Fact Check: रंजन गोगोई के नाम से बने फेक डिलीट किए हुए ट्विटर अकाउंट के ट्वीट का स्क्रीनशॉट वायरल
पूर्व मुख्य न्यायाधीश एवं नामित राज्यसभा सदस्य रंजन गोगोई का कोई वेरिफाइड ट्विटर अकाउंट नहीं है। वायरल स्क्रीनशॉट रंजन गोगोई के नाम से बने फेक ट्विटर अकाउंट का है। इस अकाउंट को डिलीट किया जा चुका है।
- By: Sharad Prakash Asthana
- Published: May 25, 2022 at 02:57 PM
- Updated: May 25, 2022 at 04:18 PM
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर राज्यसभा सांसद रंजन गोगोई के नाम से बने ट्विटर अकाउंट के ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर किया जा रहा है। इस पर लिखा है कि जब तक दो बच्चों वालों से टैक्स लेकर 12 बच्चों वालों को राशन बांटना बंद नहीं करोगे, तब तक इस देश का भला नहीं हो सकता है। विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि रंजन गोगोई के नाम से बना यह ट्विटर अकाउंट फर्जी है। इसे डिलीट किया जा चुका है। रंजन गोगोई का कोई आधिकारिक ट्विटर अकाउंट नहीं है।
क्या है वायरल पोस्ट में
फेसबुक यूजर Harikrishan Chaurasiya (आर्काइव) ने 17 मई को इस स्क्रीनशॉट को शेयर किया। इस पर प्रोफाइल पिक में रंजन गोगोई की फोटो लगी हुई है। इसकी आईडी @RanjanGogoii दी हुई है। इसमें लिखा है,
जब तक 2 बच्चों वालों सें ‘टैक्स’ लेकर 12 बच्चों वालों को मुफ्त में ‘राशन’ बांटना बंद नहीं करोगे तब तक इस ‘देश’ का भला नहीं हो सकता।
पड़ताल
वायरल दावे की पड़ताल के लिए हमने सबसे पहले वायरल स्क्रीनशॉट को ध्यान से देखा। इस अकाउंट पर ब्लू टिक नहीं है मतलब यह वेरिफाइड नहीं है। इसके बाद ट्विटर आईडी @RanjanGogoii को सर्च किया। इसमें हमें डिलीटेड अकाउंट मिला।
इसको वेब आर्काइव में सर्च करने पर हमें इस अकाउंट से किए गए कुछ पुराने ट्वीट्स मिले। इसके अनुसार प्रोफाइल में लिखा है, Member of Parliament, Rajyasabha IIParody accountII Ex. Chief Justice of India. RTs aren’t endorsement। मतलब यह एक पैरोडी अकाउंट था।
हमने ट्विटर पर रंजन गोगोई का आधिकारिक ट्विटर अकाउंट सर्च किया, लेकिन उनका कोई वेरिफाइड हैंडल नहीं मिला। 15 अक्टूबर 2018 को news18 में छपी खबर के मुताबिक, दिल्ली की स्पेशल सेल ने अज्ञात शख्स के खिलाफ केस दर्ज कराया है। भारत के मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई के नाम से फर्जी अकाउंट बनाने के मामले में यह केस दर्ज किया गया है।
इस बारे में दैनिक जागरण की तरफ से सुप्रीम कोर्ट कवर करने वालीं विशेष संवाददाता माला दीक्षित का कहना है, रंजन गोगोई के नाम से बने फर्जी अकाउंट से पहले भी ट्वीट किए गए हैं।
रंजन गोगोई के फेक डिलीटेड ट्विटर अकाउंट के ट्वीट के स्क्रीनशॉट को वायरल करने वाले फेसबुक यूजर ‘हरीकृष्ण चौरसिया’ की प्रोफाइल को हमने स्कैन किया। इसके मुताबिक, लुधियाना में रहते हैं। वह एक विचारधारा से प्रेरित हैं।
पहले भी रंजन गोगोई के नाम से बने फर्जी ट्विटर अकाउंट के ट्वीट का स्क्रीनशॉट वायरल हो चुका है। विश्वास न्यूज की पड़ताल को यहां पढ़ा जा सकता है।
निष्कर्ष: पूर्व मुख्य न्यायाधीश एवं नामित राज्यसभा सदस्य रंजन गोगोई का कोई वेरिफाइड ट्विटर अकाउंट नहीं है। वायरल स्क्रीनशॉट रंजन गोगोई के नाम से बने फेक ट्विटर अकाउंट का है। इस अकाउंट को डिलीट किया जा चुका है।
- Claim Review : रंजन गोगोई ने किया ट्वीट, जब तक दो बच्चों वालों से टैक्स लेकर 12 बच्चों वालों को राशन बांटना बंद नहीं करोगे, तब तक इस देश का भला नहीं हो सकता है।
- Claimed By : FB User- Harikrishan Chaurasiya
- Fact Check : झूठ
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...