विश्वास न्यूज़ ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल की जा रही पोस्ट फ़र्ज़ी है। राजस्थान सरकार ने यह नोटिफिकेशन जारी नहीं किया है।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज़)। सोशल मीडिया पर एक स्क्रीनशॉट वायरल हो रही है, जिसके साथ दावा किया जा रहा है कि राजस्थान सरकार ने एक परिपत्र जारी किया है, जिसमें अंतिम संस्कार से 4 दिन पहले एसडीएम को सूचित करना अनिवार्य बताया गया है। विश्वास न्यूज़ ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल दावा फ़र्ज़ी है। राजस्थान सरकार ने यह नोटिफिकेशन जारी नहीं किया है।
क्या है वायरल पोस्ट में ?
फेसबुक यूजर ‘डॉ. कैप्टन आलोक रंजन’ ने इस पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा, ”राजस्थान सरकार ने एक सर्कुलर जारी कर कहा है कि अंतिम संस्कार के लिए 4 दिन पहले एसडीएम को सुचना देना अनिवार्य है। कोरोना के साथ साथ राजस्थान में पागलपन की लहर भी चल रही है…”.
पोस्ट के आर्काइव वर्जन को यहां देखें।
पड़ताल
अपनी पड़ताल को शुरू करते हुए सबसे पहले हमने यह जानने की कोशिश की कि क्या राजस्थान सरकार ने ऐसा कोई सर्कुलर जारी किया है। सर्च के लिए हमें किसी भी प्रामाणिक मीडिया वेबसाइट पर ऐसी कोई खबर नहीं मिली।
पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए हमने वायरल पोस्ट को ठीक से देखा। वायरल स्क्रीनशॉट में दैनिक भास्कर लिखा देखा जा सकता है। हमने कीवर्ड्स सर्च का सहारा लेकर दैनिक भास्कर की वेबसाइट पर ढूंढा। हमें यह खबर 14 अप्रैल को पब्लिश्ड मिली, मगर इस खबर में अंतिम संस्कार के लिए 4 दिन पहले परमिशन लेने वाली लाइन नहीं लिखी थी।
हमने राजस्थान सरकार द्वारा 14 अप्रैल को इश्यू किये गए नोटिफिकेशन को देखा। कोरोना वायरस को लेकर जारी इन गाइडलाइन्स में कहीं भी यह नहीं लिखा था कि अंतिम संस्कार के लिए 4 दिन पहले परमिशन लेनी होगी।
जांच के अगले चरण में हमने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा से सीधे संपर्क किया। उन्होंने इसे फर्जी बताया। उन्होंने हमें बताया कि इस विषय में उन्होंने 4 दिन पहले एक ट्वीट भी किया था। इस ट्वीट को यहाँ देखा जा सकता है।
पोस्ट को फ़र्ज़ी दावे के साथ शेयर करने वाले फेसबुक यूजर ‘डॉ. कैप्टन आलोक रंजन’ की सोशल स्कैनिंग में से पता चला कि यूजर पटना का रहने वाला है। वहीं, यूजर को 231 लोग फॉलो करते हैं।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज़ ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल की जा रही पोस्ट फ़र्ज़ी है। राजस्थान सरकार ने यह नोटिफिकेशन जारी नहीं किया है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।