरल पोस्ट में दावा किया गया है कि खान पर लगे इस जुर्माने का भुगतान रतन टाटा करेंगे। इसके साथ ही टाटा ने उन्हें 10 करोड़ रुपये का पुरस्कार दिए जाने का एलान भी किया है।
विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल दावा फर्जी है। रतन टाटा ने स्वयं वायरल दावे का खंडन किया है। उन्होंने उनके नाम से वायरल हो रहे सभी दावों को गलत ठहराया है।
फेसबुक यूजर ‘Samsher Singh Shekhawat’ ने 30 अक्टूबर 2023 को वायरल लिंक को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, “आदरणीय श्री श्री रतन टाटा सर ……नहीं नहीं ,बात भारत रत्न की नहीं कर रहा ।पाकिस्तान-अफघानिस्तान मैच के बाद अफघान खिलाड़ी राशिद खान ने “भारत माता की जय बोला और “जय श्री राम “के नारे लगाये, तब पाकिस्तान ने, जिसको सभी कांग्रेसी और वामपंथी चमचे समर्थन करते हैं, आईसीसी को कंप्लेन की और आईसीसी ने राशिद पर ५५ लाख जुर्माना ठोंक दिया, तब श्री रतन टाटा जी ने कह दिया कि राशिद के दंड की रकम मैं दुंगा और राशिद को १० करोड़ पुरस्कार भी दिया ये है भारत वर्ष, ये है महानता, भारत माता की जय जय जय श्री राम और इसी भारत माता के सपूत के बारे में हमेशा रतन टाटा जैसे सच्चे भारतीय को गाली देतें हैं और पाकिस्तान, हमास, रोहिंग्या और आतंकवादियों का पूर्ण समर्थन करते हैं।”
पोस्ट के आर्काइव वर्जन को यहां देखें।
वायरल दावे की पड़ताल के लिए हमने संबंधित कीवर्ड से गूगल पर सर्च किया। हमें रतन टाटा के वेरिफाइड एक्स हैंडल से दावे का खंडन करती पोस्ट मिली। 30 अक्टूबर 2023 को किये गए ट्वीट में अंग्रेजी में लिखा गया है। जिसका हिंदी अनुवाद है, “मैंने आईसीसी या किसी भी क्रिकेट फैकल्टी को किसी भी खिलाड़ी पर जुर्माना या इनाम देने के संबंध में कोई सुझाव नहीं दिया है।मेरा क्रिकेट से दूर-दूर तक कोई नाता नहीं है। कृपया इस तरह के वॉट्सऐप फॉरवर्ड और वीडियो पर तब तक विश्वास न करें, जब तक कि वे मेरे आधिकारिक प्लेटफॉर्म से न आएं।”
सर्च के दौरान हमें दावे से जुड़ी एक रिपोर्ट दैनिक जागरण की वेबसाइट पर मिली। रिपोर्ट को 30 अक्टूबर 2023 को प्रकाशित किया गया है। रिपोर्ट के अनुसार, “देश के जाने-माने उद्योगपति रतन टाटा ने हाल ही में आईसीसी या किसी भी क्रिकेट अधिकारियों के साथ अपने संबंध को लेकर चुप्पी तोड़ी है। रतन टाटा ने उनके नाम से हो रहे सभी दावों को गलत ठहराया।”
हमने वायरल दावे को लेकर टाटा ट्रस्ट के पीआर बॉब जॉन से संपर्क किया। उन्होंने वायरल पोस्ट को गलत बताया है। उन्होंने बताया कि रतन टाटा ने स्वयं दावे का खंडन किया है।
रतन टाटा से जुड़े पहले भी कई दावे सोशल मीडिया पर वायरल किए जा चुके हैं, जिनकी जांच विश्वास न्यूज ने की है। आप उन फैक्ट चेक रिपोर्ट को यहां पढ़ सकते हैं।
अंत में हमने फर्जी दावे को शेयर करने वाले यूजर के अकाउंट को स्कैन किया। हमने पाया कि यूजर जयपुर का रहने वाला है। यूजर के फेसबुक पर 534 मित्र हैं।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज ने जांच में पाया में पाया कि राशिद खान को 10 करोड़ रुपये पुरस्कार दिए जाने और 55 लाख रुपए के जुर्माने का भुगतान करने को लेकर किया जा रहा दावा फर्जी है। रतन टाटा ने अपने वेरिफाइड एक्स अकाउंट से वायरल दावे का खंडन करता हुआ पोस्ट शेयर किया है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।