नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों के एलान के बाद से सोशल मीडिया पर फर्जी खबरें तेजी से वायरल होनी शुरू हो गई हैं। इसी कड़ी में एक बार फिर से कांग्रेस नेता राहुल गांधी के हवाले से कथित तौर पर एक बयान वायरल किया जा रहा है। वायरल किये जा रहे ग्राफिक्स के मुताबिक, राहुल गांधी ने पाकिस्तान पर बयान देते हुए कहा है, अगर उनकी सरकार बनती है, तो वह पाकिस्तान की मदद करते हुए 5 हजार करोड़ का कर्ज देंगे।
विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल किया जा रहा बयान और ग्राफिक्स दोनों ही फर्जी हैं। ना ही राहुल गांधी ने ऐसा कोई बयान दिया है और ना ही एबीपी न्यूज ने यह खबर चलाई है। यह फर्जी पोस्ट सोशल मीडिया पर 2019 में हुए लोकसभा चुनाव से पहले भी वायरल हो चुकी है।
फेसबुक यूजर ने वायरल पोस्ट को 21 मार्च 2024 को शेयर किया, इस ग्राफिक्स पर एबीपी न्यूज का लोगो है। वहीं, ग्राफिक्स प्लेट पर राहुल गांधी के हवाले से लिखा है, ”पाकिस्तान की मदद करना जरूरी है और हम यह जरूर करेंगे – राहुल गांधी। इस मैसेज के नीचे दूसरा मैसेज है – जिसमें लिखा है, ”हमारी सरकार बनते ही पाकिस्तान को 5 हजार करोड़ कर्ज देंगे बिना ब्याज 50 साल के लिए – राहुल गांधी।”
पोस्ट के आर्काइव वर्जन को यहां देखें।
अपनी पड़ताल को शुरू करते हुए सबसे पहले हमने कीवर्ड के साथ न्यूज सर्च किया, और यह जानने की कोशिश की कि क्या राहुल गांधी ने पाकिस्तान को लेकर ऐसा कोई बयान दिया है। न्यूज सर्च में हमें ऐसी कोई खबर नहीं मिली। हालांकि, अगर राहुल गांधी ने वायरल पोस्ट जैसा कोई बयान दिया होता, तो वह सुर्खियों में मौजूद होता।
पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए हमने राहुल गांधी और कांग्रेस के एक्स और फेसबुक पेज को स्कैन किया, लेकिन हमें वहां भी इस बयान से जुड़ी कोई जानकारी नहीं हासिल हुई।
वायरल किये जा रहे ग्राफिक्स में एबीपी न्यूज़ के पुराने लोगो का इस्तेमाल किया गया है। इसी बुनियाद पर हमने एडवांस सर्च करते हुए एक्स पर एबीपी न्यूज़ के वेरिफाइड हैंडल पर इस ग्राफिक को ढूंढ़ने की कोशिश की। सर्च में हमें 12 नवंबर 2018 को अपलोड हुई पोस्ट मिली। जिसमें वायरल पोस्ट और उससे मिलते-जुलते चार अलग-अलग ग्राफिक को शेयर करते हुए सभी को फर्जी बताया गया है। पूरी पोस्ट नीचे देखी जा सकती है।
इससे पहले जब हमने इस वायरल दावे की पड़ताल की थी, तो उस वक्त उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सोशल मीडिया विभाग के स्टेट को-ऑर्डिनेटर रनीश जैन संग शेयर किया। उन्होंने कहा था कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी की छवि को धूमिल करने के लिए वर्षों से फेक न्यूज मशीनरी काम कर रही हैं। कांग्रेस पार्टी और गांधी परिवार का इतिहास और वर्तमान से जुड़ी सारी चीजें आधिकारिक स्रोतों में उपलब्ध हैं।
फर्जी पोस्ट को शेयर करने वाले फेसबुक यूजर की सोशल स्कैनिंग में हमने पाया कि यूजर ने खुद से जुड़ी कोई जानकारी शेयर नहीं की है। वहीं, इस प्रोफाइल से ज्यादातर सियासत से जुड़ी पोस्ट शेयर की जाती हैं।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।